Filmipop

बालों से जुड़ी समस्या का देसी इलाज है सरसों का तेल, जानें कैसे करें इसका उपयोग

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 11 Jan 2023, 1:12 pm
 बालों से जुड़ी समस्या का देसी इलाज है सरसों का तेल, जानें कैसे करें इसका उपयोग
बालों से जुड़ी समस्या का देसी इलाज है सरसों का तेल, जानें कैसे करें इसका उपयोग
भारतीय घरों में पले बढ़े लोगों को Mustard Oil का परिचय देने की जरूरत नहीं है। बचपन में हम सभी की मां सिर में सरसों के तेल से मालिश करती थीं। बालों की जड़ों को मजबूत करने से लेकर उन्हें घना और लंबा बनाने तक सरसों के तेल में कई लाभकारी गुण मौजूद हैं। वैसे हर महिला चाहती है, कि उसके बाल लंबे और घने हों। लेकिन व्यस्तता और तनाव के चलते बाल कमजोर और बेजान होने लगे हैं। इन्‍हें मजबूती देने के लिए खुद एक्सपर्ट भी बालों में Mustard Oil लगाने की सलाह देते हैं।
वैसे सरसों के तेल की स्‍मेल बहुत बुरी होती है। कई लोग इसके गाढ़ेपन और बदबू के कारण ही इसे बालों में लगाने से बचते हैं। इन कमियों को अनदेखा कर दिया जाए, तो mustard oil आपके चमकदार बालों के लिए बहुत अच्‍छा है। यह बालों को डीप कंडीशनिंग करने, डैंड्रफ से लड़ने, बालों का विकास करने और समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकता है। अगर आप भी बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रही हैं, तो यहां बताया गया है कि आप अपने डैमेज बालों के लिए शुद्ध देसी सरसों का तेल का उपयोग कैसे कर सकती हैं।
प्री शैंपू ट्रीटमेंट की तरह यूज करें

Mustard Oil का उपयोग आप प्री शैंपू ट्रीटमेंट की तरह कर सकती हैं। बालों को शैंपू करने से पहले स्कैल्प पर थोड़ी मात्रा में सरसों का तेल लगाएं और पांच मिनट तक मालिश करें।

बालों के लिए सरसों के तेल का मास्‍क

बालों के विकास के लिए Mustard Oil से बना मास्क बहुत असरदार है। मास्‍क बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्‍मच सरसों का तेल और दो चम्मच ताजा एलोवेरा मिलाएं। अब इस मास्‍क को स्कैल्प और बालों पर जड़ों से लेकर सिरे तक अप्‍लाई करें। उंगलियों से अच्‍छी तरह मसाज करें और फिर एक घंटे बाद पानी से धो लें। एक महीने तक लगातार ऐसा करने से बालों की ग्रोथ होने लगेगी।

सरसों के तेल का पैक बनाएं

आप सरसों के तल का उपयोग बालों का पैक बनाने के लिए भी कर सकती हैं। पैक बनाने के लिए दो पके हुए केले और सरसों का तेल लें। इन्‍हें ब्लेंडर में ब्‍लेंड करें, ताकि गाढ़ा पेस्‍ट बन जाए। बेहतर कंसिस्टेंसी के लिए इसमें एक चम्‍मच दही मिला सकते हैं। ड्राय और फ्रिजी बालों के लिए सप्‍ताह में एक या दो बार इस घरेलू पैक को बालों पर जरूर लगाएं।

सरसों के तेल और नींबू के रस का पैक बनाएं

सॉफ्ट और बाउंसी बालों के लिए सरसों के तेल और नींबू के रस का पैक बहुत अच्‍छा है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में थोड़ा सा सरसों का तेल लें। इसमें नींबू का रस और मेथी पाउडर मिलाएं। अब इस पेस्ट को अच्‍छे से बालों पर अप्लाई करें और एक घंटे बाद बालों को धो लें। बाल एकदम मुलायम हो जाएंगे।

सरसों के तेल के उपयोग से पहले ध्‍यान रखें ये बातें


- पैक लगाने के बाद गर्म पानी में भीगी हुई तौलिया को बालों पर लपेट लें।
- mustard oil के साइड इफेक्ट से बचने के लिए सही मात्रा में इसका इस्तेमाल करना जरूरी है। अगर आपके बाल बहुत ज्‍यादा डैमेज नहीं हैं,तो दो चम्मच से ज्यादा तेल का उपयोग नहीं करना चाहिए।
- जल्दी और बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में एक या दो बार सरसों के तेल का हेयर मास्क जरूर लगाएं।