Filmipop

Deep Breathing से ब्लड शुगर लेवल को कर सकते हैं मैनेज, ब्लड शुगर और सांस के बीच का कनेक्शन जानें

Authored by Puneet Saini | Hindi Filmipop | Updated: 23 Nov 2022, 3:05 pm

गहरी सांस लेने से मांसपेशियों को आराम मिलता है, Blood Vessels का फैलाव होता है और बेहतर फ्लो को बढ़ावा मिलता है।

 
Deep Breathing से ब्लड शुगर लेवल को कर सकते हैं मैनेज, ब्लड शुगर और सांस के बीच का कनेक्शन जानें
Deep Breathing से ब्लड शुगर लेवल को कर सकते हैं मैनेज, ब्लड शुगर और सांस के बीच का कनेक्शन जानें
Diabetes अब दुनिया भर के लोगों में पाई जाने वाली सबसे आम बीमारियों में से एक है। एक अनुमान के अनुसार वर्ष 2025 तक लगभग 134 मिलियन लोग डायबिटीज से पीड़ित होंगे जोकि वर्तमान में डायबिटीज के रोगियों की संख्या का दोगुना है। कई कारण हैं जो Blood Sugar में वृद्धि का कारण बनते हैं। कई बार ये मामले Genetics होते हैं वहीं कई बार लाइफस्टाइल भी ब्लड शुगर के लेवल को बहुत ही ज्यादा प्रभावित करते हैं जिसके कारण कई ऑर्गन्स की डैमेज तक हो सकते हैं। दिन भर की एक्टिवटीज में कमी, अनहेल्दी लाइफ स्टाइल, अत्यधिक कैलोरी वाले फूड्स का सेवन, तनाव और मोटापा इसके रिस्क को काफी हद तक बढ़ा देते हैं।
स्ट्रेस और हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए गहरी सांस लें
स्ट्रेस और हाई ब्लड प्रेशर को कम करने के उपाय करना महत्वपूर्ण है। दोनों को कंट्रोल करने का एक आसान उपाय है गहरी सांस लेना। एक्सपर्ट कहते हैं कि दिन में 10-15 मिनट गहरी सांस लेने से डायबिटीज को कंट्रोल करने और ब्लड प्रेशर को कम करने और हार्ट डिजीज को रोकने में मदद मिल सकती है।

ब्लड शुगर और सांस के बीच क्या संबंध हैं यहां समझें

ब्लड शुगर बढ़ने से शरीर के कई हिस्सों जैसे किडनी, दिल और नसों को गंभीर नुकसान हो सकता है। लेकिन यह संभावित रूप से शरीर के फेफड़ों के स्वास्थ्य और सांस लेने की क्षमता को भी बहुत प्रभावित करता है। हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज पैटर्न आपकी सांस को प्रभावी ढंग से बेहतर कर सकता है। गहरी सांस लेने से तनाव कम करने और ग्लूकोज मैनेज करने में मदद मिल सकती है।

गहरी सांस लेने से डायबिटीज कैसे मैनेज होता है?

डॉक्टर के अनुसार 10-15 मिनट का ध्यान आपके ब्लड शुगर के लेवल को प्रभावी ढंग से मैनेज करने में मदद कर सकता है। गहरी सांस लेने से ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने और इंसुलिन के प्रोडक्शन को बैलेंस करने के लिए जिम्मेदार बॉडी सिस्टम को कंट्रोल किया जाता है।

गहरी सांस लेने से मांसपेशियों को आराम मिलता है, Blood Vessels का फैलाव होता है और बेहतर फ्लो को बढ़ावा मिलता है। यह आपके दिल के स्ट्रेस और ब्लड प्रेशर को भी कम करता है।

गहरी सांस लेने के दौरान, आपका शरीर अधिक ऑक्सीजन का उपयोग करता है, अंततः एनर्जी के लेवल में वृद्धि होती है।

यह आपके बॉडी ऑर्गन के फंक्शन में सुधार करता है और स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल के प्रोडक्शन को कम करता है।