Filmipop

Travel Luggage को घर पर इस तरह से करें साफ, मिनटों में दिखने लगेगा नया जैसा

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 30 Nov 2022, 12:53 pm
Travel Luggage को घर पर इस तरह से करें साफ, मिनटों में दिखने लगेगा नया जैसा
Travel Luggage को घर पर इस तरह से करें साफ, मिनटों में दिखने लगेगा नया जैसा
यात्रा करना सभी को अच्‍छा लगता है। लेकिन यात्रा के दौरान स्वच्छता और सुरक्षा भी जरूरी है। आप चाहे ट्रेन से यात्रा कर रहे हो, कार से या फिर फ्लाइट से , यात्रा के बाद आपका travel luggage बहुत जल्‍दी गंदे हो जाते है। जमीन पर रखते वक्‍त, सीढ़ियों पर ले जाते वक्‍त या फिर लोकल ट्रांसपोर्ट में रखने पर इन पर कभी तेल , कीचड़ या फिर गंदे पानी के दाग लग ही जाते हैं। कितना भी बचाने की कोशिश करो, लेकिन घर से बाहर यात्रा के दौरान इन चीजों से बचना असंभव है।
बहुत कम लोग जानते हैं, कि यात्रा से वापस आने के बाद Travel Luggage में बैडबग्‍स और विभिन्न बीमारियां पैदा करने वाले कीटाणु होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए जो लोग यात्रा के तुरंत बाद अपने travel luggage को साफ किए बिना ही पैक करके रख देते हैं, असल में वह बीमारियों को न्‍यौता देते हैं। जबकि , यात्रा से वापस लौटने के बाद इन्‍हें क्‍लीन और डिस्‍इंफेक्‍टेंट करना बेहद जरूरी है। हम यहां आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं, जो आपके travel luggage को साफ और बैक्‍टीरिया फ्री रखने में मदद कर सकती हैं।

सूटकेस खाली करें-
travel luggage की सफाई करने से पहले जेब सहित पूरा सूटकेस खाली कर दें।

वैक्‍यूम करें-

अब वैक्‍यूम का उपयोग करके सूकेस से गंदगी साफ करें। सूटकेस के अंदर साइड पॉकेट की सफाई पर ज्‍यादा ध्‍यान दें। अगर आपके पास वैक्‍यूम क्‍लीनर नहीं है, तो आप कपड़े से भी झाड़ सकते हैं।

अंदर की लाइनिंग साफ करें-

अगर सूटकेस का अंदर का हिस्‍सा नायलॉन या सिंथेटिक सामग्री से बना है , तो सॉफ्ट कपड़े से धीरे से पोंछ लें।

दाग साफ करें-

एक कटोरी में बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और पानी मिलाएं। इस पेस्‍ट को दाग वाली जगह पर लगाएं और 5 से 10 मिनट के लिए लगा छोड दें। अब टूथब्रश से स्‍क्रब कर साफ कपड़े से पोंछ लें।

हैंडल की सफाई करें-

हैंडल ऐसी जगह है, जिसे आप न जाने कितनी बार छूते होंगे। इसलिए यहां जर्म्‍स और बैक्‍टीरिया के पनपने की संभावना ज्‍यादा बनती है।


लगेज को बाहर से साफ करें-

अब travel luggage के बाहरी हिस्‍से को क्‍लीनर की मदद से साफ करें। इसके लिए सूटकेस के बाहर जमी गंदगी को किसी साफ कपड़े या मुलायम ब्रश से निकालें। यह तरीका नायलाॅन, कैनवास और पॉलिएस्टर से बने लगेज को क्‍लीन करने के लिए है।

सूटकेस बॉडी को कैसे साफ करें-

travel luggage लेदर का है, तो इसे क्‍लीन करने के लिए शैंपू या कंडीशनर का यूज करना चाहिए। जबकि कपड़े के सूटकेस के लिए माइल्‍ड डिटर्जेंट लेना सही है। एल्‍यूमिनियम बैग को गर्म पानी में भिगोए हुए कपड़े से पोछना ही पर्याप्त है।

लगेज की अंदर से सफाई कैसे करें-

अपने travel luggage या सूटकेस को अंदर से साफ करना उतना ही जरूरी है, जितना की बाहर से। बैग के अंदर लगे दाग धब्‍बों को साबुन के पानी से ब्रश की मदद से साफ करें और हवा में सुखाएं। आखिरी में सूटकेस के पहिए और अन्‍य हार्डवेयर को अच्‍छी तरह से साफ करने की जरूरत है।