Filmipop

Shreyas Talpade: फेस्‍ट में कॉलेज सेक्रेटरी को देख फिसल गए थे श्रेयस तलपड़े, चार दिन बाद ही कह दिया- आई लव यू

Edited by स्वपनल सोनल | Hindi Filmipop | Updated: 27 Jan 2023, 4:21 pm
फेस्‍ट में कॉलेज सेक्रेटरी को देख फिसल गए थे श्रेयस तलपड़े, चार दिन बाद ही कह दिया- आई लव यू
फेस्‍ट में कॉलेज सेक्रेटरी को देख फिसल गए थे श्रेयस तलपड़े, चार दिन बाद ही कह दिया- आई लव यू
श्रेयस तलपड़े को जब 2005 में दुनिया ने पहली बार नोटिस किया तो हर किसी के दिल में 'आशाएं' ख‍िलने लगी थीं। फिल्‍म का नाम था 'इकबाल', जिसमें श्रेयस ने अपनी एक्‍ट‍िंग से हर दिल में खास जगह बना ली। श्रेयस ने हिंदी फिल्‍मों में 2002 में 'आखें' फिल्‍म से डेब्‍यू किया था। लेकिन उनके एक्‍ट‍िंग करियर की शुरुआत टीवी की दुनिया में 1995 में ही हो गई थी। श्रेयस बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। जी हां, क्‍योंकि वह सिर्फ एक बेहतरीन एक्‍टर ही नहीं हैं, बल्‍क‍ि एक जबरदस्‍त वॉइस ओवर आर्टिस्‍ट भी हैं। डायरेक्‍टर भी हैं। साल 2021 में रिलीज अल्‍लू अर्जुन की फिल्‍म 'पुष्‍पा' के जिस 'फायर' वाले डायलॉग को सुनकर हम सभी दीवाने हो गए, वह आवाज श्रेयस तलपड़े की ही है। उन्‍होंने ही हिंदी वर्जन में 'पुष्‍पा: द राइज' के लिए अल्‍लू अर्जुन के लिए डबिंग की है। मराठी और हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में श्रेयस एक जाना-पहचाना नाम हैं। हमने पर्दे पर श्रेयस की कॉमेडी देखी है, उनका ड्रामा देखा है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं असल जिंदगी में उनका रोमांस फिल्‍मों से कहीं ज्‍यादा हिट है! जी हां, उनकी लव लाइफ और शादी का किस्‍सा बहुत ही मजेदार है।
Shreyas Talpade Birthday: मुंबई में 27 जनवरी 1976 को पैदा हुए श्रेयस तलपड़े अब 47 साल के हो गए हैं। ये अलग बात है कि उनकी त्‍वचा से उम्र का पता नहीं चलता। श्रेयस के पिता एक्‍ट्रेस जयश्री तलपड़े और मीना तलपड़े के भाई हैं। दिल्‍ली के मीठीबाई कॉलेज से पढ़ाई करने वाले श्रेयस ने 2004 में दीप्‍त‍ि तलपड़े से शादी की। दीप्‍त‍ि पेशे से एक साइकियाट्रिस्‍ट हैं। लेकिन इन दोनों की पहली मुलाकात और उसके बाद लव लाइफ की कहानी बहुत ही दिलचस्‍प है। आगे बढ़ने से पहले फिलहाल ये जान लीजिए कि दीप्‍त‍ि कभी कॉलेज की सेक्रेटरी हुआ करती थीं।
Shreyas Talpade Wife: श्रेयस तलपड़े और दीप्‍त‍ि की लव लाइफ का किस्‍सा साल 2000 में शुरू हुआ। टीवी की दुनिया में 'वो' और 'अमानत' जैसे शोज के कारण श्रेयस पॉपुलैरिटी बटोर चुके थे। थ‍िएटर की दुनिया से वह पहले से जुड़े हुए थे। ऐसे में एक कॉलेज के फेस्ट में उन्‍हें बतौर मेहमान बुलाया गया। दीप्‍त‍ि तब इसी कॉलेज की सेक्रेटरी हुआ करती थीं।

