
मंसूर अली खान के गिफ्ट में दिए थे 7 रेफ्रिजरेटर
मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर की लवस्टोरी के बारे में उनकी बेटी सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था। सोहा ने बताया था कि कैसे उनके पिता ने मां शर्मिला को रिझाने और मनाने के लिए 7 रेफ्रिजरेटर गिफ्ट किए थे। मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर की पहली मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। दोनों अपने-अपने क्षेत्र में टॉप पर थे। शर्मिला टैगोर खुद भी टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर मंसूर अली खान की बहुत बड़ी फैन थीं।
सिमी ग्रेवाल के साथ मंसूर अली खान पटौदी
सिमी ग्रेवाल से मंसूर अली खान ने किया ब्रेकअप
दिलचस्प बात है कि शर्मिला टैगोर से पहले मंसूर अली खान खूबसूरत एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को डेट कर रहे थे। बताने वाले बताते हैं कि दोनों अपने रिलेशन को लेकर बहुत सीरियस थे। इतने कि शादी करने वाले थे। लेकिन तभी मंसूर अली खान की जिंदगी में शर्मिला टैगौर की एंट्री हुई और सबकुछ बदल गया।
शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी
मंसूर अली खान ने बेले खूब पापड़
मंसूर अली खान नवाब पटौदी पहली नजर में ही शर्मिला पर दिल हार बैठे थे। यह अलग बात है कि शर्मिला को शादी के लिए प्रपोज करने में उन्हें चार साल लग गए। मंसूर और शर्मिला की प्रेम कहानी का सबसे मजेदार किस्सा 7 रेफ्रिजरेटर का है। सोहा बताती हैं कि उनकी मां और शादी के राजी करना इतना आसान नहीं था। इसलिए पिता मंसूर अली खान लगातार कोशिश कर रहे थे। वह कभी गुलाब के फूलों का बुके भेजते थे तो कभी कुछ। एक बार तो हद तब हो गई जब मंसूर अली खान ने शर्मिला को इम्प्रेस करने के लिए 7 रेफ्रिजरेटर भेज दिए।मंसूर की मां ने रखी थी शर्त
मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर के रिश्ते में एक बड़ी दीवार धर्म की भी थी। दोनों अलग-अलग धर्मों से थे। लेकिन शर्मिला टैगोर ने यह दीवार तोड़ दी। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट भी था। दरअसल, मंसूर अली खान की मां चाहती थीं कि उनके बेटे की शादी इस्लाम धर्म के हिसाब से हो। ऐसे में उन्होंने शर्मिला टैगोर के सामने शर्त रख दी कि उन्हें अगर मंसूर के साथ जिंदगी बितानी है तो मुसलमान बनना होगा।
शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी के निकाह की तस्वीर