Filmipop

महेश भट्ट को कोने में खड़े कर पूछा करते थे सवाल- तुम्हारा बाप कहां है? बिखर गए थे जब पिता ने भरी थी मां की मांग

Edited by अर्चना सिंह | Hindi Filmipop | Updated: 14 Mar 2023, 11:21 pm

महेश भट्ट ने अपने पैरंट्स का इमोशनल किस्सा सुनाया, जहां वो हमेशा अपने पापा के लि्ए तरसते रहे। महेश भट्ट के माता-पिता के बीच धर्म की वो दीवार थी जो मां के जिंदा रहते कभी खत्म न हो पाई। अक्सर लोग उन्हें कोने में खड़े करके पूछा करते थे कि तुम्हारा बाप कहां है?

 
महेश भट्ट ने सुनाया अपने बचपन का दर्द भरा किस्सा
महेश भट्ट ने सुनाया अपने बचपन का दर्द भरा किस्सा
महेश भट्ट अपने माता-पिता की वो संतान हैं जिन्हें दोनों का प्यार साथ नसीब नहीं हुआ। पापा नानाभाई भट्ट का फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम था और उन्हें शीरीन मोहम्मद अली नाम की एक मुस्लिम महिला से प्यार हो गया। समाज के बनाए तौर-तरीकों में ये रिश्ता फिट नहीं हो सका और जीते जी कभी नानाभाई दुनिया के सामने उन्हें अपना ना सके। यह दर्द की साल तक महेश भट्ट के दिल का सालता रहा। महेश भट्ट ने अपनी जिंदगी से जुड़े इस कड़वे सच का किस्सा अरबाज खान के शो पर सुनाया और बताया कि माता-पिता के इन रिश्तों की वजह से बचपन में उन्हें क्या सब झेलना पड़ा है।
महेश भट्ट ने इस इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां अपनी पहचान छिपाने के लिए हिन्दू महिला की तरह रहा करती थीं। वो साड़ी पहनतीं और टीका भी लगाया करतीं। महेश भट्ट की मां शिया मुसलमान थीं और वे लोग तब शिवाजी पार्क में रहा करते थे जहां आसपास केवल हिंदू फैमिली रहा करती थी। महेश भट्ट ने बताया कि उनके परिवार को कई बार नजायाज घर का भी तमगा मिल चुका है और अक्सर उन्हें बची-खुची चीजों पर आश्रित रहना पड़ता था।

कोने में खड़े रखकर उनसे पूछा करते पिता को लेकर सवाल

महेश भट्ट ने अरबाज के शो में अपने दिल का वो पुराना दर्द फिर सुनाया जब कुछ बुरे बड़े-बुजुर्ग उन्हें कोने में खड़े रखकर उनसे पूछा करते कि तेरा बाप कहां है? महेश भट्ट ने बताया कि कई आखिरकार परेशान होकर उन्होंने जवाब दे ही दिया और कहा कि वो अपनी वाइफ के साथ रहते हैं और इसके बाद से लोगों ने उन्हें परेशान करना बंद कर दिया। उन्होंने ये भी कहा कि आप अगर कुछ छिपाने की कोशिश करते हैं तो लोग आपको अधिक परेशान करते हैं।

मां के गुजरने के बाद पिता ने भरी थी उनकी मांग

खैर, महेश उस वक्त इंटरव्यू के दौरान भी इमोशनल हो उठे जब उन्होंने मां के निधन का किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि मां जब गुजरीं तक उनके पिता अपनी वाइफ के साथ आखिरी बार मिलने आए थे और उन्होंने उनकी मांग भी भरी थी। ये सब देखकर महेश भट्ट फूटकर रोए थे क्योंकि उनकी मां जो जीते जी चाहती थीं वो उनके गुजरने के बाद हुआ।