Filmipop

Benefits Of Coffee Mask For Skin: इस कॉफी मास्क से पाएं क्लियर और ग्लोइंग स्किन

Produced by Somanagouda Biradar | Hindi Filmipop | Updated: 16 Feb 2023, 5:50 pm
Benefits Of Coffee Mask For Skin: इस कॉफी मास्क से पाएं क्लियर और ग्लोइंग स्किन
Benefits Of Coffee Mask For Skin: इस कॉफी मास्क से पाएं क्लियर और ग्लोइंग स्किन
आपको कई ऐसे कॉपी लवर्स मिलेंगे जिनके लिए रोजाना एक कप कॉफी पीना उनके रुटीन का हिस्सा होता है। इससे उनका मूड एकदम फ्रेश रहता है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि कॉफी न सिर्फ आपके मूड को ठीक करती है बल्कि यह आपकी स्किन हेल्थ के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होती है। कॉफी आपकी स्किन को एक्सफोलिएट कर सकती है। इससे त्वचा को पूरा पोषण मिल सकता है और बढ़ती उम्र के साथ होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स को भी कम किया जा सकता है। इसके अलावा भी कॉफी के और भी कई लाभ होते हैं।
कॉफी एंटीऑक्सीडेंट्स और कैफीक का एक पावर हाउस है। यह स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स को दूर कर सकती है। यदि अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर कॉफी का इस्तेमाल किया जाए तो स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बन सकती है। कॉफी का फेस पैक लगाने से चेहरे की सूजन को भी कम किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से अपनी स्किन टाइप के अनुसार कॉफी पैक को चेहरे पर लगाया जा सकता है।
कॉफी मास्क से ब्लैकहेड्स रिमूव करें

कॉफी से बना मास्क ब्लैकहेड्स को कम कर सकता है। साथ ही एक्ने के बाद होने वाले स्कार्स को भी इससे कम किया जा सकता है। इस कॉफी मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच कॉफी में 1 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे चेहरे पर लगाकर कम से कम 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें। ध्यान रहे मुंहासों, नोड्यूल्स और सिस्ट पर इस मास्क को न लगाएं।

पिगमेंटेशन के लिए कॉफी मास्क

कॉफी मास्क से हाइपरपिगमेंटेशन, ब्लैमिशेज और डार्क स्पॉट्स को भी कम किया जा सकता है। क्लीन और क्लियर स्किन के लिए आप 1 चम्मच कॉफी पाउडर में 1 चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर अच्छी तरह से उसे मिक्स कर लें। फिर 15 मिनट के लिए इसे अपने चेहरे पर ऐसे ही छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें और मॉइश्चराइजर के साथ सनस्क्रीन भी लगाएं।

ड्राई स्किन वाले ऐसे यूज़ करें कॉफी मास्क

अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो कॉफी मास्क का यूज कर आप अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रख सकती हैं। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और स्मूद हो सकती है। साथ ही आपके चेहरे पर एक्स्ट्रा ग्लो नजर आएगा। इस फेस मास्क को बनाने के लिए आप ग्राउंड कॉफी में सबसे पहले कोल्ड प्रेस्ड नारियल का तेल या फिर बादाम का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर इसे चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद अपने चेहरे को स्क्रब करें और इस मास्क को रिमूव करें। अब गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें। ध्यान रहे ड्राई स्किन वाले डायरेक्ट चेहरे पर कॉफी ना लगाएं इसमें कोई ना कोई मॉइश्चराइजिंग इनग्रेडिएंट्स जरूर मिक्स कर ले