Filmipop

लकड़ी पर लगे दागों को ऐसे करें साफ, नहीं पड़ेगी क्‍लीनर की भी जरूरत

Produced by Somanagouda Biradar | Hindi Filmipop | Updated: 10 Mar 2023, 6:06 pm
लकड़ी पर लगे दागों को ऐसे करें साफ, नहीं पड़ेगी क्‍लीनर की भी जरूरत
लकड़ी पर लगे दागों को ऐसे करें साफ, नहीं पड़ेगी क्‍लीनर की भी जरूरत
घर में रखा लकड़ी का फर्नीचर हो या कोई और सामान, बहुत सुंदर लगता है। ये जितने अच्‍छे लगते हैं, इनकी देखभाल भी उतनी अच्‍छे से करनी पड़ती है। कभी-कभी ना चाहते हुए भी इन पर water stain पड़ ही जाते हैं। अगर आपके घर में भी लकड़ी का एंटीक और महंगा सामान है, तो आपको भी इस समस्‍या से दो चार होना पड़ता होगा। वैसे भी कहते हैं कि लकड़ी के फर्नीचर को हमेशा पानी से बचाकर रखना चाहिए, क्‍योंकि ये लकड़ी को खराब कर देता है। ऐसे में पानी के इन दागों को कितना भी साफ क्‍यों न कर लिया जाए, ये आसानी से नहीं जाते। बल्कि सफेद रंग के दाग में बदल जाते हैं, जिन्‍हें वॉटर रिंग कहते हैं। ऐसे में लकड़ी की कोई भी चीज पुरानी और खराब दिखने लगती है। अगर आप इस समस्‍या का समाधान तलाश रही हैं, तो यहां बताए गए टिप्‍स आपके बहुत काम आएंगे। इन्‍हें अपनाने से लकड़ी का सामान पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।

मेयोनीज लगाएं
लकड़ी की टेबल या अन्‍य किसी लकड़ी की चीज पर पानी के दाग जम जाते हैं। उन्हें परमानेंट हटाना मुश्किल होता है। ऐसे में इन्‍हें हटाने के लिए मेयोनीज का इस्‍तेमाल करें। एक पेपर टिशू में थोड़ा सा मेयोनीज लें। रात भर इस पेपर टॉवेल को दागों के ऊपर रखा छोड़ दे। सुबह मेयोनीज को एक साफ कपड़े से पोंछ लें। पानी के दाग हटाने का यह सबसे अच्‍छा तरीका है।

वुड स्‍टेन रिमूवर बनाएं
वुड स्टेन रिमूवर की मदद से भी लकड़ी पर लगे दागों को हटाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में सिरका और जैतून का तेल मिलाएं। बता दें कि सिरका जहां दागों को हटाता है, वहीं जैतून का तेल एक बेहतरीन घरेलू फर्नीचर पॉलिश है। एक कपड़े में इस मिश्रण को लें और दागों पर लगाएं। तब तक पोछते रहें, जब तक की दाग निकल ना जाए।

आयरन का उपयोग करें

लकड़ी से पानी के दाग हटाने के लिए आयरन का प्रयोग करना भी अच्‍छा उपाय है। इसके लिए दाग के ऊपर एक साफ कपड़ा बिछा लें। अब आयरन को मिनिमम टेंपरेचर पर सेट करें। आयरन गर्म हो जाए, तो इसे कपड़े पर रखें। कुछ सेकंड बाद आप देखेंगे कि दाग चला जाएगा।

हेयर ड्रायर का यूज करें

अगर लकड़ी पर पानी के दाग ताजा हैं, तो ये तरीका बहुत अच्‍छा वर्क करेगा। आपको जैसे ही लकड़ी पर पानी के धब्‍बे दिखाई दें, तुरंत हेयर ड्रायर से इन्‍हें सुखा दें। तब तक ड्रायर चलाएं, जब तक की दाग हट ना जाए। अगर दाग की वजह से पॉलिश खराब हो गई है, तो आप जैतून के तेल की मदद से इसे फिर से नया जैसा बना सकते हैं।

टूथपेस्ट की मदद लें

वुड स्‍टेन को हटाने के लिए टूथपेस्‍ट बहुत अच्‍छा और सरल नुस्‍खा है। इसके लिए आपको एक कपड़े या पेपर टॉवेल की जरूरत पड़ेगी। एक साफ कपड़े पर अच्‍छी मात्रा में टूथपेस्ट लगाएं। अब दाग वाली जगह पर रखकर इसे तब तक रगड़ें जब तक की दाग हट ना जाए। अब टूथपेस्ट को पेपर टॉवेल या कपड़े से पोंछकर साफ कर दें।

वैसलीन लगाएं

लकड़ी से पानी के दाग हटाने के लिए वैसलीन का इस्‍तेमाल करें। जिस जगह पर दाग दिख रहा है, वहां रातभर वैसलीन लगी छोड़ दें। इसे लगाने से पहले सतह को साफ कर लें। वरना वैसलीन ठीक से सेट नहीं होगी और दाग भी नहीं हट पाएगा। अब सुबह लकड़ी को साफ कर दें। लकड़ी से दाग गायब हो जाएगा और ये शाइन भी करने लगेगी।
इन सभी उपायों को करने से पहले वॉटर रिंग का रंग देख लें। अगर ये सफेद है, तो इसका मतलब है कि लकड़ी की फिनिश में नमी फंसी है। ये उपाय इन्‍हें हटाने में कारगर हैं। लेकिन अगर वॉटर रिंग्‍स गहरे रंग के हैं, तो पानी लकड़ी तक पहुंच चुका है और आपको इस जगह को भरने की जरूरत है।