Filmipop

Style Tips for Short Height Girl: हाइट है कम तो चुनें ऐसे कपड़े, दिखेंगी लंबी और स्लिम

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 5 Dec 2022, 4:55 pm
Style Tips for Short Height Girl: हाइट है कम तो चुनें ऐसे कपड़े, दिखेंगी लंबी और स्लिम
Style Tips for Short Height Girl: हाइट है कम तो चुनें ऐसे कपड़े, दिखेंगी लंबी और स्लिम
कपड़ों की खरीदारी करते समय हमें अपनी बॉडी टाइप का खास ध्यान रखना चाहिए। बिना सोचे समझे अगर हम फैशन में आकर गलत कपड़ों का चुनाव करते हैं तो इससे पूरा लुक खराब हो सकता है। वैसे तो हर बॉडी टाइप खास होता है, लेकिन महिलाएं अगर अपने शरीर की बनावट और हाइट के अनुसार कपड़े पहनती हैं तो इससे उनकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है।
कपड़ों को लेकर लड़कियों के पास कई सारे विकल्प होते हैं फिर चाहे इंडियन आउटफिट हो या फिर वेस्टर्न, आपके पास कई चॉइस है। आज हम यहां छोटी हाइट वाली लड़कियों के लिए कुछ स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि अपनी हाइट के अनुसार आप किस तरह के कपड़े पहनकर अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं और अपने कद से लंबी दिख सकती हैं।
छोटी हाइट की लड़कियां पहने ऐसी जींस
अगर वेस्टर्न कपड़ों की बात करें तो जींस सबसे ज्यादा पॉपुलर और कॉमन आउटफिट है। ऑफिस हो या फिर दोस्तों के साथ आउटिंग, ज्यादातर लड़कियां जींस पहनना पसंद करती हैं। हालांकि अगर आपका कद छोटा है तो आप हाई वेस्ट की जींस पहनें। इसके अलावा आप लाॅन्ग लेग्ड जींस, स्ट्रेट जींस और स्किनी फिटिंग वाली जींस भी पहन सकती हैं। ऐसी जींस पहनकर आपको काफी स्टाइलिश लुक मिलेगा और आपकी हाइट भी ज्यादा दिखाई देगी।

कम हाइट की लड़कियों के लिए परफेक्ट रहेगी ऐसी साड़ी
अगर आपका कद छोटा है और आपको साड़ी पहनने का शौक है तो आप अपने लिए हमेशा बॉर्डर और छोटे प्रिंट्स वाली साड़ी ही चुनें। शिफॉन और जॉर्जेट की साड़ी में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। कांजीवरम साड़ियां भी आप पर खूब जचेंगी। खास तौर पर अगर आपका वजन भी ज्यादा है तो ऐसी साड़ियों में आपका वजन कम दिखेगा और आपकी हाइट भी ज्यादा लगेगी।

हाइट कम है तो चुनें डार्क कलर्स की कुर्ती
कम हाइट वाली महिलाओं को हमेशा लिए डार्क और सॉलिड कलर की कुर्ती पहननी चाहिए। आप ब्लैक, नेवी ब्लू, मैरून, डार्क ग्रे आदि रंगों में लंबी दिखेंगी। इसके अलावा आप लाउड प्रिंट की जगह छोटे प्रिंट्स वाली कुर्ती पहनें। आप स्ट्राइप वाली कुर्ती भी अपने लिए चुन सकती हैं।

छोटे कद की लड़कियों के लिए वेस्टर्न कपड़े
वैसे तो कम हाइट की लड़कियों को मैक्सी ड्रेस पहनने से बचना चाहिए, लेकिन फिर भी अगर आपको ऐसी ड्रेस पहनने का मन है तो आप नीचे से अधिक घेरदार मैक्सी ड्रेस न पहनें। आप स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं। इसके अलावा हाई वेस्ट पैंट के साथ टक्ड टॉप पहनकर आपको काफी स्टाइलिश लुक मिलेगा। ज्यादा ढीले ढाले कपड़े आप न पहनें।