Filmipop

Use Of Banana For Hair Straightening: हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए घर बैठे ऐसे करें केले का इस्तेमाल, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 19 Jan 2023, 10:10 am
Use Of Banana For Hair Straightening: हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए घर बैठे ऐसे करें केले का इस्तेमाल, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत
Use Of Banana For Hair Straightening: हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए घर बैठे ऐसे करें केले का इस्तेमाल, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत
काले,लंबे और घने बाल महिलाओं की सुंदरता को और भी बढ़ा देते हैं। खासतौर पर महिलाओं को ज्यादातर स्ट्रेट बाल पसंद होते हैं। जहां कुछ महिलाओं के बाल नेचुरली स्ट्रेट होते हैं। वही घुंघराले बाल वाली महिलाएं पार्लर जाकर ढेर सारा पैसा खर्च करके महंगे हेयर ट्रीटमेंट लेती हैं। लेकिन इस हेयर ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होने वाले हेयर प्रोडक्ट्स कई बार बालों के लिए हानिकारक साबित होते हैं। उनमें पाए जाने वाले केमिकल्स बालों को डैमेज कर सकते हैं। बार-बार इनका इस्तेमाल करने पर हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है। इसके अलावा बालों की चमक भी चली जाती है।
हालांकि अगर हम चाहें तो नेचुरल तरीके से भी बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है। जी हां यहां हम बात कर रहे हैं केले की। केले के इस्तेमाल से घर बैठे ही आसानी से बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है। केले में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स होते जो बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। बालों पर केला लगाने से बाल काफी सॉफ्ट, स्मूद और सिल्की होते हैं। साथ ही बालों पर अच्छी चमक भी आती है। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से केले का इस्तेमाल कर बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है।
केला और एलोवेरा जेल कैसे करें बालों को स्ट्रेट
केले के साथ एलोवेरा जेल मिक्स करके लगाने से बालों को कई फायदे मिलते हैं। इससे बालों को आसानी से स्ट्रेट भी किया जा सकता है। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट्स होता है जिससे बालों को पूरा पोषण मिलता है। एलोवेरा से बाल काफी मजबूत और हेल्दी होते हैं। केले में मौजूद पोषक तत्व स्कैल्प को हेल्दी और क्लीन रखते हैं। केले और एलोवेरा जेल को मिक्स करके जड़ से लंबाई तक लगाने के बाद कम से कम 5 मिनट तक मसाज करें। आधे घंटे बाद किसी भी माइल्ड शैंपू से अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें।

हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए केला और दूध
बालों को सीधा करने के लिए आप अकेले में कच्चा दूध मिक्स करके भी लगा सकती हैं। इसके लिए आप केले को अच्छी तरह से मैश कर लें। फिर उसमें कच्चा दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को आप कम से कम आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। फिर इससे बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक अच्छी तरह से लगाकर मसाज करें। 30 मिनट बाद आप अपने बालों को माइल्ड या हर्बल शैंपू से वॉश करें। नियमित रूप से ऐसा करने पर आपके बाल काफी खूबसूरत और शाइनी हो जाएंगे। साथ ही आपके बाल स्ट्रेट होने लगेंगे।

बालों को स्ट्रेट करने के लिए केले और पपीते का मिश्रण
केले और पपीते को अच्छी तरह से मैश कर लें ताकि ताकि लंप्स न रहे। फिर इस पेस्ट को बालों पर लगाकर अच्छी तरह से मसाज कर लें। आधे घंटे बाद अपने बालों को धो लें। इससे आपके बाल जड़ से मजबूत होंगे, साथ ही आपको हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए पार्लर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।