Filmipop

Baking Soda for Cleaning: बेकिंग सोडा है सबसे अच्‍छा क्‍लीनर, इससे साफ करें घर की ये 6 चीजें

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 2 Dec 2022, 4:40 pm
Baking Soda for Cleaning: बेकिंग सोडा है सबसे अच्‍छा क्‍लीनर, इससे साफ करें घर की ये 6 चीजें
Baking Soda for Cleaning: बेकिंग सोडा है सबसे अच्‍छा क्‍लीनर, इससे साफ करें घर की ये 6 चीजें
बेकिंग सोडा (baking soda) एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट है। अगर अपने घर में baking soda का यूज केवल कपड़ों के दाग निकालने, कुकीज, ढोकला, केक, मफिन्स, पैनकेक और बिस्कुट बनाने के लिए किया है, तो आपको जानकर हैरत होगी कि मग और ओवन से लेकर पर्दे और कालीन तक को साफ करने का यह प्रभावी तरीका है। यह हर चीज को नए जैसा बना देता है।
सबसे अच्‍छी बात है कि यह पर्यावरण के अनुकूल है। इसके इस्‍तेमाल से कोई नुकसान नहीं होता। आप घर की कई चीजों को बिना किसी केमिकल के बजाय बेकिंग सोडा से साफ कर सकते हैं। अगर आपके घर में baking soda है, तो इससे ज्‍यादा अच्‍छी सफाई सामग्री आपको कहीं नहीं मिल सकती।
अगर आप घर की सफाई के लिए हार्ड केमिकल वाले प्रोडक्‍ट़स का इस्‍तेमाल करती हैं, तो बंद कर दें। इसकी जगह बेकिंग सोडा आपकी मदद कर सकता है। क्‍लीनिंग के मामले में यह बेहद सस्‍ता और असरदार नुस्खा है। खासतौर से जो लोग सफाई के लिए बाजरा में मिलने वाले प्रोडक्‍ट्स पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते, उनके लिए ये बेस्‍ट ऑप्‍शन है।

ओवन की सफाई करे
ओवन क्‍लीन करने के लिए हार्ड केमिकल का उपयोग करना हानिकारक है। ऐसे में आप baking soda के इस्तेमाल से गंदे ओवन को साफ कर सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सेाडा और पानी को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्‍ट को ओवन की सतहों पर लगाने और ब्रश से रगड़ने पर गंदगी को हटाने में मदद मिलेगी।

गद्दे क्‍लीन करें
कई समय बाद गद्दे से अजीब सी स्‍मेल आने लगती है। लेकिन हैवी होने के कारण इन्‍हें साफ करना मुश्किल साबित होता है। ऐसे में baking soda की एक पतली परत गद्दे पर छिड़कें। पांच से दस मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और वैक्‍यूम करें। गद्दा ताजा और दुर्गंध रहित बन जाएगा।

स्टील सिंक साफ करे
अगर आपको स्‍टेनलेस स्‍टील सिंक पर गंदगी और मैल जमा हो गया है, तो baking soda आपके लिए मददगार हो सकता है। इसके लिए बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्‍ट तैयार करें। अब एक मुलायम कपड़े या स्पंज का इस्‍तेमाल कर सिंक को बेकिंग सोडा के पेस्‍ट से साफ करें। सिंक एकदम नई जैसी हो जाएगी।

चाय या कॉफी मग से दाग हटाए
चाय के मग में जिद्दी दाग लग जाते हैं, जो लाख जतन के बाद भी नहीं जाते। डिशवॉशिंग लिक्विड से भी मग पर लगे दाग आसानी से नहीं छूटते। ऐसे में baking soda का उपयोग अच्‍छा है। बेकिंग सोडा को एक साफ कपड़े में लें और दाग पर पांच मिनट तक स्क्रब करें। मग एकदम साफ हो जाएगा।

टपरवेयर के बर्तनों को साफ करें
बचे हुए खाने की चीजों को स्‍टोर करने के लिए टपरवेयर बहुत अच्‍छी चीज है। लेकिन नियमित इस्‍तेमाल ये चीजें दागदार हो जाती हैं। इस पर से दाग हटाने के लिए एक बाल्‍टी में गर्म पानी और baking soda मिलाएं। अब इस मिश्रण में टपरवेयर के सभी आइटम्स को रातभर के लिए भिगोकर रख दें और सुबह उठकर ठंडे पानी से धो लें। इसमें जरा भी गुंजाइश नहीं रहेगी।

फ्रिज साफ करें

फ्रिज को डीप क्लीन करने के लिए baking soda एक सीक्रेट इंग्रीडिएंट है। फ्रिज साफ करने के लिए सबसे पहले फ्रिज को बंद करें। इसके बाद अंदर की सतहों को बेकिंग सोडा और एक चौथाई गर्म पानी के साथ धोएं। फिर साफ पानी से धोकर सुखा लें।