Filmipop

माइक्रोवेव में कुकिंग और बेकिंग के अलावा चुटकियों में हो जाते हैं ये काम

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 19 Jan 2023, 12:07 pm
माइक्रोवेव में कुकिंग और बेकिंग के अलावा चुटकियों में हो जाते हैं ये काम
माइक्रोवेव में कुकिंग और बेकिंग के अलावा चुटकियों में हो जाते हैं ये काम
microwave का नाम सुनते ही जैसे हमारी आधी थकान दूर हो जाती है। मन को ऐसा सुकून मिलता है कि बस क्‍या ही कहने। दिन रात किचन में लगीं महिलाओं के लिए माइक्रोवेव तो जैसे वरदान है। यह किचन का एक ऐसा एप्लाइंसेस है, जिसने किचन के कामों को बेहद आसान बना दिया है। हालांकि, कुछ लोग इसका इस्‍तेमाल बस खाने को गर्म करने के लिए ही करते हैं।
अगर आप भी इन्‍हीं लोगों में से एक हैं, तो आप बहुत सारी सुविधाओं से चूक रहे हैं। इसमें कुकिंग और बेकिंग तो अच्छी होती ही है साथ ही खाना भी जल्दी बनता और गर्म होता है। लेकिन इस शानदार एप्लाइंसेस का इस्तेमाल फास्‍ट कुकिंग के अलावा और भी कई कामों में किया जा सकता है। अगर आपके घर में माइक्रोवेव है, तो आप इसकी मदद से ढेर सारे कामों को आसान बना सकते हैं।
लिफाफों से टिकट हटाने के लिए
अगर आपको स्‍टैंप कलेक्‍ट करना अच्‍छा लगता है, तो microwave आपकी बहुत मदद कर सकता है। वैसे तो अब पोस्‍ट ऑफिस में लेटर का ट्रेंड काफी कम हो गया है, लेकिन कुछ लोगों में आज भी यह शौक बरकरार है। अगर ऐसा है, तो माइक्रोवेव की मदद से इसे हटा सकते हैं। इसके लिए स्‍टैंप पर पानी की कुछ बूंदें डालें। अब इसे 20 सेकंड के लिए microwave में रखें। लिफाफे से यह स्‍टैंप अपने आप निकल जाएगा।

जड़ी बूटियों को सुखाने के लिए
क्‍या आप अपनी कुकिंग में जड़ी बूटियों का इस्‍तेमाल करते हैं। अगर हां, तो आप microwave का उपयोग ताजी जड़ी बूटियों को सुखाने के लिए कर सकती हैं। अगर कभी उन्हें धूप में सुखाना भूल जाएं, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है/। आप इनकी तीन से चार टहनियों को दो टिश्‍यू पेपर के बीच रखकर दो से तीन मिनट के लिए माइक्रोवेव में चला दें। ये सूख जाएंगी और इनका इस्‍तेमाल तुरंत आप अपने भोजन में कर सकती हैं।

प्‍याज काटने पर नहीं आएंगे आंसू
प्‍याज किसी भी खाने के स्वाद को दोगुना कर सकती है, लेकिन इसे काटने पर आने वाले आंसू को कोई बर्दाश्त नहीं कर पाता। इसलिए हर कोई प्‍याज काटने से बचता है। वैसे तो आपने अब तक प्‍याज काटने के कई हैक पढ़े होंगे, लेकिन एक बार माइक्रोवेव का इस्‍तेमाल करके देखें। इसके लिए प्‍याज की ऊपरी नुकीले हिस्‍से को काटकर 30 सेकंड के लिए microwave में रख दें। एक बार गर्म होने के बाद इसकी तीखी गंध कम हो जाएगी और इसे काटने पर आंसू नहीं आएंगे।

ऊन को डाई करने के लिए
अगर आपको घर पर स्वेटर बुनने के लिए अलग -अलग रंग की ऊन की जरूरत है, तो बाजार में जाकर अपना समय बर्बाद न करें। आप microwave की मदद से ही घर पर ऊन को डाई कर सकती हैं। जी हां, सुनकर अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है। आप पानी में परमानेंट कलर पाउडर मिलाएं और ऊन को इस पानी में डुबो दें। कुछ मिनट के लिए इसे माइक्रोवेव में रखकर गर्म करें। आप देखेंगी कि कैसे आपकी ऊन आपके पसंदीदा रंग में डाई हो चुकी है। आप इससे सिल्‍क को भी डाई कर सकती हैं।

मिटटी को र्स्‍टलाइज करें
आपको गार्डनिंग पसंद है, तो यह हैक आपके लिए बहुत काम का है। अगर आप बीज बोने के साथ ही इन्‍हें कीटों से मुक्‍त बनाना चाहती हैं, तो मिट्टी को एक बर्तन में रखें और 90 सेकंड के लिए microwave में चला लें। पौधे लगाने के लिए मिट्टी पूरी तरह से रेडी है।

लहसुन छीलें चुटकियों में
लहसुन छीलना खाना बनाने का सबसे बुरा हिस्‍सा है। इसे छीलने में बहुत वक्‍त बर्बाद होता है। अगर आपको भी लहसुन छीलने में टेंशन होती है, तो लहसुन को 20 सेकंड के लिए microwave करें, फिर इसे छीलकर अलग कर लें। एक बार जब भाप स्किन और लहसुन के बीच केमिकल बांड को तोड़ देती है, तो इसकी छिलका आसानी से निकल जाता है।