1/25सोनम की जिंदगी में आनंद ही आनंद

बॉलीवुड की ‘फैशन क्वीन’ सोनम कपूर ने मंगलवार को दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी कर ली। शाम को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया था, जिसमें समूचा बॉलीवुड उमड़ा। खान से लेकर कपूर और अंबानी से लेकर आहूजा तक सभी ने इस पार्टी में जमकर मस्ती की। नई जोड़ी को बधाई देना था, इसलिए कई दिग्गज जोड़ियां यहां पहुंची थीं। लेकिन इन सब में एक जोड़ी सबसे खास थी, जिसको लेकर नए कयास लगने शुरू हो गए हैं।
2/25वो जोड़ी, जो खास थी…

जी हां, सोनम के रिसेप्शन में एक ऐसी जोड़ी भी पहुंची जो आम तौर पर लाइमलाइट से दूर ही रहती है। ये जोड़ी है वरुण धवन और नताशा दलाल की। दोनों बचपन के दोस्त हैं। आम तौर पर अपने रिश्तों को लेकर चुप ही रहते हैं। लेकिन लगता है कि वरुण भी सोनम की राह पर हैं। सोनम ने भी आनंद को लेकर सार्वजनिक रूप से अपने प्यार का इजहार नहीं किया, लेकिन हर खास मौकों पर आनंद के साथ ही दिखीं। सोनम के रिसेप्शन में वरुण खास तौर पर नताशा को लेकर आए। बताया जाता है कि पूरी पार्टी में वो नताशा का विशेष खयाल रख रहे थे।
3/25डेविड और करुणा के साथ ही रहीं नताशा

वैसे, वरुण भले ‘दोस्ती’ वाले टैग के साथ घूमें। लेकिन इतना तो तय है कि एक खास मौके पर खास दोस्त को लाना। उसका विशेष खयाल रखना। डेविड धवन और करुणा धवन का नताशा को अपने साथ रखना। यह सब इतना तो जरूर बताता है कि मामला दोस्ती से आगे का है। यानी आने वाले समय में अनुष्का-विराट, सोनम-आनंद की तरह यदि वरुण और नताशा की भी शादी की खबरें अचानक आ जाए, तो चौकिएगा मत। बहरहाल, आइए एक नजर डालते हैं रिसेप्शन पार्टी में पहुंची दिलकश जोड़ियों पर-
4/25शाहरुख खान और गौरी खान

5/25अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना

6/25मुकेश अंबानी और नीता अंबानी

7/25सैफ अली खान और करीना कपूर

8/25अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन

9/25शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

10/25माधुरी दीक्षित नेने और श्रीराम नेने

11/25विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर

12/25जूही चावला और जय मेहता

13/25शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

14/25दिव्या खोसला कुमार और भूषण कुमार

15/25ऋषि कपूर और नीतू सिंह

16/25चंकी पांडे और भावना पांडे

17/25जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ

18/25रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

19/25आयुष शर्मा और अर्पिता खान

20/25आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप

21/25निखिल द्विवेदी और गौरी पंडित

22/25मोहित मारवाह और अंतरा

23/25आकाश अंबानी और श्लोका

24/25आदित्य बिना पहुंची थीं रानी मुखर्जी

25/25जाह्नवी-खुशी संग इस अंदाज में नजर आए बोनी
