1/10कभी बढ़ते वजन के कारण थीं चर्चा में

टीवी सीरियल ‘मे आई कम इन मैडम’ फेम एक्ट्रेस नेहा पेंडसे एक बार फिर चर्चा में है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने कुछ डांस वीडियोज शेयर किए हैं। इनमें उनके पोल डांस को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। पिछले साल नेहा अपने बढ़ते वजन को लेकर चर्चा में आई थीं। जबकि अब उनके मेकओवर ने फैंस में क्रेज बढ़ा दिया है।
2/10फिटनेस का दे रही हैं सबूत
बता दें कि बीते साल ऐसी खबरें आई थीं कि नेहा को शो के प्रोड्यूसर्स की ओर से चेतावनी मिली है। इसमें कहा गया कि यदि वो अपना वजन कम नहीं करती हैं तो उन्हें शो से हाथ धोना पड़ सकता है। वैसे, नेहा का पोल डांस उनकी फिटनेस का तगड़ा सबूत भी है।
3/10पोल डांस के लिए चाहिए स्टेमिना
एक्ट्रेसेज में बीते कुछ समय से पोल डांस को लेकर क्रेज बढ़ा है। जैकलीन फर्नांडिस ने इसे थोड़ा और पॉपुलर बना दिया है। पोल डांस के लिए ना सिर्फ फिट रहने की जरूरत होती है, बल्कि जबरदस्त स्टेमिना भी चाहिए होता है।
4/10इंस्टाग्राम पर पॉपुलर हुआ डांस
वैसे, खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम पर नेहा के पोल डांस वाले वीडियो को 1 लाख से अधकि बार देखा जा चुका है।
5/10स्किन शो से नहीं है परहेज
नेहा पेंडसे टीवी की दुनिया की उन एक्ट्रेसेज में शुमार हैं, जो स्किन शो करने से कतराती नहीं हैं। उनके सीरियल ‘मे आई कम इन मैडम’ को खूब पसंद किया गया। इसमें नेहा के साथ संदीप आनंद और सपना सीकारवर लीड रोल में थे।
6/10‘भाग्य लक्ष्मी’ से मिली थी पॉपुलैरिटी
नेहा ने 1990 में टीवी शो ‘हसरतें’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके अलावा वह ‘मीठी-मीठी बातें’, ‘भाग्य लक्ष्मी’ जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं। इनमें ‘भाग्य लक्ष्मी’ से इन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी।
7/10हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम
छाटे पर्दे के अलावा नेहा पेंडसे ने मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
8/10इन हिंदी फिल्मों में आई हैं नजर
नेहा पेंडसे ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘देवदास’, ‘तुमसे अच्छा कौन है’ जैसी हिंदी फिल्मों में छोटे-बड़े रोल में नजर आ चुकी हैं।