Filmipop

चंकी पांडे के पापा हैं डॉक्टर तो भाई बिजनेसमैन, दो बेटियों के पिता वाइफ भावना पांडे के साथ चलाते हैं रेस्त्रां

Edited by वर्षा | Hindi Filmipop | Updated: 18 Mar 2023, 11:38 pm
चंकी पांडे के पापा हैं डॉक्टर तो भाई बिजनेसमैन, दो बेटियों के पिता की फैमिली के बारे में जानिए सब
चंकी पांडे के पापा हैं डॉक्टर तो भाई बिजनेसमैन, दो बेटियों के पिता की फैमिली के बारे में जानिए सब
सुयश शरद पांडे यानी चंकी पांडे। जी हां, चंकी पांडे का असली नाम सुयश शरद पांडे है। जिनका जन्म 26 सितंबर 1962 को हुआ। उन्होंने आग ही आग फिल्म से डेब्यू किया जिसे पहलाज निहलानी ने बनाई थी। उन्होंने शुरुआत में बेशक कई गंभीर रोल निभाए लेकिन बाद में वह सपोर्टिंग और कॉमेडी रोल में भी खूब छा गए। अनिल कपूर की तेजाब में अनिल कपूर के दोस्त का रोल निभाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला था। आइए बताते हैं चंकी पांडे की फैमिली में कौन कौन है।
चंकी पांडे सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि बिजनेसमैन भी हैं। क्योंकि वह कई बिजनेस से जुड़े हुए हैं। जी हां, वह मुंबई में वाइफ भावना पांडे के साथ एक हेल्थ फूड रेस्टोरेंट चलाते हैं तो साथ ही उनकी एक मैनेजमेंट कंपनी भी है जो स्टेज शोज की वजह से फेमस है।

चंकी पांडे के माता पिता

चंकी पांडे के पापा हैं डॉक्टर तो भाई बिजनेसमैन, दो बेटियों के पिता वाइफ भावना पांडे के साथ चलाते हैं रेस्त्रां

चंकी पांडे की फैमिली में आप उनकी वाइफ से तो रूबरू हैं ही जिनका नाम भावना पांडे हैं। चंकी की मां का नाम डॉक्टर स्नेहलता है जो डाइटोलॉग हैं। वहीं उनके फादर शरद पांडे मशहूर हार्ट स्पेशलिस्ट हैं। एक्टर का एक भाई भी हैं जिनका नाम चिक्की पांडे हैं। जो एक बिजनेसमैन हैं। हाल में ही चिक्की पांडे की बेटी अलाना पांडे की शादी थी जहां पूरा परिवार साथ में जुड़ा था।

चंकी पांडे की दो बेटियां

चंकी पांडे के पापा हैं डॉक्टर तो भाई बिजनेसमैन, दो बेटियों के पिता वाइफ भावना पांडे के साथ चलाते हैं रेस्त्रां

चंकी पांडे ने साल 1988 में भावना पांडे से शादी की थी। दोनों की दो बेटी है। एक अनन्या पांडे तो दूसरी रयासा पांडे। अनन्या तो सक्सेसफुल डेब्यू कर चुकी हैं। वह जल्द ही ड्रीमगर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाली हैं।

जब करना पड़ा स्ट्रगल

चंकी पांडे के पापा हैं डॉक्टर तो भाई बिजनेसमैन, दो बेटियों के पिता वाइफ भावना पांडे के साथ चलाते हैं रेस्त्रां

एक समय था जब चंकी पांडे को असफलता का सामना करना पड़ा। जिस दौर में तीनों खान और अक्षय कुमार का दबदबा था उस दौरान चंकी को लगातार सपोर्टिंग रोल मिल रहे थे। इसके बाद चंकी पांडे ने बांग्लादेशी फिल्मों का रुख किया। उन्होंने कई बांग्लादेशी फिल्मों में काम किया था।