Filmipop

Madhuri Dixit नहीं बनना चाहती थीं Salman Khan की 'भाभी', कहा था- मेरे पैर छूते तो लोग हूटिंग करते!

Edited by सोनम कनौजिया | Hindi Filmipop | Updated: 25 May 2023, 1:57 pm

माधुरी दीक्षित और सलमान खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। उनकी सबसे बड़ी हिट मूवीज में से एक है 'हम आपके हैं कौन'। इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के सभी दीवाने हो गए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए थे। ये आज भी एक आइकॉनिक मूवी है।

 
माधुरी ने सलमान के कारण ठुकराई थी 'हम साथ साथ हैं'
माधुरी ने सलमान के कारण ठुकराई थी 'हम साथ साथ हैं'
'हम आपके हैं कौन' बॉलीवुड की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। बड़े बजट की इस फिल्म में सब कुछ है। शादियों से लेकर देवर-भाभी के बीच खट्टा-मीठा रिलेशन, एक बड़ा लॉन जहां परिवार क्रिकेट खेलता है, टफी नाम का एक प्यारा पपी और एक सुंदर प्लॉट (स्क्रिप्ट)। माधुरी दीक्षित और सलमान खान स्टारर फिल्म ने पहली नजर में प्यार में पड़ने और परिवार के लिए प्यार की कुर्बानी देने की कहानी को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया था। इस फिल्म को दर्शकों ने देखा नहीं, बल्कि महसूस किया था। ऐसा लगा कि अरे ये तो 'हमारे और आपके घर' की कहानी है!
Hum Aapke Hain Koun के बाद माधुरी दीक्षित और सलमान खान की केमिस्ट्री को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खूब सराहा गया। लेकिन माधुरी ने सलमान की ही वजह से सूरज बड़जात्या को 'हम साथ साथ हैं' फिल्म के लिए मना कर दिया था। इस फिल्म में डायरेक्टर ने माधुरी को सलमान की 'भाभी' का किरदार निभाने के लिए ऑफर दिया था। माधुरी उस दौर में सूरज की पसंदीदा एक्ट्रेस थीं। वो अपनी सभी फिल्मों में उन्हें कास्ट करते थे, लेकिन उस समय जब माधुरी ने उन्हें 'हम साथ साथ हैं' के लिए इनकार किया तो उन्हें झटका लगा।

दुविधा में थे सूरज बड़जात्या

Rediff.com के साथ एक पुराने इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने खुलासा किया था कि कैसे सूरज बड़जात्या दुविधा में थे। वो उन्हें 'हम साथ साथ हैं' में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उनके लिए परफेक्ट रोल नहीं मिल सका। एक्ट्रेस ने कहा, 'सूरज जी भी दुविधा में थे, क्योंकि वो मुझे फिल्म में चाहते थे। लेकिन उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हें किस रोल में रखूं?'

Madhuri Dixit नहीं बनना चाहती थीं Salman Khan की 'भाभी', कहा था- मेरे पैर छूते तो लोग हूटिंग करते!

सलमान और माधुरी



इसलिए नहीं किया करिश्मा या सोनाली का रोल!

आगे बातचीत में माधुरी दीक्षित ने बताया कि वो फिल्म में करिश्मा कपूर या सोनाली बेंद्रे का रोल क्यों नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि 'हम आपके हैं कौन' करने के बाद वो एक औसत दर्जे की भूमिका नहीं कर सकती थीं और अपने करियर में पीछे नहीं हट सकती थीं। उन्होंने कहा, 'मैं करिश्मा की भूमिका नहीं निभा सकती थी। मैं सोनाली बेंद्रे की भूमिका नहीं निभा सकती थी। खासकर 'हम आपके हैं कौन' के बाद। 'हम आपके हैं कौन' की वजह से मैं सूरज जी के साथ जो अगली फिल्म करती हूं, वो एक कदम आगे होनी चाहिए। मैं एक कदम पीछे नहीं जा सकती और ऐसी भूमिका नहीं कर सकती, जिसमें कोई भी फिट हो जाए।'

तब्बू का रोल हुआ था ऑफर

Madhuri Dixit नहीं बनना चाहती थीं Salman Khan की 'भाभी', कहा था- मेरे पैर छूते तो लोग हूटिंग करते!

माधुरी और सलमान


माधुरी दीक्षित ने आगे कहा था कि काफी चर्चा के बाद मेकर्स ने उन्हें तब्बू का रोल 'साधना' देने का सोचा था। वो फिल्म में सबसे बड़ी बहू की भूमिका निभाती हैं और वो सलमान खान और सैफ अली खान की भाभी हैं। माधुरी ने कहा कि 'हम आपके हैं कौन' में उनकी लवर की भूमिका निभाने के बाद उन्हें सलमान के साथ देवर-भाभी का रिश्ता डेवलप करने में मुश्किल हुई। इसलिए, उन्होंने फिल्म को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'फिल्म में एक सीन है, जहां सलमान तब्बू के पैर छूते हैं और तब्बू को गले लगा लेते हैं। तो दोनों के बीच भाभी-देवर की फीलिंग तो होनी ही चाहिए। लेकिन अगर आप मुझे तब्बू की जगह पर रखते हैं और सलमान को मेरे पैर छूने की कल्पना करते हैं... मुझे लगता है कि लोग सिनेमाघरों में हूटिंग करते। और मुझे लगता है कि यह सही है... हम आपके हैं कौन की वजह से, जो सलमान और मेरे बीच एक प्रेम कहानी थी।'

24 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म

'हम साथ साथ हैं' फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी। इसमें तब्बू, सोनाली बेंद्रे, करिश्मा कपूर, सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल लीड रोल में थे। इनके अलावा नीलम कोठारी, आलोक नाथ, सतीश शाह, रीमा लागू, शक्ति कपूर सहित कई स्टार्स थे।