1/5औसत से बेहतर कमा रही हैं सभी फिल्में

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ जहां 14 दिनों में 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी है, वहीं 15वें दिन भी फिल्म की कमाई अच्छी रही है। इसके मुकाबले 15 अगस्त को ही रिलीज हुई ‘सत्यमेव जयते’ 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। जबकि बीते शुक्रवार को रिलीज ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ भी अपनी पिछली फिल्म के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
2/5पुरानी ‘हैप्पी’ से ज्यादा तेज है नई ‘हैप्पी’

सोनाक्षी सिन्हा और जिमी शेरगिल स्टारर ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ ने मंगलवार को 1.71 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस लिहाज से यह कमाई औसत से बेहतर ही मानी जाएगी। पांच दिनों में इस फिल्म ने 15.54 करोड़ रुपये कमा लिए है। साल 2016 में रिलीज ‘हैप्पी भाग जाएगी’ ने पहले हफ्ते में 17.65 करोड़ रुपये कमाए थे। जाहिर तौर पर यह फिल्म उससे आगे निकल जाएगी।
3/5‘हैप्पी’ के लिए आगे बढ़ सकती हैं मुश्किलें

इस फिल्म का डायरेक्शन मुद्दसर अजीज ने किया है। पहली फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ ने 28.82 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यानी यह नई रिलीज लाइफटाइम कमाई के मामले में भी उससे बेहतर ही साबित होगी। इस शुक्रवार को राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’ और ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ रिलीज हो रही है। दोनों ही कॉमेडी फिल्म हैं। ऐसे में आगे ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ को टिकट खिड़की पर कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
4/5‘गोल्ड’ ने कमाए 101 करोड़ रुपये

दूसरी ओर, अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ को अभी भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है। फिल्म ने मंगलवार को 1.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 101.70 करोड़ रुपये हो गई है। उम्मीद यही है कि यह फिल्म लाइफटाइम 110 करोड़ रुपये के करीब बिजनेस कर लेगी।
5/590 करोड़ के करीब पहुंची ‘सत्यमेव जयते’

‘गोल्ड’ के साथ ही 15 अगस्त को रिलीज हुई ‘सत्यमेव जयते’ ने भी मंगलवार को 1.46 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म की कुल कमाई 15 दिनों में 86.94 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म 90 करोड़ के करीब है। हालांकि, फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की राह थोड़ी मुश्किल जरूर लग रही है।