Filmipop

घर पर ऐसे तैयार करें नेचुरल हेयर कलर, नहीं पड़ेगी बाजार वाले हेयर कलर की जरूरत

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 2 Dec 2022, 3:44 pm
घर पर ऐसे तैयार करें नेचुरल हेयर कलर, नहीं पड़ेगी बाजार वाले हेयर कलर की जरूरत
घर पर ऐसे तैयार करें नेचुरल हेयर कलर, नहीं पड़ेगी बाजार वाले हेयर कलर की जरूरत
लुक को एन्हांस करने के लिए आजकल लोग बालों को कलर करा रहे हैं। कोई संदेह नहीं है कि हेयर कलर कराने से पर्सनालिटी ही चेंज हो जाती है। चाहे पुरुष हो या महिला बहुत ही स्‍टाइलिश और फैशनेबल दिखने लगते हैं। कुछ लोगों पर हेयर कलर इतना सूट होता है कि वे किसी मॉडल से कम नहीं लगते। खैर , हेयर कलर बालों को अच्‍छा लुक देने के लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन है, लेकिन कई लोग आज भी पार्लर जाकर हेयर कलर कराने से डरते हैं।
दरअसल, बहुत से लोगों के मन में यह भ्रम है कि कलर कराने से बाल सफेद हो जाते हैं और अगर आगे चलकर कलर वाले बालों की केयर न हो पाए, तो ये समय से पहले डैमेज होने लगते हैं। फिर भी हेयर कलरिंग ऐसी चीज है, जिसे लोग कभी घर पर ट्राई नहीं करना चाहते, क्‍योंकि ऐसा करना बहुत रिस्‍की हो सकता है।
लेकिन सच मानिए, तो बालों को कलर करना कोई बड़ी बात नहीं है। थोड़ी सी समझदारी और धैर्य के साथ किचन में मौजूद कई इंग्रीडिएंट्स के साथ बालों को प्राकृतिक रूप से कलर किया जा सकता है। इससे आपको परफेक्ट रिजल्‍ट भी मिलेंगे। यहां हम आपको घर पर natural hair color बनाने की आसानी सी रेसिपीज बता रहे हैं।


चुकंदर और गाजर के रस का हेयर कलर-

बालों में लाल रंग पाने वालों के लिए चुकंदर के रस का natural hair color बहुत अच्‍छा विकल्‍प है। चूंकि चुकंदर में लाल रंग बहुत अच्‍छी मात्रा में होता है और गाजर व चीनी के साथ मिलकर यह कलर को और पक्का बनाता है। लाल रंग का हेयर कलर बनाने के लिए एक पैन में आधा कप चुकंदर और आधा कप गाजर के रस के साथ दो चम्‍मच चीनी डालें। पैन को मध्‍यम आंच पर रखें । इस मिश्रण को अच्छी तरह से चलाते रहें , ताकि सभी सामग्री अच्‍छी तरह से मिल जाए। अब गैस बंद कर दें और ठंडा होने पर इस natural hair color को अपने बालों पर लगाएं। इसे कम से कम एक घंटे तक लगाने के बाद धो लें।


कपूर और अखरोट के फाउडर का हेयर कलर-

बालों को काला रंग देने के लिए अक्‍सर लोग हेयर डाई या ब्‍लैक हेयर कलर को प्रायोरिटी देते हैं। अगर आप घर पर ब्‍लैक हेयर कलर बनाना चाहते हैं, तो कपूर और अखरोट का उपयोग करना होगा। इसे बनाने के लिए कपूर की गोलियां को कटोरे में डालकर जला लें। अब इसमें थोड़ा सा अखरोट का पाउडर डालकर थोड़ा पानी मिलाएं और कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें। अब बालों को शैंपू करें और सूखने दें। जब बाल पूरी तरह से सूख जाएं , तो बालों पर ये नेचुरल कलर अप्‍लाई करें। 20-30 मिनट के लिए लगा रहने दे और फिर धो लें। बालों को काला रंग देने के लिए हफ्ते में एक बार इस homemade hair color का प्रयोग कर सकते हैं।

दालचीनी और लौंग से बना हेयर कलर-

आजकल ब्राउन कलर के बालों का बहुत क्रेज है। अगर आप सैलून जाकर हेयर कलर कराने पर ज्‍यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो लौंग और दालचीनी से homemade hair color घर पर बना सकते हैं। सबसे पहले लौंग को पीसकर इसमें पानी डालकर पेस्‍ट बनाएं। एक कप पानी में एक कप दालचीनी पाउडर और लौंग का पेस्ट डालें। तब तक मिलाएं, जब तक की दोनों घुल न जाएं । अब मिश्रण को छान लें और कलर को बालों पर अप्लाई करें। आप चाहें तो शैंपू करने के बाद इसे 5-10 मिनट के बालों पर लगा रहने दें और फिर धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार किया जा सकता है।

ब्‍लैक टी और चुकंदर का हेयर कलर-

ब्‍लैक टी और चुकंदर का हेयर कलर बनाने के लिए एक कटोरी चुकंदर के रस में पिसी हुई ब्‍लैक टी और आधा कप शुद्ध गुलाब जल मिलाएं। अब बालों को शैंपू कर कंडीशन भी करें। फिर कलर को बालों पर अप्लाई करें और कम से कम एक घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें। सप्ताह में एक बार ऐसा करने से बालों को सुंदर ब्राउन कलर मिलेगा। दरअसल, ब्‍लैक टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को पोषित करते हुए इन्‍हें टूटने से भी रोकता है। जबकि गुलाब जल एक नेचुरल कंडीशनर है, जो बालों को स्वस्थ बनाने में मददगार है।

कॉफी से बनाएं हेयर कलर-

कॉफी से हेयर कलर बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 1 कप पानी में बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर डालें। इसे तब तक उबालें जब तक की ये उबलकर एक तिहाई न हो जाए। बालों को शैंपू और कंडीशनर करने के बाद कॉफी का Homemade Hair Color को बालों पर लगा लें। बालों को ब्राउन कलर देने के लिए कॉफी सबसे अच्‍छा विकल्‍प है। एंटीऑक्सीडेंट होने के नाते ये न केवल बालों को पोषण देता है, बल्कि इन्‍हें स्वस्थ और मजबूत होने के अलावा सफेद होने से भी बचाता है।