1/5किंग और कटरीना की फिल्म

शाहरुख खान और कटरीना कैफ की एक फिल्म आने वाली है। अरे भैया, साल के अंत में… ‘जीरो’ नाम है फिल्म का। शाहरुख बौने बने हैं, उनका लुक तो आ गया। लेकिन कटरीना के लुक को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। पर अब पर्दा उठ चुका है। उन्होंने अपना लुक शेयर किया है।
2/5‘जीरो’ के सेट से
इस फोटो का कैप्शन कटरीना ने लिखा, ‘आज 4 जीरो’, कटरीना ने इस फोटो में आनंद एल राय को भी टैग किया है।
3/5वायरल हो रही हैं कुछ और तस्वीरें

एक फोटो तो कटरीना ने इंस्टा पर शेयर की है, उसके अलावा कुछ और तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। मसलन ये जो हमने आपको ऊपर दिखाई। ‘जीरो’ की लोकेशन की ही है ये फोटो।
4/5कांजीवरम साड़ी में दिख रही हैं कटरीना

जो तस्वीरें कटरीना की वायरल हो रही हैं उसमें कटरीना ने कांजीवरम साड़ी पहन रखी है। जानकारी के लिए बता दें कि ‘जीरो’ इस साल 21 दिसंबर के दिन आ रही है। शाहरुख और कैट के अलावा फिल्म में अनुष्का भी हैं।
5/5आमिर के साथ ‘ठग्स’

‘धूम-3’ के बाद कटरीना और आमिर खान की जोड़ी ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में भी दिखने वाली है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और फातिम सना शेख भी काम कर रही हैं। इसके भी कुछ वीडियो और फोटोज अक्सर वायरल होते रहते हैं। लेकिन ‘जीरो’ में कैट का दुल्हन वाला लुक देखकर जिज्ञासा तो बढ़ रही है।