1/7रणबीर ने शुरू किया सफरनामा

रणबीर कपूर इस साल संजय दत्त की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। फिल्म का नाम ‘दत्त-द बायोपिक’ है। फिल्म की प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है। पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। फिलहाल आरके यानी अपने रणबीर कपूर मस्ती कर रहे हैं।
2/7लंदन में घूम रहे हैं
ये फोटो लंदन की है। अपने फैंस के साथ सेल्फी खींचवा रहे हैं रणबीर।
3/7शेड्यूल किया खत्म
ये फोटो बुल्गारिया का है। यहां रणबीर बीते दिनों ‘ब्रह्मराक्षस’ की शूटिंग कर रहे थे। अब उन्होंने ये शेड्यूल खत्म कर दिया है। वैसे रणबीर सोशल मीडिया पर एक्टिव तो हैं नहीं, इसलिए उनके फैंस की तस्वीरों से ही पता चलता है कि वो कहां है।
4/7फैंस वाला वीडियो भी आया था सामने
5/7लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर
6/7एक फोटो ये भी
इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं। आलिया शेड्यूल खत्म करके मुंबई आई।
7/7अयान मुखर्जी हैं डायरेक्टर
‘ब्रह्मराक्षस’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं। उन्होंने इससे पहले वो ‘ये जवानी है दीवानी’ बनाई है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ‘दत्त: द बायोपिक’ 29 जून के दिन रिलीज हो रही है। जबकि ‘ब्रह्मराक्षस’ अगले साल रिलीज होगी।