Filmipop

आयरन पर जले हुए दागों को ऐसे करें साफ, नहीं पड़ेगा एक स्‍क्रैच भी

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 19 Jan 2023, 10:51 am
आयरन पर जले हुए दागों को ऐसे करें साफ, नहीं पड़ेगा एक स्‍क्रैच भी
आयरन पर जले हुए दागों को ऐसे करें साफ, नहीं पड़ेगा एक स्‍क्रैच भी
Iron यानी प्रेस हमारे डेली रूटीन का अहम हिस्‍सा है। यह हमारे कपड़ों को साफ सुथरा बनाती है। कपड़ों से सिलवटें हटाने के लिए यह बहुत उपयोगी है। ज्‍यादातर लोग तो रोजाना प्रेस किए हुए कपड़े ही पहनते हैं। Iron लंबे वक्त तक आपका साथ दे, इसके लिए इसे साफ करना बेहद जरूरी है। कई लोग इसे बेतरतीब ढंग से यूज करते हैं, जिससे इनकी लोहे की सोलप्‍लेट चिपचिपी, धूल भरी और ऑयली हो जाती है। चिपचिपी होने के कारण ये आसानी से कपड़ों पर सरकने के बजाय कपड़ों को खींचती है। अगर इसे साफ न किया जाए, तो कपड़े जल सकते हैं। यह एक ऐसी समस्‍या है, जिससे लगभग हर कोई परेशान रहता है। अगर आप भी इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो यहां दिए गए टिप्‍स की मदद से आयरन पर जले हुए दागों को आसानी से हटाया जा सकता है।
बेकिंग सोडा और पानी से साफ करें
सोलप्लेट को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। burnt iron को साफ करने का यह बेहतरीन तरीका है। आपको इसका पेस्‍ट बनाने के लिए बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलना होगा। अब एक सॉफ्ट ब्रश की मदद से इस पेस्‍ट को सोलप्‍लेट पर रब करें। ध्‍यान रखें कि इसका उपयोग करने से पहले आयरन का अच्‍छे से सुखा लें।
न्यूजपेपर का यूज करें
न्यूजपेपर भी burnt iron को क्‍लीन करने का सबसे सस्‍ता हैक है। इसके लिए आयरन को तेज गर्म करें। हाथों को जलने से बचाने के लिए ग्‍लव्‍स पहन सकते हैं। अब कुछ पुराने अखबार लें और इसे आयरन पर स्‍क्रब करना शुरू करें। आयरन की सोलप्‍लेट पर जमा कालापन हट जाएगा और प्रेस एकदम नई जैसी हो जाएगी।

नेल पॉलिश रिमूवर की मदद लें
आयरन को साफ करने के लिए नेल पॉलिश रिमूवर का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यह आयरन पर जमा गंदगी से छुटकारा दिलाता है। इसके लिए सबसे पहले आयरन को चालू करें। गर्म होने पर इसे बंद कर दें। अब एक कॉटन बॉल को नेल पॉलिश रिमूवर में डुबोएं। इस भीगी हुई कॉटन बॉल को गर्म सोलप्‍लेट पर थपथपाना शुरू करें। बता दें कि एसिटोन वाला नेल पॉलिश रिमूवर जल्‍दी से उड़ जाता है, लेकिन यह किसी भी तरह की गंदगी को साफ करने में सक्षम है।

किचन स्पंज का यूज करें
नॉन स्‍क्रैच किचन स्‍पंज या स्क्रब का उपयोग करके भी आयरन की सतह को साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले साबुन और पानी का घोल बनाएं। अब स्‍पंज को इसमें डुबोएं और सोल प्‍लेट को साफ करें। जब यह पूरी तरह से चमक जाए, तो एक सूखी टॉवेल से पोंछ लें। इस्‍तेमाल से पहले इसे पूरी तरह से सूखने दें।

विनेगर आएगा काम
burnt iron को साफ करने में विनेगर का उपाय भी बहुत कारगर है। विनेगर से आयरन को साफ करने के लिए एक टॉवेल को विनेगर में गीला करें और इसे सोलप्‍लेट पर रगड़ें। आपकी प्रेस पर जले हुए निशान आसानी से हट जाएंगे।

नमक का उपाय करें

नमक सोलप्‍लेट पर लगे दाग को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए एक शीट पेपर पर थोड़ा सा नमक छिड़कें। अब कागज की उस शीट पर गर्म आयरन चलाएं। आयरन को ठंडा करने के लिए प्‍लग निकाल दें। जब आयरन ठंडी हो जाए, तो इस पर लगे नमक को सूखे और साफ कपड़े से पोंछ दें।

टूथपेस्‍ट का करें इस्‍तेमाल
आपका टूथपेस्ट भी burnt iron को क्‍लीन करने का बढ़िया हैक है। इसके लिए बस आपको व्हाइट टूथपेस्ट को सोलप्‍लेट पर रगड़ना होगा। बाद में इसे गीले कपड़े से पोंछ लें। ध्‍यान रखें कि उपयोग से पहले प्रेस को अच्‍छी तरह से सुखाना जरूरी है, वरना आपको करंट भी लग सकता है।