Filmipop

Aamir Khan Birthday: आमिर खान की इस बुरी आदत के बारे में जानते हैं आप? तब वाइफ किरण खेर ने सुनाया था वो किस्सा

Archanakumari Singh | Hindi Filmipop | Updated: 14 Mar 2023, 10:47 pm
आमिर खान से जुड़े ये मजेदार किस्से
आमिर खान से जुड़े ये मजेदार किस्से
आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। आमिर खान ने 8 साल की छोटी उम्र से एक्टिंग का काम शुरू कर दिया था। आमिर खान उन एक्टर्स में से हैं जिन्हें अपनी फिल्मों के लिए दर्शकों से भरपूर प्यार मिल चुका है। आमिर खान उन एक्टर्स में से भी गिने जाते रहे हैं जो फिल्मों में काम करने के लिए एक्टर्स की रेस में कभी नहीं दौड़े। हालांकि, ये सब तक तक एकदम हिट और फिट था जब आमिर खान ने वाइफ किरण राव की तरफ से देश में असहिष्णुता को लेकर बयान नहीं दिया था। इस बयान के बाद ही लोगों में उनके खिलाफ नाराजगी बढ़ी और फिर धीरे-धीरे बढ़ती ही चली गई। हाल में आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लोगों ने बुरी तरह साइड कर दिया और कई साल की मेहनत पानी में चली गई। फिल्म फ्लॉप हुई और एक्टर भी इस वक्त लाइमलाइट से दूर चल रहे हैं। खैर, चलिए आज आमिर खान के 58वें जन्मदिन पर वो किस्सा आपको सुनाते हैं उनसे जुड़े कुछ ऐसे किस्से जो हैरान करने वाले हैं।
फिल्म 'कयामत से कयामत तक', 'दिल', 'अकेले हम अकेले तुम', 'राजा हिन्दुस्तानी', 'ग़ुलाम', 'सरफरोश', 'रंग दे बसंती', 'मन', '3 इडियट्स', 'पीके' जैसी की शानदार फिल्मों से दर्शकों के दिलों में उतरने वाले आमिर खान के बारे में शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि वह कभी टेनिस प्लेयर बनने की ख्वाहिश रखते थे। बताया जाता है कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह एक्टिंग की तरफ बढ़ें। आमिर ने अवन्तर नाम के एक थिएटर ग्रुप के साथ दो साल तक काम किया और फिर स्पोर्ट्स से अलग एक्टिंग की तरफ वो खिंचने लगे।

आमिर को बनना था टेनिस प्लेयर

एक्टर बनने से पहले आमिर बस टेनिस प्लेयर का ख्वाब देख रहे थे। बताया जाता है कि अपने स्कूल के दिनों में अपने शानदार प्रतिभा की वजह से उन्होंने कई स्टेट लेवल लॉन टेनिस चैंपियनशिप में खूब परफॉर्मेंस दिखाया। तब तक उन्हें पता ही नहीं था कि उनकी मंजिल चकाचौंध से भरी एक अलग दुनिया होनेवाली है।

फिल्म रिलीज से पहले इतने नर्वस कि ऑटो के पीछे चिपकाते थे पोस्टर्स

आमिर खान ने बतौर लीड एक्टर जूही चावला के साथ फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से बॉलीवुड की दुनिया में एंट्री मारी। इस फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान काफी नर्वस थे और यही वजह थी कि वह जिनसे भी मिलते उन्हें अपनी इस फिल्म को देखने की रिक्वेस्ट किया करते। बात यहीं तक नहीं रही, आमिर अपने को-स्टार्स से मिलकर ऑटो रिक्शा और टैक्सियों के पीछे अपनी फिल्म के पोस्टर्स भी लगाया करते। कई बार तो कुछ ड्राइवर इसके लिए साफ मना भी कर देते थे। जब वे पूछते कि फिल्म का हीरो कौन है तो वह कहते आमिर खान। और जब वो पूछते थे कि कौन आमिर खान तो एक्टर कहते- मैं हूं आमिर खान।


नहाना नहीं है पसंद

आमिर खान की नहाना नहीं पसंद और इस बात की जानकारी उनकी एक्स वाइफ किरम राव ने खुद दी थी और कहा था कि वो की दिनों तक बिना नहाए रह जाते हैं।