Filmipop

आपका फोन चार्जर भी हो जाता है बार-बार डैमेज, तो इन ट्रिक्स से करें इसे प्रोटेक्‍ट

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 19 Jan 2023, 2:31 pm
आपका फोन चार्जर भी हो जाता है बार-बार डैमेज, तो इन ट्रिक्स से करें इसे प्रोटेक्‍ट
आपका फोन चार्जर भी हो जाता है बार-बार डैमेज, तो इन ट्रिक्स से करें इसे प्रोटेक्‍ट
आजकल लगभग हर स्‍मार्टफोन के साथ एक फोन चार्जर (Phone charger) आता है। आपके महंगे फोन के लिए यह एक जरूरी उपकरण है। मीटिंग हो या ऑनलाइन क्‍लासेस आजकल फोन पर होने लगी हैं, ऐसे में इनकी बैटरी बहुत जल्‍दी खत्‍म हो जाती है। घर से बाहर जाने पर भी हमारे साथ कुछ हो न हो, लेकिन चार्जर होना बहुत जरूरी है।
जल्‍दबाजी में हम अपने बैग में फोन चार्जर रख तो लेते हैं, लेकिन इसकी केबल कई जगह से मुड़ जाती है। एक टूटी और मुड़ी हुई केबल न केवल डिवाइस के लिए चार्जिंग प्रॉब्लम क्रिएट करती है, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस को भी खराब कर सकती है। ऐसे बेतरतीब ढंग से इस्‍तेमाल किए जाने पर फोन से पहले चार्जर खराब हो जाता है। बता दें कि फोन का चार्जर बहुत नाजुक होता है।
अगर ओरिजिनल चार्जर खराब हो जाए, तो नया खरीदना बहुत महंगा पड़ सकता है। इसलिए हमें अपने फोन की तरह चार्जर की भी देखभाल करनी चाहिए। यहां कुछ तरकीबें दी गई हैं, जो न केवल आपके phone charger को डैमेज होने से बचाएंगी, बल्कि इससे आपका चार्जर पिछले की तुलना में लंबा चलेगा।

जानें चार्जर को होल्‍ड करने का तरीका
phone charger लंबे समय तक चलता रहे, इसके लिए चार्जर कॉर्ड की देखभाल करना जरूरी है। जब भी आप जल्‍दी में हों, तो केबल को प्‍लग सहित पकड़ें। ताकि कमजोर हिस्‍से पर प्रेशर ना पड़े।

ऐसे करें स्‍टोर
phone charger सालों तक आपका साथ दे, इसके लिए इसे ठीक तरह से स्‍टोर करना चाहिए। आप अपने चार्जिंग केबल को क्लिप या पतले से तार से बांध सकते हैं।

रबर केबल प्रोटेक्‍टर का यूज करें
केबल को अच्‍छी स्थिति में रखने के लिए रबर केबल प्रोटेक्‍टर का यूज करना अच्‍छा है। इसका उपयोग केबल के ऊपर और सिरे पर किया जा सकता है। रबर केबल्‍स केबल को कमजोर जगहों से टूटने से बचाता है।

चार्जर का कवर बनाएं
अगर आप केबल प्रोटेक्‍टर नहीं खरीदना चाहते, तो कोई भी मोटे धागे को चार्जिंग केबल के चारों तरफ लपेटें। यह सिंपल सा तरीका केबल को मुड़ने से प्रोटेक्‍ट करेगा।

पेन स्प्रिंग का उपयोग करें
अगर आपकी केबल भी कमजोर होकर बार-बार टूट जाती है, तो आप केबल के चारों तरफ एक स्प्रिंग लपेट सकते हैं। आपके पास पुराने पेन पड़ हो, तो इनमें से स्प्रिंग निकालकर कॉर्ड के शुरुआती हिस्‍सों पर लगा दें। कहने को यह एक टेम्पोरेरी तरीका है, लेकिन वर्क करता है।

तुरंत ठीक करें
अगर केबल टूट जाती है, तो इसे जल्‍द से जल्‍द ठीक करना चाहिए। ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। आप इसके लिए इलेक्ट्रिक हीटिंग श्रिंक ट्यूब का उपयोग कर सकते हैं। गर्म करने पर यह किसी भी आकार में सिकुड जाती है। यह आपकी टूटी हुई केबल पर सुरक्षा की एक परत बना देगा।

इलेक्ट्रिक टेप की मदद लें
चार्जर केबल्‍स की सुरक्षा का एक और तरीका है इलेक्ट्रिक टेप। प्‍लग से जुड़ने वाली कॉर्ड के सिरों के चारों तरफ काला वाला इलेक्ट्रिक टेप लपेट दें। इससे चार्जर बार-बार डैमेज होने से बच जाएगा।