Filmipop

Home remedies to Get Rid of Spiders: घर से मकड़ियों को भगाना है, तो आज ही अपनाएं ये 5 प्राकृतिक उपाय

Authored by उस्मान खान | Hindi Filmipop | Updated: 2 Dec 2022, 4:34 pm
Home remedies to Get Rid of Spiders: घर से मकड़ियों को भगाना है, तो आज ही अपनाएं ये 5 प्राकृतिक उपाय
Home remedies to Get Rid of Spiders: घर से मकड़ियों को भगाना है, तो आज ही अपनाएं ये 5 प्राकृतिक उपाय
हम सभी के घर के कोनों में छोटे-छोटे कीड़े छिपे होते हैं। मकड़ी (Spiders) उनमें से एक है। दरवाजों के पीछे, बाथरूम के कोनों में , अलमारी में आप spiders को लटका देख सकते हैं। अंधेरी और सूखी जगहों पर इनका बसेरा ज्‍यादा होता है। ये हर घर में उस जगह अपना जाला बना लेती हैं, जहां नियमित रूप से सफाई नहीं हो पाती।
दीवारों पर दिखने वाली spiders से हर कोई परेशान रहता है। वैसे तो घर के अंदर रहने वाली मकड़ी कोई नुकसान नहीं पहुंचाती, लेकिन इसकी कुछ प्रजातियां व्‍यक्ति के लिए हानिकारक हो सकती हैं। आठ पैर वाली मकड़ी काट ले, तो लालिमा, सूजन और दर्द का अहसास होता है। कभी-कभी मकड़ी के काटने से बुखार भी आ सकता है।
कुछ लोग spiders को मार देते हैं। लेकिन मकड़ी को मार देना ही एक विकल्प नहीं है। आप इन्‍हें मारे बिना भी इनसे छुटकारा पा सकते हैं। तो आइए , हम आपको कुछ प्राकृतिक तरीके बता रहे हैं, जिनसे दीवारों या अलमारी से spiders को आप प्रभावी ढंग से दूर कर सकते हैं।

स्‍प्रे बनाएं
spiders को कुछ चीजों की गंध बिल्‍कुल पसंद नहीं होती। इसलिए आप उनके लिए एक ऐसा स्‍प्रे बना सकते हैं, जिसकी गंध से मकड़ी सैकड़ों में गायब हो जाएगी। इसके लिए आपको एक कप पानी में 3 से 4 चम्‍मच सिरका मिलाना है। अब इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में भरे और जहां भी मकड़ी दिखे, इसे स्प्रे कर दें। spiders तुरंत गायब हो जाएगी।

दीवारों की करें मरम्‍मत
आपने देखा होगा टूटी-फूटी और दरारों वाली दीवार पर spiders अपना घर बना लेती हैं। इसलिए अगर आपके घर में ऐसी कोई दीवार है, तो उसकी मरम्मत कराते रहना चाहिए।

नींबू के छिलके से भगाएं मकड़ी
नींबू के छिलके का प्रयोग spiders भगाने के लिए किया जा सकता है। जहां spiders ज्‍यादा पाई जाती हैं, वहां एक कटोरी में नींबू का छिलका रखने से मकड़ी यहां कभी नहीं आएंगी। नींबू के छिलके के साथ लौंग, संतरा, प्‍याज, दालचीनी, लैवेंडर, पुदीना भी मकड़ी भगाने का शानदार तरीका है। आप चाहें, तो इन चीजों को पानी में मिलाकर एक स्‍प्रे की तरह भी यूज कर सकते हें।

परफ्यूम छिड़कें
चीटियों को भगाने के लिए परफ्यूम का नुस्खा बहुत पॉपुलर है। लेकिन मकड़ी से छुटकारा पाने के लिए भी यह नुस्खा उतना ही असरदार है। चीटियों की तरह ही मकड़ी को भी परफ्यूम की महक पसंद नहीं है, वह इसकी महक से तुरंत भाग जाती है।

तंबाकू फैलाएं
परफ्यूम की तरह spiders को तंबाकू की महक पसंद नहीं है। ऐसे में तंबाकू के पत्‍तों को उन जगहों पर फैलाएं, जहां मकडी सबसे ज्‍यादा देखी जाती हैं। दूसरे विकल्‍प के तौर पर आप तंबाकू को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल से घर के चारों ओर स्‍प्रे कर दें। मकड़ी दूर भाग जाएगी।

पिपरमेंट ऑयल का उपयोग करें
पिपरमेंट ऑयल मकडियों से निजात पाने का बेहतरीन उपचार है। spiders इससे सख्‍त नफरत करती हैं। इन्‍हें दूर भगाने के लिए पानी के साथ पिपरमेंट ऑयल मिलाएं और एक स्प्रे बोतल में भर लें। उन जगहों पर स्प्रे करें, जहां spiders ज्यादा दिखाई देती हैं।