Filmipop

Blouse Neckline Designs For Short Neck: छोटी गर्दन वाली महिलाओं पर खूब जचते हैं ऐसे नेकलाइन के ब्लाउज

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 20 Jan 2023, 5:35 pm
Blouse Neckline Designs For Short Neck: छोटी गर्दन वाली महिलाओं पर खूब जचते हैं ऐसे नेकलाइन के ब्लाउज
Blouse Neckline Designs For Short Neck: छोटी गर्दन वाली महिलाओं पर खूब जचते हैं ऐसे नेकलाइन के ब्लाउज
स्टाइलिश दिखने के लिए हम तरह-तरह के आउटफिट पहनते हैं। साथ ही हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को भी फॉलो करते हैं लेकिन फैशन में आकर कोई भी आउटफिट पहनना गलत भी हो सकता है हमें अपने लिए कपड़े चुनते समय खासतौर पर अपनी बॉडी टाइप का ध्यान रखना चाहिए।
अगर अपनी बॉडी टाइप के अनुसार कपड़े पहने जाएं तो यह खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है। आज हम यहां बात करेंगे उन महिलाओं की जिनकी गर्दन छोटी है। छोटी गर्दन वाली महिलाओं के लिए किस तरह का ब्लाउज परफेक्ट रहता है इसके बारे में यहां हम आपको जानकारी देंगे। तो चलिए देखते हैं।

वी नेक डिजाइन

वी नेक लाइन के ब्लाउज साड़ी और लहंगे के साथ बहुत ही अच्छे लगते हैं। खासतौर पर उन महिलाओं के लिए यह बहुत ही बढ़िया नैक डिजाइन होता है जिनकी गर्दन छोटी होती है। इस नेक लाइन में आपकी गर्दन काफी लंबी नजर आएगी और यह आपको बहुत ही अट्रैक्टिव लुक भी देगा। आप ऐसे ब्लाउज के साथ चोकर नेकलेस सेट पहन सकती हैं। कानों में आप हैवी राउंड इयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। ऐसी नेकलाइन के साथ इस तरह की ज्वेलरी आपकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देगी। एक अच्छे हेयर स्टाइल के साथ आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
स्वीटहार्ट नेकलाइन
स्वीटहार्ट नेकलाइन का ब्लाउज आप फुल स्लीव पहन सकती हैं। इसके अलावा आप स्लीवलेस ब्लाउज भी स्टिच करवा सकती हैं। ऐसे नेक लाइन का ब्लाउज पहनने से आपकी गर्दन के आसपास काफी जगह रहेगी। साथ ही यह आपको बहुत ही खूबसूरत लुक भी देगा। अगर आप स्वीटहार्ट नेक लाइन का ब्लाउज पहन रही हैं तो आपको नेकपीस की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप केवल हैवी इयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। अगर हेयर स्टाइल कि हम बात करें तो ऐसे ब्लाउज के साथ आप अपने बालों को खुला भी छोड़ सकती हैं।

ऑफ शोल्डर नेक लाइन
छोटी गर्दन की महिलाओं पर ऑफ शोल्डर नेक लाइन के ब्लाउज भी बहुत ही अच्छे लगते हैं। इसमें आप फुल स्लीव का ब्लाउज भी पहन सकती हैं। अगर आप अपने लुक को इनहैंस करना चाहती हैं तो आप इसके साथ हैवी इयररिंग्स पहन सकती हैं। अगर आप नेकपीस न भी पहनें तो भी इस तरह के ब्लाउज में आपको आपका मनपसंद लुक देंगे। बिना नेकपीस के आपका ब्लाउज और भी बढ़िया दिखाई देगा। भारी भरकम डिजाइन वाली साड़ियों के साथ ऐसा ब्लाउज बहुत ही ब्यूटीफुल लुक देता है। ऑफ शोल्डर नेक लाइन के साथ आप ओपन स्लीक हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।