Filmipop

Tips to reduce premature skin aging: चेहरे से एजिंग के लक्षण करने हैं दूर तो फॉलो करें ये 4 आसान टिप्स

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 21 Jan 2023, 4:06 pm
Tips to reduce premature skin aging: चेहरे से एजिंग के लक्षण करने हैं दूर तो फॉलो करें ये 4 आसान टिप्स
Tips to reduce premature skin aging: चेहरे से एजिंग के लक्षण करने हैं दूर तो फॉलो करें ये 4 आसान टिप्स
बेदाग, सुंदर और खिला हुआ चेहरा हर किसी को पसंद होता है। वहीं चेहरे पर अगर एक भी दाग हो जाए तो यह खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं। उम्र के बढ़ने के साथ-साथ चेहरे पर कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं जैसे फाइन लाइंस, रिंकल्स डार्क स्पॉट्स आदि लेकिन आजकल बिगड़े हुए लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, गलत खानपान की आदतें और पोषण की कमी की वजह से इस तरह की समस्याएं कम उम्र वालों में भी देखने को मिलती है।
स्किन की इंप्योरिटीज को छिपाने के लिए अक्सर महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इनमें पाए जाने वाले केमिकल्स परेशानी को कम करने की जगह और बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा यह जड़ से समस्या को खत्म नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में हम कुछ नेचुरल तरीके अपनाकर अपनी स्किन को बेदाग और खूबसूरत बना सकते हैं। खासतौर पर अगर समय से पहले ही आपके चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगी है तो कुछ आसान तरीकों से भी झुर्रियों को कम किया जा सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए आपको कौन से टिप्स फॉलो करने की जरूरत है।

बादाम के तेल से चेहरे का मसाज
बादाम के तेल में विटामिन A,E,D, कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक, आयरन, मैंगनीज, फास्फोरस और ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यही वजह है कि स्किन से जुड़ी कोई परेशानियों को दूर करने के लिए बादाम का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है। आप रोजाना रात को सोने से पहले बादाम के तेल को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। जल्द ही आपको एकदम क्लीन और क्लियर चेहरा मिलेगा। इस तेल से चेहरे का मसाज किसी भी मौसम में किया जा सकता है।

चेहरे के लिए एलोवेरा जेल

स्किन के लिए एलोवेरा जेल के एक नहीं बल्कि अनगिनत फायदे होते हैं। झुर्रियों को कम करने के अलावा यह डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन, डार्क सर्कल्स आदि को भी कम कर सकता है। इसके अलावा इससे पिंपल्स से भी छुटकारा पाया जा सकता है। झुर्रियों को कम करने के लिए रोजाना रात को सोने से पहले फ्रेश एलोवेरा जेल से चेहरे पर मसाज करना चाहिए। नियमित रूप से ऐसा करने पर आपकी स्किन पर गजब का निखार नजर आएगा।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें
सूर्य की हानिकारक किरणें स्किन को डैमेज कर सकती हैं। कई बार ज्यादा देर तक धूप में रहने के कारण भी झुर्रियों की समस्या हो जाती है। इसके अलावा सनबर्न से भी चेहरा खराब हो जाता है। ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं। यह एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह आपकी स्किन को सुरक्षित रखता है।

स्किन के लिए विटामिन ई के फायदे
स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए विटामिन ई बेहद जरूरी होता है। इससे आपकी त्वचा की चमक बनी रहती है, साथ ही दाग धब्बे भी कम होते हैं। आप विटामिन ई के कैप्सूल से जेल निकालकर रात को सोने से पहले हल्के हाथों से उससे अपने चेहरे पर मसाज करें। इससे धीरे-धीरे झुर्रियां कम होंगी और स्किन से जुड़ी दूसरी प्रॉब्लम से भी आपको छुटकारा मिलेगा।