इस बच्चे को पहचाना? ये बच्चा आज के समय में बॉलीवुड का सुपरस्टार बन चुका है। इस एक्टर ने न सिर्फ हीरो के बल्कि मशहूर विलेन के किरदार भी खूब निभाए हैं और इन्हें पसंद किया गया है। ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से खास छाप छोड़ी है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर बीवी के आरोप
हाल में ही आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर ये भी आरोप लगाया कि उन्हें एक्टर ने घर से बाहर कर दिया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी का रोते बिलखते हुए वीडियो भी सामने आया। आलिया ने कहा कि नवाज ने देर रात उन्हें बंगले से निकाल दिया।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भाईयों के साथ मामला
वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाईयों के साथ उनका प्रोपर्टी का मामला भी चल रहा है। भाईयों के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद है। इस बीच जब नवाजुद्दीन मां से मिलने वर्सोवा के बंगले पर पहुंचे तो भाई ने एक्टर को मां से मिलने नहीं दिया। जिसके चलते एक्टर को दरवाजे से ही लौटना पड़ा।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म हड्डी में नजर आने वाले हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले अपना नया लुक शेयर किया था, इस फिल्म के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी करीब 20-25 ट्रांसजेंडर्स के साथ रहने लग गए थे। उन्होंने खुद इस बारे में बताया था।