
इस सीन की शूटिंग के वक्त हुआ था हादसा

ये सीन बॉलीवुड एक्टर पुनीत इस्सर के साथ हो रहा था। जहां अमिताभ बच्चन मार मारकर विलेन के छक्के छुड़ा देते हैं। मगर शूटिंग के वक्त अचानक से महानायक ने एक गलत छलांग लगा ली और वह धड़ाम से गिर पड़े। हर कोई हक्का बक्का रह गया। तुरंत बेंग्लुरू के अस्पताल में उन्हें ले उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
अमिताभ बच्चन का कुली के सेट पर एक्सीडेंट

अमिताभ बच्चन को इस एक्सीडेंट में काफी चोट आई थी। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया था। क्लिनिकली डेट का मतलब होता है जब मरीज की सांस, नब्ज, ब्रेन और हार्ट बीट काम करना बंद कर देती है। यही स्थिति साल 1982 में अमिताभ बच्चन के साथ भी हुई।
जया बच्चन ने बताया था वो सच

डॉक्टरों की ये बात सुन पूरा बच्चन परिवार चिंता में आ गया। सिर्फ फैमिली ही नहीं फैंस भी खूब रो रहे थे। प्रार्थना कर रहे थे कि कुछ भी चमत्कार हो लेकिन बिग बी ठीक हो जाए। Rendezvous with Simi Garewal शो में जया बच्चन ने अमिताभ के बीमार होने वाली घटना पर खुलकर बात की थी।
मरने वाली की डेट ऑफ बर्थ भी वही थी

उन्होंने बताया था, ' उस वक्त अमित जी की हालत नाजुक बनी हुई थी। मगर उसी दिन अस्पताल के आईसीयू में एक शख्स की मौत हो गई। हैरानी की बात तो ये थी कि उस इंसान की डेट ऑफ बर्थ अमिताभ बच्चन वाली ही थी।' मालूम हो बिग बी की डेट ऑफ बर्थ 11 अक्टूबर 1942 है।