Filmipop

Winter Hair Care Tips: सर्दियों में रूखे बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 3 आसान तरीके

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 28 Nov 2022, 4:22 pm
Winter Hair Care Tips: सर्दियों में रूखे बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 3 आसान तरीके
Winter Hair Care Tips: सर्दियों में रूखे बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 3 आसान तरीके
सर्दी की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में स्किन की देखभाल के अलावा हमें अपने बालों की भी केयर करनी चाहिए, क्योंकि इस मौसम में न सिर्फ स्किन ड्राई होती है बल्कि बाल भी ड्राई हो जाते हैं। वैसे तो इस मौसम में हर तरह के बालों को नुकसान पहुंच सकता है लेकिन ड्राई बाल वालों की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। ठंड में बालों का टूटना झड़ना अधिक होता है। इसके अलावा डैंड्रफ की भी प्रॉब्लम हो जाती है। ऐसे में हमें एक अच्छे हेयर केयर रूटीन की जरूरत होती है।
अगर आप भी अपने बालों को टूटने झड़ने से रोकना चाहती हैं और उन्हें सुंदर घना और मजबूत बनाना चाहती हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ कमाल के टिप्स लेकर आए हैं जिनसे आप अपने बालों की अच्छी देखभाल कर सकती हैं। इन तरीकों से सर्दियों में भी आपके बाल सिल्की, शाइनी और खूबसूरत नजर आएंगे। तो आइए जानते हैं कैसे सर्दियों में आप अपने बालों की केयर कर सकती हैं।
दूध
सर्दी के मौसम में बालों में दूध लगाने के कई फायदे हो सकते हैं। दूध में भारी मात्रा में प्रोटीन होता है जो बालों को सॉफ्ट सिल्की और शाइनी बना सकते हैं। इसके अलावा इनसे आपके बाल भी मजबूत हो सकते हैं। दूध में कैल्शियम भी होता है जो हेयर फॉल की समस्या को कम कर सकता है। दूध से आपकी हेयर ग्रोथ अच्छी हो सकती है। इसके अलावा आपके बालों में नेचुरल चमक आएगी। अगर आपके बाल ऑयली है तो आप कच्चे दूध की जगह पका हुआ दूध लगाएं। इसके अलावा आप दूध में शहद और एलोवेरा भी मिलाकर लगा सकती हैं।

केला
केले को एक नेचुरल कंडीशनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आपके बालों की चमक बनी रहेगी और आपके बाल काफी सिल्की भी होंगे। अगर आपको दो मुंहे बालों की प्रॉब्लम है तो आप केले का इस्तेमाल कर अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। ड्राई बाल वाले पके हुए केले में दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे अपने बालों पर लगाएं। 30 मिनट बाद आप शैंपू से अपने बाल धो सकती हैं। ध्यान रहे सर्दियों के मौसम में आप यह पेस्ट दोपहर के वक्त ही लगाएं।

घी

बालों को कंडीशनर करने के लिए सर्दियों में घी का यूज किया जा सकता है। घी में विटामिन ए और विटामिन ई होता है। ड्राई उलझे हुए बालों के लिए घी बहुत ही बढ़िया हो सकता है। घी लगाने पर आपके बाल सिल्की और सॉफ्ट हो सकते हैं, साथ ही यह आपके स्कैल्प के लिए भी बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। पतले बालों को घना और मोटा करने के लिए भी घी यूज किया जा सकता है। अगर आप घी डायरेक्ट यूज नहीं करना चाहती हैं तो आप एलोवेरा या रोज वॉटर मिलाकर भी इसे लगा सकती हैं। हालांकि ऑयली स्कैल्प वालों को घी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।