Filmipop

Substitute of Primer: मेकअप किट में नहीं है प्राइमर तो इन 3 चीजों से भी मिलेगा स्मूद लुक

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 30 Nov 2022, 2:38 pm
Substitute of Primer: मेकअप किट में नहीं है प्राइमर तो इन 3 चीजों से भी मिलेगा स्मूद लुक
Substitute of Primer: मेकअप किट में नहीं है प्राइमर तो इन 3 चीजों से भी मिलेगा स्मूद लुक
मेकअप करना महिलाओं को बेहद पसंद होता है, लेकिन अगर सही तरीके से मेकअप न किया जाए तो पूरा लुक खराब हो सकता है। आमतौर पर मेकअप से चेहरे के दाग, धब्बे, डार्क स्पॉट्स आदि कम हो जाते हैं और चेहरा बहुत ही खूबसूरत नजर आता है। मेकअप करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, जैसे फाउंडेशन से पहले प्राइमर बेहद जरूरी होता है।
प्राइमर स्किन को स्मूथ बनाने के लिए यूज किया जाता है, साथ ही इससे लंबे समय तक मेकअप चेहरे पर टिका रहता है। यह स्किन को भी प्रोटेक्ट करता है। प्राइमर लगाने से चेहरे पर एकदम नेचुरल लुक आता है। आजकल बाजार में कई अलग-अलग कंपनियों के प्राइमरी उपलब्ध है, लेकिन इनकी कीमत काफी हाई होती है। ऐसे में हर किसी के लिए इन्हें खरीदना काफी मुश्किल होता है।
अगर आप ऐसे महंगे प्राइमर नहीं खरीदना चाहती हैं, तो यहां हम आपको इसके कुछ बढ़िया सब्सीट्यूट बताएंगे। यदि आप मेकअप के लिए प्राइमर यूज करती हैं तो इसे लगाने का सही तरीका भी हम यहां आपको बताएंगे।

ऐसे यूज करें प्राइमर (How to Use Primer)

चेहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद आप मॉइश्चराइजर या सनस्क्रीन लगाएं। नाक, ठुड्डी और माथे पर आप अच्छी तरह से प्राइमर लगाएं। यह ऐसी जगह है जहां पर मेकअप जल्दी खराब हो जाता है। आप पलकों पर भी प्राइमर लगाएं। प्राइमर लगाने के बाद कुछ देर आप ऐसे ही छोड़ दें जिससे स्किन अच्छी तरह से उसे अब्जॉर्ब कर लें। इसके बाद आप फाउंडेशन लगा सकती हैं। अगर आपके चेहरे पर ज्यादा दाग धब्बे हैं तो उन्हें कवर करने के लिए प्राइमर के साथ आप कंसीलर मिलाकर लगाएं।

ड्राई स्किन के लिए फेस सीरम
रूखी त्वचा के लिए प्राइमर की जगह फेस सीरम का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप लिक्विड फाउंडेशन यूज कर रही हैं तो आप फेस सीरम लगाने के बाद फाउंडेशन लगा सकती हैं। हालांकि आपको विटामिन सी बेस्ड फेस सीरम लगाने से बचना चाहिए। इसके अलावा कुमकुमादि तेल का भी आप यूज कर सकती हैं। चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद आप इस तेल से मसाज करें और दो-तीन मिनट के बाद अपने फेस पर लिक्विड फाउंडेशन लगाएं।

एलोवेरा और मॉइश्चराइजर
आप चाहें तो एलोवेरा जेल में मॉइश्चराइजर मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे आपके चेहरे को स्मूदनेस मिलेगी, साथ ही आपके स्किन मॉइश्चराइज भी रहेगी। एलोवेरा स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यह दाग, धब्बे, झुर्रियां आदि को कम कर सकता है।

बीबी क्रीम
बीबी क्रीम का इस्तेमाल करके आप ब्लेमिशेस को अच्छी तरह से कवर कर सकती हैं। हालांकि इसे लगाने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप इसे बराबर मात्रा में लगाएं। बीबी क्रीम की कुछ बूंदे आप अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।

फाउंडेशन के साथ नारियल तेल
फाउंडेशन में कुछ बूंदे नारियल तेल का मिलाकर लगाने से आपकी स्किन मॉइस्चराइजर रहेगी, साथ ही यह स्किन को हाइड्रेट भी रखेगी। यदि आप इस बात से घबरा रही हैं कि नारियल तेल लगाने से पोर्स बंद हो जाएंगे और आपको ब्रेकआउटस की प्रॉब्लम हो सकती है तो हम आपको बता दें कि फाउंडेशन में नारियल तेल मिलाकर लगाने से ऐसी प्रॉब्लम नहीं होगी।