1/10देसी गर्ल का बोल्ड अंदाज

साउथ इंडियन फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की दूसरी हिंदी फिल्म ‘अय्यारी’ 16 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट कास्ट की गई हैं। फिल्म की रिलीज से ठीक पहले रकुल ने ‘मैक्सिम’ मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। पर्दे पर हमेशा डिसेंट अवतार में दिखने वाली रकुल का यह फोटोशूट बेहद बोल्ड है।
2/10अजय देवगन के अपोजिट मिली फिल्म

रकुल ने हिंदी सिनेमा में ‘यारियां’ फिल्म से डेब्यू किया था। जबकि वो ‘अय्यारी’ के बाद अजय देवगन के अपोजिट एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। यह फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ फेम लव रंजन बना रहे हैं।
3/10मैगजीन ने कवर पेज पर दी जगह

रकुल प्रीत को प्रतिष्ठित फैशन मैगजीन ‘मैक्सिम’ ने कवर पेज पर भी जगह दी है। मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रकुल ने अपनी पसंद-नापसंद के साथ ही यह भी शेयर किया है कि वो जीवनसाथी के रूप में कैसे लड़के को पसंद करेंगी।
4/10रकुल को पसंद है लंबे लड़के

रकुल खुद 5’9” लंबी हैं। लिहाजा लंबाई के मामले में वो बिल्कुल सख्त हैं। उनका साफ कहना है कि उनका जीवनसाथी कम से कम 6 फीट का तो होना ही चाहिए। वैसे, ये लंबे लड़कों के लिए खुशखबरी है।
5/10ऐसे लड़के को कभी नहीं करेंगी डेट

रकुल ने बताया कि उन्होंने वैसे लड़के बिल्कुल पसंद नहीं हैं, जो खुद को तीस मार खां समझते हैं। यानी यदि आपमें अहं की भावना है, घमंड है तो आपका रास्ता रकुल के दिल तक नहीं जा सकता है।
6/10दिल्ली में जन्म, आर्मी स्कूल से पढ़ाई

रकुल ने साउथ इंडियन फिल्मों में खूब नाम कमाया है। जबकि वो खुद दिल्ली की रहने वाली हैं। पंजाबी परिवार में पली-बढ़ी रकुल की पढ़ाई दिल्ली के धौलाकुआं स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से गणित में डिग्री ली है।
7/10नेशनल लेवल की गोल्फर भी

मजेदार बात ये है कि रकुल कॉलेज के दिनों में नेशनल लेवल गोल्फर रह चुकी हैं। उन्होंने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की। तब वो कॉलेज में ही पढ़ती थीं। इसी क्रम में 2009 में उन्हें कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’ से डेब्यू करने का मौका मिला।
8/10पॉकेट मनी के लिए की थी पहली फिल्म

रकुल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने पहली फिल्म एक्स्ट्रा पॉकेट मनी कमाने के लिए साइन की थी। तब मुझे अंदाजा नहीं था कि दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री इतनी बड़ी है।’
9/10मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी लिया था हिस्सा

डेब्यू फिल्म के बाद रकुल ने ना सिर्फ अपनी पढ़ाई पूरी की, बल्कि 2011 में ‘फेमिना मिस इंडिया’ में भी हिस्सा लिया। यहां उन्हें पीपुल्स चॉइस मिस इंडियाटाइम्स, मिस फ्रेश फेस, मिस टैलेंटेड, मिस ब्यूटीफुल स्माइल और मिस ब्यूटीफुल आइज का टाइटल मिला।
10/1022 फिल्मों में काम, जिम की मालकिन भी

अपने फिल्मी करियर में रकुल ने अभी तक ‘अय्यारी’ समेत 22 फिल्मों में काम किया है। इनमें कन्नड़ और हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्में भी शामिल हैं। रकुल को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। जबकि वो फिल्मों से इतर हैदराबाद में तीन जिम की भी मालकिन हैं। इनके जिम का नाम ‘फंक्शनल 45’ है।