Filmipop

सर्दियों में मलाई से करें फेशियल, चेहरे पर आएगा अलग ही निखार

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 1 Dec 2022, 10:31 am
सर्दियों में मलाई से करें फेशियल, चेहरे पर आएगा अलग ही निखार
सर्दियों में मलाई से करें फेशियल, चेहरे पर आएगा अलग ही निखार
सर्दियां साल का समय है, जब हम सभी त्‍वचा की कई समस्‍याओं से परेशान रहते हैं। इस मौसम में त्‍वचा में रूखापन सा महसूस होता है। इसलिए इस समय त्वचा की देखभाल करना जरूरी है। अगर आप इसे अनदेखा करते हैं, तो निश्चित रूप से सर्दियां काटना आपके लिए मुश्किल हो जाता है। हालांकि, क्रीम, लोशन, मॉइस्‍चराइजर आपकी त्वचा को अस्थाई रूप से नमी तो दे देंगे, लेकिन लंबे समय तक त्वचा को नमी युक्त बनाए रखने के लिए आपको एक अच्‍छे फेशियल की जरूरत पड़ सकती है। इस मौसम में ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट मलाई फेशियल करने की सलाह देते हैं। यह होमेमड फेशियल सर्दियों में आपकी त्‍वचा को स्‍वस्‍थ, चमकदार और मुलायम बनाए रखता है।
बता दें कि मलाई हमारी त्‍वचा के लिए नेचुरल मॉइस्चराइजर है। यह त्‍वचा को पोषण देने के साथ ही इसे हाइड्रेट भी रखती है। इतना ही नहीं इसमें मौजूद पोषक तत्‍व न केवल त्‍वचा को मॉइस्‍चराइज करते हैं, बल्कि समय से पहले चेहरे पर दिखने वाले उम्र के निशानाें को भी रोकते हैं। मलाई का रोजाना इस्‍तेमाल करने से त्‍वचा डिटॉक्‍स हो जाती है। अगर आप मलाई फेशियल के बारे में ज्‍यादा नहीं जानते, तो यहां पर इस फेशियल को करने के स्‍टेप्‍स और इनसे होने वाले फायदों के बारे में बताया गया है।
स्‍टेप-1 क्‍लींजिंग

किसी भी फेशियल के लिए क्‍लीजिंग सबसे जरूरी स्‍टेप है। इसके लिए मलाई और बेसन को मिलाकर पेस्‍ट बनाएं और चेहरे पर लगा लें।कुछ देर उंगलियों से मालिश करें और फिर धो लें। बता दें कि बेसन न सिर्फ त्‍वचा को एक्सफोलिएट करता है, बल्कि गंदगी के साथ स्किन डेड सेल्‍स को भी निकालता है। जबकि बेसन स्किन पोर्स से गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है। जिससे आगे चलकर ब्रेकआउट की समस्‍या कम हो जाती है।

स्‍टेप-2 एक्‍सफोलिएट करें-

क्‍लींजिग के बाद बारी आती है त्‍वचा को एक्सफोलिएट करने की। इसके लिए दो चम्‍मच कच्‍चे ओट्स के पाउडर को मलाई के साथ मिलाएं और स्‍क्रब की तरह चेहरे पर लगा लें। अब 5 मिनट के लिए त्‍वचा की मालिश करें और 15 मिनट के लिए लगा छोड़ दें । अब पानी से चेहरा धो लें। यह घरेलू पैक त्‍वचा को आश्‍चर्यजनक रूप से एक्‍सफोलिएट करेगा। यह जानना जरूर है कि ओट्स त्‍वचा से गंदगी को साफ करता है। इसमें स्किन लाइटनिंग गुण भी होते हैं, जो त्‍वचा के रंग को हल्‍का करने में मदद करते हैं।

स्‍टेप-3 भाप लें-

भाप लेने के लिए एक कटोरे में फिल्‍टर वाला पानी उबालें। इस कटोरे को टेबल पर रख लें। अब कटोर के ऊपर हल्‍का सा झुकें और फिर अपने सिर और कटोरे को एक टॉवल से ढंक लें। इससे भाप आपके चेहरे तक ही पहुंचेगी। अक्‍सर लोग घर पर फेशियल करते समय इस स्‍टेप को स्किप कर देते हैं, लेकिन स्‍टीम लेना त्वचा के लिए बहुत जरूरी है। इससे स्किन रिलेक्‍स होती है और स्किन पोर्स भी खुल जाते हैं। ज्‍यादा लाभ के लिए आप एसेंशियल ऑयल और जड़ी बूटी पानी में मिला सकते हैं।

स्‍टेप-4 फेस पैक लगाएं-

होममेड फेस पैक बनाने के लिए एक कैला मैश करें। इसमें मलाई मिलाएं। अब इस पैक से चेहरे और गर्दन की 5 मिनट तक मसाज करें। 15-20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें और फिर चेहरा धो लें। बता दें कि केले में त्‍वचा को मॉइस्‍चराइज करने के गुण होते हैं। इसमें अच्‍छी मात्रा में पाया जाने वाला पोटेशियम त्‍वचा की बनावट में सुधार करता है। इसके अलावा केले में मौजूद विटामिन त्‍वचा में सीबम के उत्पादन को बढ़ाने का काम करते है। इन्‍हीं गुणों के कारण केला ड्राई स्किन के लिए भी बहुत अच्‍छा माना जाता है।

मसाज करें-

मसाज होममेड फेशियल का आखिरी और सबसे महत्‍वपूर्ण स्‍टेप है। इसके लिए दो बड़े चम्मच ताजी मलाई लें और इसमें जैतून के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इसका पेस्‍ट बनाकर चेहरे पर लगा लें। उंगलियों की मदद से त्‍वचा की धीरे -धीरे मालिश करें और फिर 20 मिनट तक लगा रहने दें। अब इसे पोंछने के लिए नरम टॉवेल का उपयोग करें। बता दें कि जैतून का तेल त्‍वचा को चमक देता है,साथ ही ब्लैकहेड्स, मुंहासे और व्हाइट हेड्स से भी बचाता है।