Shreyas Talpade: फेस्‍ट में कॉलेज सेक्रेटरी को देख फिसल गए थे श्रेयस तलपड़े, चार दिन बाद ही कह दिया- आई लव यू

पत्‍न‍ि दीप्‍त‍ि के साथ श्रेयस तलपड़े


Shreyas Talpade Love Story: एक इंटरव्‍यू में श्रेयस खुद बताते हैं कि जब वह पहली बार दीप्ति से मिले तो उन्‍हें पहली नजर का पहला प्‍यार हो गया। और तो और इस मुलाकात के चार दिन बाद ही श्रेयस ने दिप्ति को प्रपोज भी कर दिया था। श्रेयस असल जिंदगी में फनी भी हैं और काफी संजीदा भी। दीप्‍त‍ि को उनकी यह खूबी भा गई। हालांकि, दीप्‍त‍ि ने कोई जल्‍दबाजी नहीं की। उन्‍होंने दोस्‍ती से इस रिश्‍ते की शुरुआत की।

Shreyas Talpade Daughter: अपने हरफनमौला अंदाज से श्रेयस को दीप्‍त‍ि का दिल जीतने और उनकी दोस्‍ती को प्‍यार में बदलने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगा। डेटिंग और लव लाइफ की शुरुआत हो चुकी थी। करीब चार साल तक दोनों मिलते रहे, अपनी जिंदगी के सफर के लिए सपने बुनते रहे और फिर 2004 में शादी कर ली। श्रेयस और दीप्‍त‍ि ने साल 2018 में सरोगेसी का सहारा लिया और बेटी अदाया का जन्‍म हुआ। वैसे, श्रेयस की शादी का किस्‍सा भी कम मजेदार नहीं है, क्‍योंकि 'इकबाल' फिल्‍म के कारण शादी में बहुत बड़ी अड़चन आ गई थी।

Shreyas Talpade: फेस्‍ट में कॉलेज सेक्रेटरी को देख फिसल गए थे श्रेयस तलपड़े, चार दिन बाद ही कह दिया- आई लव यू

श्रेयस तलपड़े, पत्‍नी दीप्‍त‍ि और बेटी अदाया के साथ।


Shreyas Talpade Debut Movie: 'इकबाल' श्रेयस तलपड़े के करियर के लिए बहुत बड़ा मौका था। डायरेक्‍टर नागेश कुकुनूर की इस फिल्‍म में पहली बार श्रेयस को लीड रोल मिला था। फिल्‍म 2005 में रिलीज हुई। साल 2004 में जब श्रेयस की शादी हुई, उस वक्‍त इसकी शूटिंग चल रही थी। श्रेयस बताते हैं कि 'इकबाल' की शूटिंग शुरू होने से ठीक तीन दिन पहले ही उन्‍होंने नागेश से शादी के लिए छुट्टी मांगी थी। तब डायरेक्‍टर साहब ने कहा था कि शादी कैंसिल कर दो।

Shreyas Talpade Marriage Story: दरसअल नागेश कुकुनूर चाहते थे कि उनकी फिल्‍म का हीरो सिंगल रहे। उनका मानना था कि फिल्‍म रिलीज हो तो हीरो सिंगल रहना चाहिए, यह फिल्‍म के लिए अच्‍छा होता है। साथ ही वह यह भी चाते थे कि फिल्‍म जल्‍द से जल्‍द पूरी हो। ऐसे में उन्‍होंने श्रेयस से कहा कि वह शादी को पोस्‍टपोन कर दें। श्रेयस के लिए यह मुश्‍क‍िल था। पहली बात तो यह कि फिल्‍म की रिलीज तक इंतजार करना, मतलब शादी में एक साल की देरी थी। जबकि दूसरी और सबसे बड़ी बात यह थी कि इस शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं। यहां तक कि कार्ड भी बंट चुके थे।

श्रेयस तलपड़े ने नागेश कुकुनूर को भरोसे में लिया। उन्‍हें अपनी मजबूरियां गिनाईं। यकीन दिलाया कि वो शादी की बात दुनिया से छुपाकर रखेंगे और किसी को नहीं बताएंगे। तब कहीं जाकर डायरेक्‍टर साहब ने श्रेयस को शादी के लिए एक दिन की छुट्टी दी।