महेश भट्ट ने अपने पैरंट्स का इमोशनल किस्सा सुनाया, जहां वो हमेशा अपने पापा के लि्ए तरसते रहे। महेश भट्ट के माता-पिता के बीच धर्म की वो दीवार थी जो मां के जिंदा रहते कभी खत्म न हो पाई। अक्सर लोग उन्हें कोने में खड़े करके पूछा करते थे कि तुम्हारा बाप कहां है?