Filmipop

Anupam Kher First Wife: अब कहां और किस हाल में हैं अनुपम खेर की पहली पत्नी मधुमालती? देखिए तस्वीरें

Written by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 24 Jan 2023, 2:31 pm
अनुपम खेर और उसकी पहली पत्नी मधुमालती कपूर, फोटो: Instagram
अनुपम खेर और उसकी पहली पत्नी मधुमालती कपूर, फोटो: Instagram
अनुपम खेर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार हैं, जो 67 साल की उम्र में भी लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं। अपने 39 साल लंबे करियर में अनुपम खेर ने कई यादगार फिल्में दीं और एक अलग छाप छोड़ी। मात्रा 28 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मी पर्दे पर 65 साल के बुजुर्ग का रोल निभाकर सबको हैरत में डाल दिया था। लेकिन अनुपम खेर ने करियर में जितनी ऊचाइयां पाईं और स्टारडम बटोरा, उससे कहीं ज्यादा उथल-पुथल उनकी निजी जिंदगी में रही। अनुपम खेर ने करियर के शुरुआती दिनों में जहां खूब स्ट्रगल किया, वहीं निजी जिंदगी में भी काफी मुश्किल दिन देखे।
अनुपम खेर की पहली शादी मधुमालती से हुई थी। लेकिन यह शादी ज्यादा नहीं टिक पाई और दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद अनुपम खेर ने एक्ट्रेस किरण खेर से लव मैरिज कर ली। आज अनुपम खेर वाइफ किरण खेर के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। पर उनकी पहली पत्नी मधुमालती कहां और किस हाल में हैं, जानते हैं?
Anupam Kher First Wife: अब कहां और किस हाल में हैं अनुपम खेर की पहली पत्नी मधुमालती? देखिए तस्वीरें

एक्ट्रेस मधुमालती, फोटो: Insta/madhumaltikapoor


एक्ट्रेस हैं अनुपम खेर की पहली पत्नी मधुमालती

बहुत ही कम लोग Anupam Kher की पहली शादी और पहली पत्नी के बारे में जानते हैं। उनकी पहली पत्नी का पूरा नाम Madhumalti Kapoor है। मधुमालती हिंदी और पंजाबी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड के अलावा कई पंजाबी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में मधुमालती, सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ नजर आई थीं। यह फिल्म मधुमालती के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी। 'गदर' के बाद मधुमालती के पास ढेरों फिल्मों और सीरियलों के ऑफर्स की बाढ़ आ गई थी।


बॉलीवुड के अलावा पंजाबी फिल्मों में किया काम

मधुमालती कपूर 'देश या परदेस' समेत कई और पंजाबी फिल्मों का हिस्सा रहीं। मधुमालती कपूर आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं। 2019 में वह सोनम कपूर स्टारर 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आईं। फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में भी मधुमालती को काफी पसंद किया गया।

Anupam Kher First Wife: अब कहां और किस हाल में हैं अनुपम खेर की पहली पत्नी मधुमालती? देखिए तस्वीरें

एक्ट्रेस मधुमालती, फोटो: Insta/madhumaltikapoor


कॉलेज में हुई थी अनुपम-मालती की मुलाकात

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधुमालती से अनुपम खेर कॉलेज में मिले थे। शुरुआत में दोनों अच्छे दोस्त थे। लेकिन यह दोस्ती तब प्यार में नहीं बदल पाई थी। दोनों कॉलेज में हर इवेंट में एक साथ हिस्सा लेते और काफी अच्छी पटती थी। पर ऐसा नहीं था कि कभी अनुपम खेर या मधुमालती को एक-दूसरे के लिए कुछ फील हुआ हो। लेकिन नियति में शायद दोनों का एक होना लिखा था। अनुपम खेर और मधुमालती के परिवार की 1979 में मुलाकात हुई और फिर उस मुलाकात का अंत अनुपम खेर-मधुमालती की शादी के रूप में हुआ।

Anupam Kher First Wife: अब कहां और किस हाल में हैं अनुपम खेर की पहली पत्नी मधुमालती? देखिए तस्वीरें

Insta/madhumaltikapoor


Anupam Kher First Wife: अब कहां और किस हाल में हैं अनुपम खेर की पहली पत्नी मधुमालती? देखिए तस्वीरें

अनुपम खेर और किरण खेर, फोटो: ETimes



एक साल के अंदर ही तलाक, मधुमालती की दूसरी शादी

बताया जाता है कि अनुपम खेर और मधुमालती दोनों ही इस शादी से खुश नहीं थे, लेकिन परिवार के कारण मान गए थे। मधुमालती ने तो फिर भी इस शादी में एडजस्ट करने की कोशिश की। लेकिन अनुपम खेर एकदम खिलाफ थे। इसी वजह से अनुपम खेर और मधुमालती के बीच कड़वाहट बढ़ती गई और फिर उनका तलाक हो गया। शादी के सालभर के अंदर ही अनुपम खेर और मधुमालती का तलाक हो गया। मधुमालती से तलाक के बाद जहां अनुपम खेर लाइफ में आगे बढ़ गए और किरण खेर से शादी कर ली। वहीं मधुमालती ने डायरेक्टर और राइटर रंजीत कपूर से शादी कर ली।

Anupam Kher First Wife: अब कहां और किस हाल में हैं अनुपम खेर की पहली पत्नी मधुमालती? देखिए तस्वीरें

फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में कार्तिक आर्यन संग एक्ट्रेस मधुमालती, फोटो: Insta/madhumaltikapoor


आज भी अकेली रह रही हैं मधुमालती

लेकिन रंजीत कपूर के साथ भी मधुमालती का शादी नहीं चल पाई और फिर कुछ साल बाद तलाक हो गया। इसके बाद मधुमालती ने फिर कभी शादी नहीं की। वह आज भी अकेली जिंदगी बिता रही हैं। लेकिन फिल्मों में खूब काम कर रही हैं। मधुमालती कपूर इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं।