Filmipop

Rani Mukerji: जब पैदा होते ही 'लापता' हो गईं रानी मुखर्जी, हॉस्पिटल में मच गया था हंगामा

Edited by संगीता तोमर | Hindi Filmipop | Updated: 5 Jun 2023, 2:31 pm
Rani Mukerji: जब पैदा होते ही 'लापता' हो गईं रानी मुखर्जी, हॉस्पिटल में मच गया था हंगामा
Rani Mukerji: जब पैदा होते ही 'लापता' हो गईं रानी मुखर्जी, हॉस्पिटल में मच गया था हंगामा
सोचिए, उस मां पर क्या बीतेगी, जिसका बच्चा पैदा होते ही बदल जाए या गुम हो जाए? इस दर्द से रानी मुखर्जी की मां कृष्णा मुखर्जी गुजरी थीं। रानी मुखर्जी ने एक बार एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। रानी ने बताया था कि जब वह पैदा हुई थीं तो किसी और के बच्चे से एक्सचेंज हो गईं। परिवार और रिश्तेदार में किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी। लेकिन रानी मुखर्जी की मां को पता चल गया। फिर तो हंगामा मच गया। रानी मुखर्जी की मम्मी ने भी सबसे कह दिया कि मेरी बेटी को ढूंढकर लाओ।
Rani Mukerji का जन्म 21 मार्च 1978 में हुआ था। उनके पापा राम मुखर्जी फिल्ममेकर थे और फिल्मालय स्टूडियो के मालिक भी थे। वहीं मम्मी कृष्णा मुखर्जी अपने जमाने की जानी-मानी सिंगर थीं। जबकि भाई राजा डायरेक्टर था। रानी मुखर्जी के परिवार में लगभग सभी सदस्य फिल्म लाइन में ही रहे हैं।
Rani Mukerji: जब पैदा होते ही 'लापता' हो गईं रानी मुखर्जी, हॉस्पिटल में मच गया था हंगामा

जब 'गुम' होकर पंजाबी कपल के पास पहुंचीं रानी

रानी मुखर्जी ने 'एबीपी न्यूज' को एक इंटरव्यू में अपने जन्म का किस्सा बताते हुए कहा था कि पैदा होते ही वह 'गुम' हो गईं। दरअसल एक पंजाबी कपल के बच्चे से वह एक्सचेंज हो गईं। मम्मी कृष्णा मुखर्जी के पास जो बेबी था, वह पंजाबी फैमिली का था, और रानी मुखर्जी पंजाबी फैमिली के पास थीं। बेटी के बदलने का पता कृष्णा मुखर्जी को चल गया और उन्होंने पूरे हॉस्पिटल में हंगामा मचा दिया।

Rani Mukerji: जब पैदा होते ही 'लापता' हो गईं रानी मुखर्जी, हॉस्पिटल में मच गया था हंगामा

फोटो: ETimes

मां बोलीं- ये मेरा बच्चा नहीं है...

कृष्णा मुखर्जी ने गोद में बच्चे को देखकर कहा था, 'यह मेरा बेबी नहीं है। इसकी आंखें ब्राउन नहीं हैं। मेरे बेबी की ब्राउन आंखें हैं। जाओ और मेरे बच्चे को ढूंढो।' रानी ने आगे बताया था कि जब उनकी मां ने उनके लिए पूरे अस्पताल में सर्च अभियान चलाया तो उन्होंने एक पंजाबी परिवार देखा, जिसमें आठवीं बार बेटी हुई थी। रानी भी उन्हीं के पास थीं। तब जाकर कृष्णा को अपनी बेटी यानी रानी मुखर्जी वापस मिलीं।

Rani Mukerji: जब पैदा होते ही 'लापता' हो गईं रानी मुखर्जी, हॉस्पिटल में मच गया था हंगामा

फोटो: ETimes

इन फिल्मों में चला रानी मुखर्जी का जादू

रानी मुखर्जी ने बाद में बड़े होने पर फिल्मों में कदम रखा और छा गईं। रानी ने 'राजा की आएगी बारात' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'गुलाम' में आमिर खान के ऑपोजिट एक छोटे से रोल में नजर आईं। अपने करियर में रानी मुखर्जी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जिनमें 'कुछ कुछ होता है', 'बादल', 'बिच्छू', 'मेहंदी', 'साथिया', 'चलते चलते', 'कल हो ना हो', 'वीर जारा', 'ब्लैक', 'बंटी और बबली', 'मर्दानी', 'हिचकी' और 'मर्दानी 2' समेत कई और फिल्में शामिल हैं।