Filmipop

Hair Growth Tips: सुंदर घने बालों के लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई को ऐसे करें यूज

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 5 Dec 2022, 11:24 am
Hair Growth Tips: सुंदर घने बालों के लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई को ऐसे करें यूज
Hair Growth Tips: सुंदर घने बालों के लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई को ऐसे करें यूज
हम सब जानते हैं कि बालों के लिए हम आंवला, रीठा और शिकाकाई तीनों ही बड़े फायदेमंद होते हैं। इन तीनों अद्भुत जड़ी बूटियों का इस्तेमाल यदि साथ में किया जाए तो यह न सिर्फ बालों से जुड़ी कई परेशानियों को दूर कर सकती हैं बल्कि इनसे बालों की ग्रोथ भी अच्छी हो सकती है। आंवला, रीठा और शिकाकाई मिलाकर लगाने से बालों का टूटना झड़ना कम होता है साथ ही इनकी मदद से नए बाल भी उगने लगते हैं।
आयुर्वेद में इन तीनों को बालों के लिए बेहद कारगर माना जाता है। यही वजह है कि आजकल आंवला, रीठा और शिकाकाई वाले कई शैंपू बाजार में उपलब्ध है। अक्सर लोग इनके फायदे उठाने के लिए ऐसे शैंपू इस्तेमाल करते लेकिन इनमें केमिकल भी होता है जिससे बालों को काफी नुकसान भी पहुंच सकता है।
आप बाजार से आंवला, रीठा और शिकाकाई वाले शैंपू की खरीदारी करने की जगह घर पर ही इनका इस्तेमाल करेंगे तो बेहतर होगा। आइए आपका बताते हैं कि कैसे इन तीनों का प्रयोग कर आप अपने बालों को सुंदर, घना और मजबूत बना सकते हैं।

आंवला, रीठा और शिकाकाई को बालों के लिए कैसे करें यूज
इन तीनों चीजों का इस्तेमाल शैंपू की तरह किया जा सकता है। इसके अलावा इन्हें हेयर मास्क और हेयर पैक की तरह भी यूज किया जा सकता है। इन्हें यूज करने के लिए आप 5 से 6 टुकड़े आंवला, रीठा और शिकाकाई के ले लें। तीनों चीजें बराबर मात्रा में होनी चाहिए।

इन्हें पानी में 5-6 घंटों के लिए भिगोकर रख दें। आप चाहें तो रातभर भिगो सकते हैं, लेकिन कम से कम 5-6 घंटे जरूर भिगोएं।
उसके बाद आपको इस मिश्रण को गैस पर पकाना है और अच्छी तरह उबालना है।
गैस बंद कर दें और कुछ समय के लिए मिश्रण को ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
ठंडा होने के बाद आपको सामग्रियों को ब्लेंड कर लेना है और महीन पेस्ट बना लेना है।
फिर किसी बर्तन में इसके अर्क को छानकर निकाल लें।

इन तीनों को आप पानी में 5-6 घंटों के लिए भिगोकर रख दें।
आप चाहें तो रातभर भिगो सकते हैं, लेकिन 5-6 घंटे से कम न हो।
इस मिश्रण को गैस पर पका लें और अच्छी तरह उबाल लें। फिर इस मिश्रण को ठंडा कर लें।
ठंडा होने के बाद सभी सामग्रियों को ब्लेंड कर लें और महीन पेस्ट बना लें।
फिर इसके अर्क को छानकर निकाल लें।
इस अर्क को बाल धोने से कम से 3-4 घंटे पहले बालों में लगाकर छोड़ सकते हैं, फिर नॉर्मल पानी से सिर धो लें।
बचे हुए पेस्ट को आप 20-25 मिनट के लिए स्कैल्प पर लगाकर छोड़ सकते हैं और फिर सिर धो सकते हैं।
यह आपके बालों के लिए एक नेचुरल क्लींजर और हेयर ग्रोथ टॉनिक होगा।

1.बालों के लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई के फायदे

2.सफेद बाल नेचुरली काले हो सकते हैं।

3.स्कैल्प क्लीन रहता है और ड्राइनेस की प्रॉब्लम दूर होती है।

4.बालों का झड़ना कम होता है और बाल जड़ से मजबूत होते हैं।

5.डैंड्रफ की समस्या दूर होती है।