

एक्ट्रेस मधुमालती, फोटो: Insta/madhumaltikapoor
एक्ट्रेस हैं अनुपम खेर की पहली पत्नी मधुमालती
बहुत ही कम लोग Anupam Kher की पहली शादी और पहली पत्नी के बारे में जानते हैं। उनकी पहली पत्नी का पूरा नाम Madhumalti Kapoor है। मधुमालती हिंदी और पंजाबी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड के अलावा कई पंजाबी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में मधुमालती, सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ नजर आई थीं। यह फिल्म मधुमालती के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी। 'गदर' के बाद मधुमालती के पास ढेरों फिल्मों और सीरियलों के ऑफर्स की बाढ़ आ गई थी।
बॉलीवुड के अलावा पंजाबी फिल्मों में किया काम
मधुमालती कपूर 'देश या परदेस' समेत कई और पंजाबी फिल्मों का हिस्सा रहीं। मधुमालती कपूर आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं। 2019 में वह सोनम कपूर स्टारर 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आईं। फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में भी मधुमालती को काफी पसंद किया गया।
एक्ट्रेस मधुमालती, फोटो: Insta/madhumaltikapoor
कॉलेज में हुई थी अनुपम-मालती की मुलाकात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधुमालती से अनुपम खेर कॉलेज में मिले थे। शुरुआत में दोनों अच्छे दोस्त थे। लेकिन यह दोस्ती तब प्यार में नहीं बदल पाई थी। दोनों कॉलेज में हर इवेंट में एक साथ हिस्सा लेते और काफी अच्छी पटती थी। पर ऐसा नहीं था कि कभी अनुपम खेर या मधुमालती को एक-दूसरे के लिए कुछ फील हुआ हो। लेकिन नियति में शायद दोनों का एक होना लिखा था। अनुपम खेर और मधुमालती के परिवार की 1979 में मुलाकात हुई और फिर उस मुलाकात का अंत अनुपम खेर-मधुमालती की शादी के रूप में हुआ।
Insta/madhumaltikapoor

अनुपम खेर और किरण खेर, फोटो: ETimes
एक साल के अंदर ही तलाक, मधुमालती की दूसरी शादी
बताया जाता है कि अनुपम खेर और मधुमालती दोनों ही इस शादी से खुश नहीं थे, लेकिन परिवार के कारण मान गए थे। मधुमालती ने तो फिर भी इस शादी में एडजस्ट करने की कोशिश की। लेकिन अनुपम खेर एकदम खिलाफ थे। इसी वजह से अनुपम खेर और मधुमालती के बीच कड़वाहट बढ़ती गई और फिर उनका तलाक हो गया। शादी के सालभर के अंदर ही अनुपम खेर और मधुमालती का तलाक हो गया। मधुमालती से तलाक के बाद जहां अनुपम खेर लाइफ में आगे बढ़ गए और किरण खेर से शादी कर ली। वहीं मधुमालती ने डायरेक्टर और राइटर रंजीत कपूर से शादी कर ली।
फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में कार्तिक आर्यन संग एक्ट्रेस मधुमालती, फोटो: Insta/madhumaltikapoor