Filmipop

खास मौकों पर बालों में लगाएं ये 8 तरह के फूल, मिलेगा क्लासिक लुक

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 2 Dec 2022, 2:16 pm
खास मौकों पर बालों में लगाएं ये 8 तरह के फूल, मिलेगा क्लासिक लुक
खास मौकों पर बालों में लगाएं ये 8 तरह के फूल, मिलेगा क्लासिक लुक
हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। बात अगर किसी स्पेशल ओकेजन पर तैयार होने की हो, तो मेकअप से लेकर आउटफिट पर पूरा फोकस किया जाता है। यही नहीं, शादी, पार्टी, सालगिरह के लिए तैयार होते वक्‍त हेयर स्टाइलिंग भी बहुत महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है।
दरअसल, बाल हमारी सुंदरता का जरूरी हिस्‍सा हैं। यह हमारे लुक को बना और बिगाड़ सकते हैं। इसलिए इनकी स्टाइल बनाते वक्‍त काफी सावधान रहना पड़ता है। अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में डिफरेंट दिखना चाहती हैं, तो कुछ fresh flowers आपकी हेयर स्‍टाइल में चार चांद लगा सकते हैं।
वैसे तो सदियों से महिलाएं बालों की सुंदरता बढ़ाने के लिए fresh flowers लगाती आ रही हैं। हालांकि, कुछ समय पहले तक चमेली के फूलों का गजरा बहुत चलन में था, लेकिन अब fresh flowers हेयर एक्सेसरीज का हिस्सा बन चुके हैं। यहां तक की कई पार्टीज में एक्ट्रेसेस को भी बालों में ताजे फूल वियर करते हुए देखा गया है।

वास्‍तव में बालों में fresh flowers लगाने से एक महिला को बहुत एलीगेंट और क्‍लासिक लुक मिलता है। अगर आपको इसकी नॉलेज नहीं है, तो यहां पर बालों में लगाने के लिए कुछ खूबसूरत fresh flowers के बारे में बताया गया है।


पर्पल आर्केड-

शादी-पार्टी के लिए बालों की हेयर स्टाइलिंग करते वक्‍त पर्पल आर्केड fresh flowers लगाएं। यह आपकी हेयर स्टाइल को ब्यूटीफुल लुक देगा। बता दें कि यह फूल रॉयल्टी का प्रतीक है। इसलिए खास मौके पर बालों को सजाने के लिए यह एक बेस्‍ट हेयर एसेसरीज है।

डेजी-

डेजी एक ऐसा फूल है, जो किसी भी खास मौके पर आपके बालों को स्टाइलिश बना सकता है। यह फूल सफेद रंग का होता है और दिखने में बहुत सुंदर भी। यह अन्‍य रंगों में भी आता है, जैसे गुलाबी, फूशिया और बैंगनी। आप कपड़ों की मैचिंग के अनुसार भी इन्‍हें वियर कर सकते हैं।

गुलाब-
बालों में गुलाब के फूल लगाने का फैशन कभी नहीं जाता। यह टाइमलेस ब्यूटी है। बात अगर हेयर स्टाइल को डिफरेंट लुक देने की हो, तो ये एक क्‍लासिक फूल है और इसकी सुगंध से सभी को प्यार होता है।

गेंदे के फूल-

गेंदे के फूल सिर्फ सजावट के लिए ही नहीं, बल्कि आपके बालों को खूबसूरत बनाने के भी काम आते हैं। आप इन fresh flowers को अपनी चोटी या खुले बालों पर लगा सकती हैं

लिली-

बालों की ब्यूटी बढ़ाने के लिए लिली का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है। इस fresh flowers की सबसे अच्‍छी बात है कि यह हर रंग और आकार में उपलब्ध है। ऐसे में आप अपनी हेयरस्टाइल के अनुसार इस फूल का चयन कर सकती हैं।

कैमेलिया फूल-

अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ किसी पार्टी में जा रही हैं या अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं, तो अपने साथी को प्रभावित करने के लिए कैमेलिया के फूल बालों पर सजाएं। ये फूल काफी हद तक गुलाब के जैसे होते हैं, जिनका उपयोग आप बालों के लॉक या चोटी को अच्छा रूप देने के लिए कर सकती हैं।

मैगनोलिया फूल-

अगर आप एक अट्रैक्टिव हेयर एक्सेसरीज की तलाश में हैं, तो मैगनोलिया fresh flowers सबसे बेहतर विकल्प है। इसका रंग और खुशबू दोनों ही बहुत अच्‍छे होते हैं। इसे बालों में लगाने से आपको आसपास के लोगों की तारीफ जरूर मिल जाएगी।

बालों में फूल लगाते वक्‍त ध्‍यान रखें ये बातें-

- बालों पर लगाने के लिए ऐसे fresh flowers को चयन करें, जो मजबूत और लंबे समय तक चलने वाले हों।

- ऐसे फूलों का चुनाव करें, जो मौसम में हों।

- बहुत ज्यादा सुगंधित फूलों को बालों में लगाने से बचें।

- कीड़ों को आकर्षित करने वाले फूलों को बालों पर कभी ना लगाएं।

- बालों में लगाने से पहले तक fresh flowers को फ्रिज में रखें, ये लंबे समय तक ताजा बने रहेंगे।