Filmipop

How to Make a Room Look Bigger: छोटे कमरे को दिखाना है बड़ा तो अपनाएं 6 टिप्‍स, फटी रह जाएंगी मेहमानों आंखें

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 30 Nov 2022, 12:30 pm
How to Make a Room Look Bigger: छोटे कमरे को दिखाना है बड़ा तो अपनाएं 6 टिप्‍स, फटी रह जाएंगी मेहमानों आंखें
How to Make a Room Look Bigger: छोटे कमरे को दिखाना है बड़ा तो अपनाएं 6 टिप्‍स, फटी रह जाएंगी मेहमानों आंखें
बड़े और खूबसूरत घर सभी को अच्‍छे लगते हें। इनमें बड़े- बड़े कमरों से और बड़े स्‍पेस से घर को रिच लुक मिलता है। लेकिन अगर आपके घर , फ्लैट या अपार्टमेंट के small room हैं और यहां रहना आपकी मजबूरी है, तो यह समझना मुश्किल है कि किस चीज को हटा दिया जाए और किस सामान को रखा जाए। अगर कमरे में बदलाव लाने के लिए कुछ बदलाव भी करना चाहें, तो वह आमतौर पर मुमकिन नहीं हो पाता। क्‍योंकि इतना स्‍पेस नहीं है।
दूसरी ओर अगर रख भी लिया जाए, तो कमरा भरा-भरा सा दिखने लगता है, जिससे घुटन सी होने लगती है। लेकिन इसका मतलब ये बिल्‍कुल नहीं कि आपको हमेशा ही इस small room में रहना होगा। आप थोड़ा दिमाग लगाकर कई तरकीबों से अपने कमरे को बड़ा लुक दे सकते हैं।
जी हां, इंटीरियर डिजाइनिंग में ऐसी कई टिप्‍स हैं, जिनसे आपकी आंखों और दिमाग को धोखा होता है और कमरे छोटा होने के बाद भी बड़ा दिखाई देता है। हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्‍स बता रहे हैं, जो आपके small room को बड़ा रूप दे सकते हैं।


बड़े साइज का फर्नीचर रखें
कुछ लोग small room में बहुत सारा फनीर्चर रख लेते हैं, जिससे कमरे में स्‍पेस नहीं बचता। ऐसे में बहुत सारा फर्नीचर रखने के बजाय एक बड़े साइज का सोफा या दीवान रखें, जिसका आप अच्‍छे से यूज कर सकें। खासतौर से रूम में पैर दिखाने वाला फर्नीचर रखना अच्‍छा विकल्‍प है। इससे कमरा खुला हुआ दिखता है। इसके अलावा पैरों वाला फर्नीचर छोटे से कमरे में ज्‍यादा रोशनी और जगह का भ्रम पैदा करता है।

कमरे को व्यवस्थित रखें
small room बहुत जल्दी अव्यवस्थित हो जाते हैं। लेकिन इन कमरों को बड़ा लुक देना है, तो कोशिश करें, कि कमरे में सभी चीजें जगह पर हों। सामान को रखने के लिए स्टोरेज बास्केट या बक्से का प्रयोग कर सकते हैं। ध्‍यान रखें , छोटे कमरे में फैला सामान भी कमरे को और छोटा दिखाने के लिए पर्याप्त है।

हल्‍के कलर और फैब्रिक का यूज करें
घर को शानदार लुक देने में रंगों का बहुत महत्‍व है। छोटे कमरे को बड़ा दिखाने के लिए हमेशा लाइट कलर का ऑप्शन चुनें। पेस्‍टल, लाइट न्यूट्रल, और व्हाइट शेड रूम को बड़ा दिखाते हैं। कमरे में वेलवेट और वूल जैसे कपड़ों को न रखें। चूंकि ये मोटे होते हैं, तो कमरा की छोटी स्‍पेस घिर जाती है। बात अगर दीवार पर पर वॉलपेपर या टेक्‍सचर की करें, तो हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स कमरे को बिगर लुक देने वाली हैं। ।

कांच से डेकोरेट करें
कांच हर कमरे को बहुत प्‍यारा लुक देता है। ये इसलिए भी जरूरी है, क्‍योंकि small room में कांच रखने से ज्‍यादा जगह का भ्रम पैदा होता है। आमतौर पर कमरों में छोटे शीशे अच्‍छे लगते हैं, लेकिन जब बात कमरे को बड़ी दिखाने की आती है, तो बड़े शीशे का उपयोग करना बेहतर है। ये छोटी स्‍पेस में लाइट और शाइन जोड़ना का सबसे आसान तरीका है।

हल्‍के रंग का फर्श चुनें
फ्लोर के लिए हल्‍का रंग चुनने से छोटी जगह भी बहुत बड़ी दिख सकती है। अगर आपके पास डार्क शेड वाले वुडन फ्लोर को बदलने का कोई ऑप्शन नहीं है, तो आप इस क्षेत्र को कवर करने के लिए लाइट कलर के कार्पेट बिछाएं।

बड़ी आर्ट लगाएं
बड़े और चौडे फ्रेम की पेंटिंग रूम को बड़ा दिखाने में मदद करती हैं। हालांकि, लोग कमरे में बहुत छोटी- छोटी पेंटिंग लगाते हैं, जो कमरे को और छोटा दिखाती हैं। कमरे को अव्‍यवस्थित और हैवी महसूस करने से बचने के लिए कुछ दीवारों को खाली छोड़ना ही सही है।