Filmipop

कभी पेड़ के पीछे कपड़े बदलते थे फिल्‍म स्‍टार्स, जानिए सबसे पहले किस सेलिब्रिटी ने बनवाई थी वैनिटी वैन

Edited by स्वपनल सोनल | Hindi Filmipop | Updated: 20 Mar 2023, 6:20 pm
कभी पेड़ के पीछे कपड़े बदलते थे फिल्‍म स्‍टार्स, जानिए सबसे पहले किस सेलिब्रिटी ने बनवाई थी वैनिटी वैन
कभी पेड़ के पीछे कपड़े बदलते थे फिल्‍म स्‍टार्स, जानिए सबसे पहले किस सेलिब्रिटी ने बनवाई थी वैनिटी वैन
सिनेमा की दुनिया में आज हर बड़े सेलिब्रि‍टी के पास अपना खुद का वैनिटी वैन है। शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक और राम चरण से लेकर नयनतारा तक, सिनेमा की दुनिया में ऐसे भी सितारे हैं, जिन्‍होंने करोड़ों रुपये खर्च कर लग्‍जरी वैनिटी वैन बनवाए हैं। हैदराबाद से लेकर मुंबई तक फिल्‍म सिटी में अब वैनिटी वैन की भरमार है। कुछ सितारे किराये पर भी वैनिटी वैन लेते हैं। वैनिटी वैन एक्‍टर्स और एक्‍ट्रेसेस के लिए वो जगह है, जहां वह आराम करते हैं, मेकअप करते हैं, कपड़े बदलते हैं, रिहर्सल करते हैं, अपने डायलॉग्‍स याद करते हैं। लेकिन एक वक्‍त ऐसा भी था जब फिल्‍मी दुनिया में वैनिटी वैन कल्‍चर नहीं था। आशा पारेख से लेकर बीते जमाने की कई दिग्‍गज एक्‍ट्रेसेस यह दर्द बयान कर चुकी हैं कि उन्‍हें शूट के वक्‍त पेड़ के पीछे जाकर कपड़े बदलने पड़ते थे। जाहिर तौर पर एक्‍टर्स से ज्‍यादा तब एक्‍ट्रेसेस को परेशानी होती थी। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि देश में वो पहली सेलिब्रिटी कौन थीं, जो वैनिटी वैन लेकर सेट पर पहुंची थीं? या यह कह लीजिए कि वो कौन है, जिसने भारतीय सिनेमा की दुनिया में वैनिटी वैन कल्‍चर की शुरुआत की? आइए, तसल्‍ली से बताते हैं।
सिनेमा की दुनिया में भले ही राजेश खन्‍ना सबसे पहले सुपरस्‍टार कहे जाते हैं। अमिताभ बच्‍चन मेगास्‍टार हैं। लेकिन सबसे पहले 1985-86 में एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन ने वैनिटी वैन की शुरुआत की थी। उन्‍होंने अपनी जरूरतों के हिसाब से सबसे पहले वैनिटी वैन बनवाई थी, जिसकी ओपनिंग अमिताभ बच्चन ने की थी। साल 2021 की बात है। पूनम ढिल्‍लन ने खुद इस बारे में सोशल मीडिया पर खुलासा किया था।

पूनम ढिल्‍लन को बधाई देने लगे थे एक्‍टर्स-एक्‍ट्रेसेस

कभी पेड़ के पीछे कपड़े बदलते थे फिल्‍म स्‍टार्स, जानिए सबसे पहले किस सेलिब्रिटी ने बनवाई थी वैनिटी वैन

पूनम ढ‍िल्‍लन की फाइल फोटो


पूनम ढिल्‍लन ने लिखा था, 'तब मैं यकीनन यह नहीं जानती थी कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में इतिहास बनाने जा रही हूं। जब मैंने पहली बार अपने मेकअप वैनिटी वैन की शुरुआत की तो कई लोगों ने इसे अचरच से देखा था।' पूनम ढ‍िल्‍लन ने एक इंटरव्‍यू में कहा था, 'जरूरत सबकी थी। जब मैंने वैनिटी वैन बनवाई तो धीरे-धीरे कई कलाकार मेरे पास आए और उन्‍होंने मुझे इस कॉन्सेप्ट को फिल्म इंडस्ट्री में लाने के लिए धन्यवाद दिया। उन दिनों शूट‍िंग के दौरान लोकेशन पर बहुत परेशानी होती थी। कई बार शूटिंग ऐसे इलाकों में होती थी, जहां न अच्‍छे टॉयलेट थे, न कपड़े बदलने के लिए कोई अच्‍छी जगह। खाना खाने की जगह नहीं मिलती थी। शूट खत्‍म हो जाता था तो हम आर्टिस्‍ट्स को धूप और धूल में ही समय काटना पड़ता था।'

