Filmipop

कंबलों को स्‍टोर करने के लिए अपनाएं ये 5 क्रिएटिव आइडियाज

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 5 Jan 2023, 2:48 pm
कंबलों को स्‍टोर करने के लिए अपनाएं ये 5 क्रिएटिव आइडियाज
कंबलों को स्‍टोर करने के लिए अपनाएं ये 5 क्रिएटिव आइडियाज
सर्दियों में blankets हम सभी को खूब गर्म रखता है। सर्दी से बचने के लिए हर व्‍यक्ति को एक अलग कंबल की जरूरत होती है। कुछ लोग तो कोजी होने के लिए दो से तीन कंबलों को लेकर सोना पसंद करते हैं। ऐसे में घर में कंबल खूब हो जाते हैं। रातभर तो इनमें सोना अच्‍छा लगता है, लेकिन जब सुबह इन्‍हें समेटने की बारी आती है, तो बहुत आफत लगती है।
इसे अलावा सालभर तो ये कंबल बेड के अंदर या अलमारी में रख दिए जाते हैं, लेकिन सर्दियों में इन्‍हें रखने के लिए जगह ही नहीं मिलती। इसलिए हम कभी इन्‍हें बेड पर, तो कभी स्‍टूल तो कभी वार्डरोब में घुसाकर रख देते हैं। ठीक से स्‍टोर न किए जाने की वजह से इनकी शेल्फ लाइफ तो कम होती ही है साथ ही इनके फैले रहने से कमरा भी भरा हुआ और गंदा दिखता है।
अगर आपके पास भी कंबलों का ढेर है, तो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है कि इन्‍हें सही तरह से व्यवस्थित कैसे किया जाए। यहां पर कुछ तरीके बताए गए हैं, जिनकी मदद से आप blankets को ठीक से स्‍टोर भी कर पाएंगे और आपका कमरा भी एकदम साफ और व्‍यवस्थित दिखेगा।

वायर बास्‍केट का यूज करें
अगर आपके पास पतले blankets हैं, तो आप इनका रोल बनाकर तार वाली बास्‍केट में रख सकते हैं। इन टोकरी को आप अपने बेड के साइड में रखें, ताकि उन्हें निकालने में आसानी हो। अगर आप रूम में क्रिएटिविटी पसंद करते हैं, तो अलग अलग टेक्सचर और रंग वाले कंबलों का यूज करें।

ब्लैंकेट लैडर बनाएं
लैडर यानी सीढ़ी अमूमन सबके घर में होती है। अगर आप रोजाना इसका इस्‍तेमाल नहीं करते, तो इस पर कंबल को फोल्‍ड करके टांग सकते हैं। जब भी आपको ठंड लगे, तो लैडर से एक कंबल निकाला और ओड़ लिया। आप शायद नहीं जानते, लेकिन आजकल बहुत सारे डेकोर स्टोर पर blankets लैडर बेची जाती हैं। पर आप बहुत सस्‍ते में इन्‍हें खुद घर पर बना सकते हैं।

बक्‍से का रीयूज करें
कई लोग लिविंग रूम या स्‍टोर में रखे ट्रंक यानी पुराना बक्से को कॉफी टेबल के रूप में इस्‍तेमाल करते हैं। अगर आपने भी ऐसा कुछ किया है, तो इसमें कुछ सामान के साथ कंबलों को स्टोर कर लें। इससे कंबल घर में फैले नहीं दिखेंगे और खाली स्पेस का यूज भी हो जाएगा।


छोटी-छोटी बास्‍केट का सहारा लें
blankets को एक टोकरी में रखने के बजाय अगर अलग-अलग टोकरियों में रख दें, तो कैसा रहेगा। यह बहुत शानदार आइडिया है। अगर आपके घर में पुरानी बास्केट हैं, तो आपको बेजिझक इनका यूज करना चाहिए। आप चाहें, तो क्रिएटिव लुक देने के लिए इन्‍हें कलर भी कर सकते हैं। हर बास्केट में एक या दो कंबल रखकर बेडरूम में रख दें।

ब्लैंकेट को ड्रॉवर में रखें
ये आइडिया खासतौर से उन पेरेंट्स के लिए बहुत काम आएगा, जिनके बच्‍चे छोटे हैं। इन लोगों के पास बच्चों के कंबलों का अच्‍छा खासा कलेक्‍शन होता है। ऐसे में हर कंबल को एक दो फोल्ड करके ड्रॉवर में रख सकते हैं। इन्हें फाइलिंग सिस्टम की तरह सेट करेंगे, तो अच्‍छा रहेगा। इससे आपको किसी भी कंबल को ढूंढने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।