Filmipop

Vaseline uses: होंठों को मुलायम रखने के अलावा वैसलीन के हैं 5 ब्यूटी बेनेफिट्स, नहीं पड़ेगी महंगे प्रोडक्‍ट्स की जरूरत

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 4 Dec 2022, 10:00 am
Vaseline uses: होंठों को मुलायम रखने के अलावा वैसलीन के हैं 5 ब्यूटी बेनेफिट्स, नहीं पड़ेगी महंगे प्रोडक्‍ट्स की जरूरत
Vaseline uses: होंठों को मुलायम रखने के अलावा वैसलीन के हैं 5 ब्यूटी बेनेफिट्स, नहीं पड़ेगी महंगे प्रोडक्‍ट्स की जरूरत
वैसलीन (Vaseline) के बारे में हर कोई जानता है। ठंड के दिनों में त्‍वचा की देखभाल करने के लिए यह बेहद अच्‍छा और सस्‍ता प्रोडक्‍ट है। इसमें नमी को लॉक करने और त्वचा को ठीक रखने की अच्‍छी क्षमता के कारण इसे वॉन्डर जेली कहा जाता है। सर्दियों के मौसम में vaseline हर घर में मौजूद होती है। यह फटे और सूखे होठों पर कमाल का असर दिखाती है।
यह प्रोडक्ट ड्राई और ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए बेस्‍ट है। वैसलीन को पेट्रोलियम जेली के रूप में भी जाना जाता है। इसमें मिनरल ऑयल और वैक्‍स होता है, जो समय के साथ सूखी त्‍वचा और फटे होठों के लिए बेहतरीन उपचार भी है।
वैसलीन का सबसे बड़ा फायदा है कि यह त्‍वचा का रूखापन दूर करके इसे मुलायम और कोमल बनाती है। चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइजर के रूप में इसका यूज किया जा सकता है। चेहरे के अलावा आप इसे हाथ और पैरों पर भी लगा सकते हैं।

मेकअप रिमूवर है वैसलीन
होठों को ग्लॉसी बनाने के साथ ही vaseline बेस्‍ट मेकअप रिमूवर भी है। यह मेकअप हटाने का बहुत ही किफायती तरीका है। इसके लिए आप रूई के फाहे में थोड़ी सी vaseline लगाएं और मेकअप हटाने के लिए चेहरे की हल्‍के हाथों से मसाज करें। इससे न त्‍वचा की अतिरिक्त गंदगी निकल जाएगी बल्कि मेकअप भी आसानी से रिमूव हो जाएगा।

दो मुंहे बालों को बढ़ने से रोके
vaseline त्‍वचा के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसका एक और काम दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाना है। दोमुंहे बालों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए यह सबसे सस्ता विकल्प है। बालों के स्प्लिट एंड्स पर लगाने से दोमुंहे बालों की समस्‍या खत्‍म हो जाएगी। इतना ही नहीं सूखे बालों पर शाइन लाने के लिए भी इसे लगाया जा सकता है।

रूखी त्‍वचा के लिए
ऑयली स्किन वाले लोगों को त्‍वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं ड्राई स्किन वाले लोग खुजली और जलन से परेशान रहते हैं। भले ही आप कितनी भी क्रीम या लोशन लगा लें, ये लंबे समय तक असर नहीं दिखा पातीं। लेकिन vaseline आपकी त्‍वचा में नमी को लॉक कर देती है। इसमें मौजूद हाइड्रेटिंग गुण रूखेपन को ठीक करने के लिए जाने जाते हैं।

परफ्यूम की महक बरकरार रखे
क्‍या आप सोच सकते हैं कि vaseline आपके परफ्यूम की लाइफ बढ़ा सकती है। इसकी मदद से परफ्यूम की महक को लंबे समय तक बरकरार रखना बेहद आसान है। यह एक ऐसा पदार्थ है, जो शरीर से आने वाली गंध को त्वचा में अवशोषित होने से रोकता है। मटर के दाने के बराबर अपनी गर्दन व कलाई पर वैसलीन लगाने के बाद ही परफ्यूम करें, तो पूरे दिन खुशबू आती रहेगी।

जलन दूर करे
vaseline सनर्बन से होने वाली जलन से निपटने में मदद कर सकती है। vaseline की डिब्‍बी को फ्रीजर में स्‍टोर कर दें। जलन होने पर ठंडी जेली को प्रभावित क्षेत्र पर लगा लेंगे, तो जलन में बहुत आराम मिलेगा।

पीठ के दर्द से दे आराम
ब्‍यूटी ही नहीं, बल्कि vaseline हेल्‍थ के पर्पज से भी बहुत काम की चीज है। पीठ के दर्द से परेशान लोगों के लिए यह सबसे सस्‍ता घरेलू उपचार है। आमतौर पर लोग पीठ दर्द होने पर हीटिंग पैड या पेन रिलीफ का इस्‍तेमाल करते हैं, लेकिन हीटिंग पैड न होने की स्थिति में यह इससे भी बढ़िया काम करती है। एक चम्‍मच वैसलीन को माइक्रोवेव में गर्म करें और प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। पीठ दर्द में आराम मिलेगा।