संजय दत्त ने वैसे तो अपनी जिंदगी में एक से एक बढ़कर फैंस से मुलाकात की होगी। लेकिन उनकी एक फैन ऐसी भी थी, जो उनसे कभी मिली नहीं, लेकिन मरने से पहले वह कुछ ऐसा कर गईं, जिसे जानकर संजय दत्त कीआंखें भर आईं। इस महिला फैन ने मौत से पहले पूरी संपत्ति संजू बाबा के नाम कर दी थी।