अब धोनी और अंबानी भी यूज करते हैं वैनिटी वैन

आज इंडस्‍ट्री और हमारे सेलिब्रिटीज के लिए वैनिटी वैन सबसे जरूरी हिस्‍सा है। एक शख्‍स हैं केतन रावल। इनके पास आज के वक्‍त में 65 वैनिटी वैन हैं। केतन इन वैनिटी वैन्‍स को किराये पर देते हैं। उनकी लिस्‍ट में सिर्फ फिल्‍मी सितारे ही नहीं, बल्‍क‍ि महेंद्र सिंह धोनी से अंबानी परिवार तक है। जहां जिसकी जैसी जरूरत, वहां केतन की वैनिटी खड़ी हो जाती है। 'दैनिक भास्‍कर' ने हाल ही केतन से बात की। इस दौरान उन्‍होंने बताया कि कैसे अमिताभ बच्‍चन से लेकर शाहरुख खान तक उनके वैनिटी वैन का इस्‍तेमाल करते हैं। सुपरस्‍टार्स के पास अपने वैनिटी वैन हैं, लेकिन जब कभी या कहीं उनके वैनिटी नहीं पहुंच पाते, वहां सबके लिए केतन अपनी वैनिटी वैन भेजते हैं।

सैफ अली खान ने सबसे पहले कस्‍टमाइज करवाया था वैनिटी वैन

केतन बताते हैं कि कई बार स्‍टार्स की जरूरतों के हिसाब से वैनिटी वैन को कस्‍टमाइज करना पड़ता है। उन्‍होंने अब तक सबसे अध‍िक खर्च कंगना रनौत के लिए वैनिटी वैन कस्‍टामाइज करवाने पर किया है। जबकि सबसे पहले उन्‍होंने सैफ अली खान के लिए अपना वैनिटी वैन कस्‍टमाइज करवाया था। केतन कहते हैं, 'पहली बार हम ये कॉन्सेप्ट लेकर आए कि सेलेब्स को अपने वैनिटी वैन में जो भी जरूरी सुविधाएं चाहिए, उसके हिसाब से हम उसे डिजाइन करेंगे। सैफ अली खान सर के कहने पर हमने वैन में सोफे का कवर, वुडन फ्लोरिंग से लेकर पर्दे तक उनकी चॉइस के लगवाए थे। उन्‍हें एक खास कंपनी का म्यूजिक सिस्टम चाहिए था, तो मैंने उसे भी इंस्‍टॉल करवाया था।

कभी पेड़ के पीछे कपड़े बदलते थे फिल्‍म स्‍टार्स, जानिए सबसे पहले किस सेलिब्रिटी ने बनवाई थी वैनिटी वैन

मुंबई पुलिस के लिए तैनात वैनिटी वैन


वैनिटी वैन का एक दिन का किराया है 15-20 हजार रुपये

केतन बताते हैं कि सिर्फ फिल्‍मी सितारे ही नहीं, क्रिकेटर्स भी वैनिटी वैन का खूब इस्‍तेमाल करते हैं। आम तौर पर वह वैन तब किराये पर लेते हैं, जब उन्‍हें कोई विज्ञापन शूट करना होता है। इन वैनिटी वैन के लिए एक दिन का किराया 15-20 हजार रुपये होता है। वैसे, केतन रावल का नाम कोरोना महामारी के दौरान भी चर्चा में आया था। लॉकडाउन के दौरान उन्‍होंने मुंबई पुलिस को वैनिटी वैन दी थी। खासतौर पर फीमेल कॉन्स्टेबल्स के लिए केतन ने मुंबई में अलग-अलग जगहों पर वैनिटी वैन खड़े करवाए थे, ताकि उन्हें वॉशरूम जाने में दिक्कत न हो।