Filmipop

इस बच्ची के खानदान में है हीरोइनों की भरमार, खुद भी बना चुकी है शानदार रिकॉर्ड, पहचाना कौन है?

Written by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 21 Mar 2023, 2:26 pm
इस बच्ची के खानदान में है हीरोइनों की भरमार, खुद भी बना चुकी है शानदार रिकॉर्ड, पहचाना कौन है?
इस बच्ची के खानदान में है हीरोइनों की भरमार, खुद भी बना चुकी है शानदार रिकॉर्ड, पहचाना कौन है?
क्या आप बता सकते हैं कि यह भोली और मासूम सी बच्ची आखिर कौन है? यह किस एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर है? 21 मार्च को बर्थडे मना रही इस बच्ची ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक बंगाली फिल्म से की थी, लेकिन जब बॉलीवुड में एंट्री की तो छा गई। इस बच्ची के नाम न सिर्फ एक रिकॉर्ड दर्ज है, बल्कि दो फिल्में ऑस्कर में भी जा चुकी हैं। अब आपने पहचाना कि यह बच्ची आखिर कौन है?
इस बच्ची का सपना कभी भी एक्टिंग में आने का नहीं था क्योंकि मम्मी जहां सिंगर रहीं तो वहीं मौसी से लेकर चाची और बाकी रिश्तेदार तक, कोई हीरो तो कोई हीरोइन तो कोई डायरेक्टर रहा है। यानी इस बच्ची का पूरा खानदान फिल्मी दुनिया में है और अच्छा-खासा मुकाम पा चुका है। भाई भी जाना-माना प्रोड्यूसर और पापा भी अपने वक्त के बड़े डायरेक्टर और एक बड़े से फिल्म स्टूडियो के मालिक रहे हैं। इतने सारे हिंट के बावजूद अब भी आप नहीं पहचान पाए हैं कि यह बच्ची कौन है तो चलिए हम ही इससे पर्दा उठा देते हैं।
इस बच्ची के खानदान में है हीरोइनों की भरमार, खुद भी बना चुकी है शानदार रिकॉर्ड, पहचाना कौन है?

फोटो: Instagram


नहीं बनना था हीरोइन, पापा के कहने पर की फिल्म
यह प्यारी सी बच्ची की जो तस्वीर है, वह असल में Rani Mukerji हैं। रानी मुखर्जी आज यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा की बीवी हैं। रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी जाने-माने डायरेक्टर रहे और भाई राजा मुखर्जी भी प्रोड्यूसर हैं। रानी मुखर्जी को कभी भी एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं रही। लेकिन पापा के कहने पर उन्होंने उनकी बंगाली फिल्म 'बीयर फूल' से एक्टिंग डेब्यू किया था। बहुत से लोग मानते हैं कि 'राजा की आएगी बारात' रानी मुखर्जी की पहली फिल्म थी, लेकिन ऐसा नहीं है। रानी की पहली फिल्म 'बीयर फूल' थी।

इस बच्ची के खानदान में है हीरोइनों की भरमार, खुद भी बना चुकी है शानदार रिकॉर्ड, पहचाना कौन है?

फोटो: Instagram


पूरा खानदान फिल्मी
बंगाली एक्ट्रेस देबाश्री रॉय से लेकर काजोल, तनीषा मुखर्जी और 'ब्रह्मास्त्र' डायरेक्टर अयान मुखर्जी तक उनके कजन्स हैं। रानी मुखर्जी ने जुहू के मानेकजी कूपर हाई स्कूल से पढ़ाई की और फिर होम साइंस में डिग्री ली। रानी एक दमदार एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि ओडीसी डांस में पारंगत भी हैं। उन्होंने दसवीं क्लास से ही ओडीसी डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। आज रानी मुखर्जी भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन उनकी गिनती बॉलीवुड की डिमांड में रहने वाली एक्ट्रेसेस में होती है।

इस बच्ची के खानदान में है हीरोइनों की भरमार, खुद भी बना चुकी है शानदार रिकॉर्ड, पहचाना कौन है?

रानी मुखर्जी का ऑस्कर कनेक्शन और रिकॉर्ड
रानी मुखर्जी की दो फिल्में 'पहेली' और 'हे राम' ऑस्कर में भी जा चुकी हैं। यही नहीं, रानी मुखर्जी ने 2005 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ डिनर भी किया था। यह मौका पाने वालीं वह बॉलीवुड की एकमात्र सदस्य रहीं। हाल ही रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज' नॉर्वे रिलीज हुई। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी है, लेकिन इसमें रानी की एक्टिंग की तारीफ हो रही है।