Filmipop

Styling Tips For Joggers: बेस्ट विंटर लुक के लिए इन तरीकों से करें जॉगर्स को स्टाइल

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 21 Jan 2023, 10:34 am
Styling Tips For Joggers: बेस्ट विंटर लुक के लिए इन तरीकों से करें जॉगर्स को स्टाइल
Styling Tips For Joggers: बेस्ट विंटर लुक के लिए इन तरीकों से करें जॉगर्स को स्टाइल

कपड़ों की बात करें तो लड़कियों के पास कई सारे ऑप्शन होते हैं। एथनिक कपड़ों में साड़ी, सलवार कमीज, लहंगा चोली आदि के अलावा वेस्टर्न में फ्रॉक, स्कर्ट, मिडी, जींस टॉप, पेंट आदि। इन सबके साथ जॉगर्स भी फैशन का हिस्सा है। ऐसे में इसे पहनकर भी बहुत ही स्टाइलिश लुक मिलता है। खासतौर पर सर्दी के मौसम में यह बहुत ही आरामदायक होता है। अगर इसे अलग अलग तरीके से स्टाइल किया जाए तो यह बहुत ही डिफरेंट और अट्रैक्टिव लुक देता है।
जॉगर्स अलग-अलग डिजाइन और फैब्रिक में मिलते हैं। इन्हें तरह तरह के टॉप के साथ पेयर किया जा सकता है। यहां हम आपको जॉगर्स स्टाइल करने के बेहतरीन तरीके बताएंगे जिससे आप डिफरेंट स्टाइल के जॉगर्स को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
टैंक टॉप
जॉगर्स के साथ टैंक टॉप पहनकर आपको बहुत ही बढ़िया लुक मिलेगा। डे आउटिंग के लिए आपका यह लुक एकदम परफेक्ट रहेगा। अगर आप ब्लैक कलर का जैकेट पहन रही हैं तो इसके साथ किसी भी कलर का टॉप मैच कर सकता है। लेकिन दूसरे कलर्स के जॉगर्स के साथ आपको अपने टॉप के कलर का खास ध्यान रखने की जरूरत है। अपने लुक को और बढ़ाने के लिए आप गले में स्टेटमेंट चेन पहन सकती हैं। साथ ही मैचिंग का फुटवेयर भी आपको स्टाइलिश और कूल लुक दे सकता है। ऐसे आउटफिट के साथ आप अपने बालों को खुला रख सकती हैं। इसके अलावा मेसी बन भी आप पर खूब जचेगा। जॉगर्स के साथ दूसरे टॉप जैसे क्रॉप, सिंगल स्ट्रैप या ब्रालेट को भी टीमअप किया जा सकता है।

शर्ट
अच्छे कैजुअल लुक के लिए आप जॉगर्स के साथ शर्ट कर सकती हैं। खासतौर पर चेक शर्ट आप पर बहुत जचेगी। इसके अलावा जॉगर्स साथ आप ब्रा, क्रॉप टॉप भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप अपनी शर्ट की स्लीव को फोल्ड करती हैं तो यह आपको और भी हटकर लुक देगा। इसके अलावा इस आउटफिट के साथ आप बूट्स टीमअप करें। मेकअप की बात करें तो आप ब्राउन कलर का लिपस्टिक लगा सकती हैं। इस आउटफिट के साथ गोल्ड इयररिंग्स आप पर बहुत ही बढ़िया लगेंगे।

जॉगर्स के साथ स्वेटर
ठंड के मौसम में आप जॉगर्स के साथ ओवरसाइज स्वेटर पहन सकती हैं। यह आपके लिए बेस्ट विंटर लुक हो सकता है। आप चाहें तो बूट्स पहन सकती हैं। इसके अलावा बढ़िया कैजुअल जूतों को भी इसके साथ पेयर किया जा सकता है।

ऐसे कैरी करें डेनिम जैकेट
डेनिम की जैकेट बहुत ही क्लासी लुक देती है। हल्की सर्दियों के लिए यह बढ़िया जैकेट होती है। इसके अलावा तेज ठंड में भी इसे पहना जा सकता है। अगर आप डेनिम की जैकेट को नए तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो आप इसे जॉगर्स के साथ पहन सकती हैं।