Filmipop

चांदी की थाली पर पड़ गए हैं कपूर के जलने के निशान, तो चमकाने के लिए करें ये उपाय

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 3 Feb 2023, 10:26 am
चांदी की थाली पर पड़ गए हैं कपूर के जलने के निशान, तो चमकाने के लिए करें ये उपाय
चांदी की थाली पर पड़ गए हैं कपूर के जलने के निशान, तो चमकाने के लिए करें ये उपाय
घर में चांदी के बर्तनों को रखना शुभ माना जाता है। कहते हैं इनका इस्‍तेमाल करने से घर में सुख समृद्धि आती है। हालांकि, चांदी के बर्तन बहुत महंगे होते हैं, इसलिए हर कोई इनका उपयोग नहीं कर सकता। लेकिन घर के मंदिर में अक्‍सर चांदी की थाली ही देखी जाती है। कई लोग रोजाना इसी थाली से भगवान की आरती करते हैं, वहीं कुछ घरों में थाली का उपयोग केवल त्‍योहारों के दौरान आरती करने के लिए किया जाता है।
पूजा पाठ के दौरान लोग पूजा की थाली को बड़ी ही खूबसूरती के साथ सजाते हैं। लेकिन इसमें कपूर जला देने से चमकती हुई थाली की चमक फीकी पड़ जाती है और इस पर कालापन छा जाता है। कई जगह से ये थाली काली हो जाती है,जो आसानी से साफ भी नहीं होती। थाली पर camphor stain को साफ करने के लिए यहां कुछ हैक्‍स यहां दिए गए हैं। इन्‍हें आजमा कर आप अपनी चांदी की थाली को एक बार फिर नया जैसा बना सकती हैं।
पीतल की कटोरी थाली में रखें

अगर आप आरती के समय थाली में कपूर जलाती हैं, तो आपको छोटी पीतल की कटोरी का उपयोग करना चाहिए। जब भी कपूर जलाएं, इस कटोरी में रखकर ही जलाएं। इससे थाली पर camphor stain नहीं पड़ेंगे।

नींबू का रस और पाउडर मिल्‍क का उपयोग करें

चांदी की थाली पर Camphor Stain को दूर करने के लिए नींबू एक नेचुरल क्‍लीनर है। इसके लिए आधा चम्‍मच पानी और आधा चम्‍मच मिल्‍क पाउडर में एक छोटा चम्‍मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चांदी की थाली पर लगाएं और रातभर के लिए लगा छोड़ दें। अब सॉफ्ट ब्रिसल ब्रश की मदद से दाग वाले निशान को हल्‍के हाथ से साफ करें और सुबह चांदी की थाली को पानी से धो लें।

कॉर्नस्‍टार्च का इस्तेमाल करें

चांदी की थाली से Camphor Stain हटाने के लिए कॉर्नस्‍टार्च बेहतरीन घरेलू उपाय है। इसके लिए आपको आधा कपि कॉर्नस्टार्च और आधा कप पानी मिलाकर पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट को चांदी की थाली के दाग वाली जगह पर लगाएं और 15 मिनट तक लगे रहने दें। फिर इस पेस्‍ट को धोने के बजाय साफ और सूखे कपड़े से पोंछ दें। आखिरी में थाली को डिशवॉशिंग लिक्विड से साफ कर सकती हैं।

सिरका और बेकिंग सोडा का उपयोग करें

बेकिंग सोडा और सिरका दोनों ही बर्तनों पर लगे दाग धब्‍बों को हटाने के लिए जाने जाते हैं। चांदी पर जले हुए कपूर के निशान हटाने के लिए आपको 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा में 1 चम्‍मच सी साल्ट और आधा चम्‍मच सिरका मिलाना होगा। अब इस घोल को थाली पर फैला दें। घोल को इस तरह से फैलाएं कि थाली पूरी तरह से ढंक जाए। अब ऊपर से थाली में उबलता हुआ पानी डालें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब सादे पानी से धो लें। पूजा की थाली पहले जैसी नई हो जाएगी।

जैतून के तेल और नींबू के रस का यूज करें

चांदी पर जले हुए कपूर के निशान को छुड़ाने के लिए जैतून के तेल का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है। 1 चम्‍मच जैतून के तेल में आधा चम्‍मच नींबू का रस मिलाएं। अब साफ कपड़ों को इस घोल में भिगोएं और थाली पर दाग वाली जगह को इससे साफ करें। थाली को साफ पानी से धो लें। अगर थाली से दाग न हटें, तो प्रक्रिया को फिर से दोहराएं। तब तक दोहराएं, जब तक की दाग पूरी तरह से साफ न हो जाए।