1/4अजान को लेकर किया था ट्वीट

सोनू निगम धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर के प्रयोग के खिलाफ ट्वीट के कारण इन दिनों लाइमलाइट में हैं। उन्होंने सुबह-सुबह अजान को गुंडागर्दी बताया। ट्रोल हुए। लेकिन इसके बाद भी अपनी बात पर डटे हुए हैं। उन्होंने एक और ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है।
2/4ये है वो ट्वीट-
Dear everyone. Your stand exposes your own IQ. I stand by my statement that loudspeakers should not be allowed in Mosques & Temples. Period
— Sonu Nigam (@sonunigam) 18 April 2017
अपने नए ट्वीट में सोनू कहते हैं, ‘आपका स्टैंड ही आपका आईक्यू बताता है। मैं अपने बयान पर अटल हूं, मस्जिद और मंदिरों में लाउडस्पीकरों की इजाजत नहीं होनी चाहिए।’
3/4तो ये है पूरा मामला?
God bless everyone. I’m not a Muslim and I have to be woken up by the Azaan in the morning. When will this forced religiousness end in India
— Sonu Nigam (@sonunigam) 16 April 2017
दरअसल, सोमवार यानी 17 अप्रैल 2017 के दिन सोनू निगम ने ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने कहा, ‘ईश्वर सबकी रक्षा करे। मैं मुस्लिम नहीं हूं, लेकिन रोज सुबह अजान के कारण मुझे उठना पड़ता है। आखिर भारत में कब तक ये धार्मिक जबरदस्ती चलती रहेगी?’
4/4होने लगे थे ट्रोल

मसला धार्मिक था। लिहाजा सोनू निगम को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल खूब ट्रोल किया गया। फिलहाल कई लोग सोनू की बात पर अपनी सहमति जता रहे हैं, जबकि कई लोगों की राय अलग है।