Filmipop

स्किन पॉलिशिंग के लिए अपनाएं ये घरेलू स्क्रब, त्वचा में आएगा गजब का निखार

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 3 Dec 2022, 5:44 pm
 स्किन पॉलिशिंग के लिए अपनाएं ये घरेलू स्क्रब, त्वचा में आएगा गजब का निखार
स्किन पॉलिशिंग के लिए अपनाएं ये घरेलू स्क्रब, त्वचा में आएगा गजब का निखार
पर्सनालिटी को शॉर्प और अट्रैक्टिव बनाने के लिए हमें केवल अपने लुक्‍स ही नहीं बल्कि स्किन पर भी ध्‍यान देने की जरूरत होती है। कई बार हम अच्‍छा दिखने के लिए हाथ और पैरों की देखभाल तो कर लेते हैं, लेकिन शरीर के अन्‍य हिस्‍सों पर ध्यान नहीं दे पाते। अगर आप एक दमकती त्वचा चाहती हैं, तो skin polishing एक अच्‍छा विकल्‍प है।
यह एक ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिससे स्किन में गजब का निखार आता है। Skin Polishing स्वस्थ, चमकदार और चिकनी त्वचा का राज भी है। देखा जाए, तो एक तरह से यह स्किन एक्‍सफोलिशन की एक सामान्‍य प्रक्रिया है , जिसमें स्‍क्रब की मदद से बॉडी की डेड स्किन को हटाया जाता है।
बॉडी पॉलिशिंग के कई फायदे हैं। इसकी मदद से त्‍वचा पर दिखाई देने वाले उम्र के निशान कभी मिट जाते हैं। skin polishing से ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ावा मिलता है , जो कोलेजन उत्पादन को प्रोत्साहित कर त्‍वचा को स्वस्थ व मजबूत बनाता है। त्‍वचा की रंगत में निखार लाने के लिए Skin Polishing बेस्‍ट है। हालांकि, पार्लर में जाकर skin polishing कराना बहुत महंगा पड़ता है, इसलिए आप घर में स्‍क्रब बनाकर स्किन पॉलिशिंग कर सकते हैं। तो आइए यहां बताते हैं बॉडी पॉलिशिंग के लिए घरेलू स्‍क्रब के बारे में।

चीनी और शहद से बना बॉडी पॉलिशिंग स्‍क्रब-

चीनी और शहद का स्‍क्रब त्‍वचा में निखार लाता है। खास बात है कि यह सभी स्किन टाइप के लिए अच्‍छा है। इसे बनाने के लिए 2 बड़े चम्‍मच चीनी में 2 बड़े चम्‍मच कच्‍चा शहद मिलाएं। इससे एक गाढ़ा और चिपचिपा पेस्‍ट तैयार हो जाएगा। इस पेस्‍ट को त्‍वचा पर लगाकर धीरे-धीरे रगड़ें और फिर धो लें। सप्‍ताह में एक बार ऐसा करने से भी आपको दमकती हुई त्‍वचा मिलेगी।

बेकिंग सोडा स्किन पॉलीशिंग स्‍क्रब-


बेकिंग सोडा भी Body Polishing का बेहतरीन घरेलू उपचार है। इसके लिए आपको ज्‍यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस अपने फेस वॉश और बॉडी वॉश को मिलाएं। फिर इसमें समान मात्रा में बेकिंग सोडा मिला लें। जैसे ही एक गाढा और दानेदार पेस्‍ट तैयार हो जाए, इससे अपने फेस और बॉडी को एक्सफोलिएट करें।

चावल के आटे से स्किन को करें पॉलिश-

Body Polishing के इस होममेड स्‍क्रब के बारे में शायद ही आपने कभी पहले सुना हो। लेकिन यकीन मानिए, त्‍वचा को चमकाने के लिए यह एक बहुत अच्‍छा तरीका है। दरअसल, चावल के आटे में सूक्ष्‍म दाने स्किन डेड सेल्‍स को हटाने का काम करते हैं। इसे बनाने के लिए 1 चम्‍मच चावल का आटा, 1 छोटी चम्‍मच बेसन और 1 चम्‍मच शहद मिलाएं। सभी सामग्री को एक साथ मिला लें और करीब 5 मिनट के लिए त्‍वचा को इससे एक्‍सफोलिएट करें।


समुद्री नमक और जैतून के तेल का स्किन पॉलिशिंग स्‍क्रब-

समुद्री नमक एक बहुत ही अच्‍छा एक्‍सफोलिएट है। जैतून के तेल के साथ मिलकर यह त्‍वचा में एक्‍स्‍ट्रा शाइन जोड़ता है। इसके स्‍क्रब को बनाने के लिए 2 बड़े चम्‍मच जैतून का तेल, 1 बड़ा चम्‍मच ताजा नींबू का रस और 8-10 बूंद लैवेंडर ऑयल में 4 चम्‍मच समुद्री नमक मिलाकर एक अच्‍छा स्‍क्रब तैयार कर स्किन पर अप्‍लाई करें। अब गोलाकार गति में उंगलियों को घुमाते हुए त्‍वचा को एक्सफोलिएट करें।

संतरे के छिलके से करें स्किन पॉलिशिंग-

त्‍वचा की चमक को बढ़ाने के लिए संतरा एक वरदान है। यह आपकी त्‍वचा की गंदगी को बाहर निकालकर इसे स्‍वस्‍थ और चमकदार बनाता है। घरेलू स्किन पॉलिशिंग स्‍क्रब बनाने के लिए 1 चम्‍मच कच्‍चे दूध में 1 चम्‍मच संतरे के छिलके का पाउडर मिलाएं। अब इसे अपनी त्‍वचा पर फैलाएं और एक्‍सफोलिएट करने के लिए सकुर्लर मोशन में मसाज करें। इससे कुछ ही समय में आपकी त्‍वचा स्‍वस्‍थ और चमकदार हो जाएगी।