Filmipop

लंबे समय तक नहीं टिकती नेल पॉलिश, तो अपनाएं ये तरीके

Produced by Somanagouda Biradar | Hindi Filmipop | Updated: 3 Mar 2023, 5:47 pm
लंबे समय तक नहीं टिकती नेल पॉलिश, तो अपनाएं ये तरीके
लंबे समय तक नहीं टिकती नेल पॉलिश, तो अपनाएं ये तरीके
नाखून हमारे हाथों की सुंदरता बढ़ाते हैं। अगर ये साफ सुथरे हों, तो हाथों की खूबसूरती और बढ़ जाती है। आमतौर पर लडकियां हाथों को खूबसूरती बनाने के लिए मैनीक्योर और नेल आर्ट का सहारा लेती हैं। बाजार में आजकल कई तरह की nail paint भी उपलब्‍ध हैं। इसलिए गंदे नाखूनों को छिपाने और टूटने से रोकने के लिए नेल पेंट लगाती हैं। वैसे आप चाहें कितनी भी महंगी nail paint क्‍यों न लगा लें, अगर ये एक या दो दिन में हटने लगे, तो आपको नफरत होने लगती होगी और फिर नेल पेंट लगाना का मन भी नहीं करता होगा। ऐसा लगातार हाथ धोने या बर्तन साफ करने के कारण हो सकता है। इसके अलावा कई लोगाें को नेल पेंट लगाने का सही तरीका भी पता नहीं होता, जिससे ये ज्‍यादा दिनों तक टिक नहीं पाती।
तो आइए यहां हम आपको नेल पेंट लगाने का सही तरीका और कुछ टिप्‍स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपकी नेल पॉलिश लंबे समय तक टिकी रहेगी।
स्‍टेप-1 नेल पेंट रिमूव करें

सबसे पहले nail paint रिमूवर या वाइप्‍स की मदद से नाखूनों पर पहले से लगे पेंट को रिमूव करें। अगर जल्‍दबाजी में इस स्‍टेप को अवॉइड किया जाए, तो नेल पेंट के कितने भी कोट क्‍यों न लगा लें, नाखून मेंटेन नहीं दिखेंगे।

स्‍टेप- 2 बेस कोट जरूर लगाएं

हल्‍के शेड या उसी रंग के nail paint का बेस कोट लगाएं। पहला और दूसरा कोट लगाने के बीच में एक या दो दिन का गैप रखना जरूरी है। इस दौरान आप मैनीक्‍योर या नेल फाइलिंग कर सकती हैं।

स्‍टेप- 3 पहला कोट लगाएं

अब पहला कोट नीचे से सिरे तक लगाएं। एक मात्रा में ज्‍यादा नेल पॉलिश लेने के बजाय हर बार एक जैसी मात्रा में नेल पॉलिश लें।

स्‍टेप-4 लास्‍ट कोट लगाएं


अब बारी है लास्‍ट कोट की। nail paint को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए क्लियर नेल पेंट लगाएं।

स्‍टेप-5 ईयरबड का करें इस्‍तेमाल

अब एक ईयर कॉटन बड लें। इसे nail paint रिमूवर लिक्विड में डुबोएं और बोतल के मुंह पर दबाकर निचोड़ लें। नेल पेंट अगर नाखून के बाहर आ गई है या ज्‍यादा लग गई है, तो ऐसी गलतियों के लिए इसका इस्तेमाल तुरंत करना चाहिए। आप चाहें, तो गलतियों को सुधारने के लिए कैरेक्‍टर पेन का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

स्‍टेप 6 ठंडे पानी में डुबोएं

आखिरी में अपने नाखूनों के पेंट को लॉक करने के लिए नाखूनों को लगभग दो मिनट तक ठंडे पानी में डुबोए रखें। ऐसा करने से नेल पॉलिश काफी समय तक टिकी रहेगी।

नेल पॉलिश को लंबे समय तक बनाए रखने के टिप्‍स

  • कोई भी नया पेंट लगाने से पहले देख लें कि पुराना पेंट नाखून से पूरी तरह से हट गया हो।
  • नाखूनों को डैमेज फ्री रखने के लिए एसिटोन फ्री nail paint रिमूवर का इस्‍तेमाल करें।
  • रोजाना सोने से पहले नाखूनों पर वैसलीन या पेट्रोलियम जेली लगाएं। चाहें, तो जैतून के तेल से नाखूनों की मालिश कर सकती हैं।
  • समय समय पर नाखूनों को फाइल करती रहें। इससे नाखून स्‍वस्‍थ बने रहते हैं।
  • गंदे नाखूनों को कवर करने के लिए नेल पेंट कभी ना लगाएं। इससे अच्‍छा है कि इनकी साफ सफाई पर ध्‍यान दें।
  • जितना हो सके, नाखूनों को हेल्‍दी रखें। ऐसे नाखूनों पर nail paint ज्यादा दिनों तक टिकी रहती है।
  • नेल पॉलिश को लांग लास्टिंग बनाने के लिए हैंड क्रीम का उपयोग करें।
  • नहाते वक्‍त नेल पेंट पर भूलकर भी स्क्रब ना करें।
  • नाखूनों के लिए हमेशा गाढ़ा नेल पेंट ही खरीदें। यह लंबे वक्‍त तक चलती है।
  • अगर आपको रोजाना ही घर के काम करने पड़ते हैं, तो हाथों में ग्‍लव्‍स पहनें। पानी और साबुन के इस्‍तेमाल से भी नाखूनों से पेंट उतर सकता है।