Filmipop

बिना दीवार के ऐसे दें कमरे को सेपरेट लुक, अपनाएं पार्टिशन के ये बेहतरीन आइडियाज

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 11 Jan 2023, 1:53 pm
बिना दीवार के ऐसे दें कमरे को सेपरेट लुक, अपनाएं पार्टिशन के ये बेहतरीन आइडियाज<br>
बिना दीवार के ऐसे दें कमरे को सेपरेट लुक, अपनाएं पार्टिशन के ये बेहतरीन आइडियाज
आजकल ज्‍यादातर घरों का लिविंग रूम या तो बहुत बड़ा होता है या छोटा। बहुत बड़े कमरों में स्‍पेस ज्यादा होने के कारण ये खाली दिखते हैं और घर में अगर जगह कम है, तो हर चीज के लिए अलग स्‍पेस बनाना भी जरूरी है। ऐसे में कमरों को Partition की मदद से दो हिस्‍सों में बांटा जा सकता है। ताकि आप इस जगह का अच्‍छे से उपयोग कर सकें। एक कमरे को सेपरेट करने का मतलब यह नहीं कि आपको कोई दीवार खड़ी करनी है या स्‍थायी बदलाव करना है।
कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से आप कमरों को डिवाइड कर सकते हैं। खासतौर से किराए के घरों, फ्लैट या अपार्टमेंट में कम स्पेस के चलते रूम डिवाइडर की जरूरत पड़ती है। बिना दीवार बनाए, एक कमरे को अलग करने के कई तरीके हैं। सबसे अच्‍छी बात है कि ये विकल्‍प आपके कमरे को न केवल अच्‍छा लुक देंगे बल्कि हर जगह का यूज भी अच्‍छे से हो जाएगा।
पर्दे लगाएं
बिना दीवार वाले कमरे को सेपरेट करने के लिए पर्दे एक क्विक सॉल्‍यूशन है। खासतौर से जो लोग किराए के घर में रहते हैं, उनके लिए यह अच्‍छा विकल्‍प है। आप चाहें, तो लिविंग रूम और डाइनिंग एरिया को अलग करने के लिए भी पार्टिशन के तौर पर पर्दे लगा सकते हैं। इसके अलावा टॉयलेट से बाथरूम एरिया को अलग करने के लिए प्‍लास्टिक के पर्दों का उपयोग किया जा सकता है।

बुकशेल्फ या कैबिनेट
शोकेस, कैबिनेट, वार्डरोब और बुक शेल्‍फ जैसे फर्नीचर स्‍टोरेज यूनिट के साथ पार्टिशन का भी काम करते हैं। आप इसमें कटलरी, शोपीस या आर्ट पीस भी रख सकते हैं। वैसे इस ट्रिक का इस्‍तेमाल लोग सालों से अपने लिविंग रूम को घरों के दूसरे हिस्‍से से अलग करने के लिए कर रहे हैं।अगर आपके पास ऐसा कोई फर्नीचर नहीं है, तो आप एक छेाटी कैबिनेट का भी यूज partition बनाने के लिए कर सकते हैं। कुछ ना हो तो, तो घर में एल शेप वाला सोफा तो जरूर होगा। यह दो कमरों के बीच एक पार्टिशन डेवलप कर सकते हैं।

बीड वाले पर्दे
अगर आप किसी जगह को अलग करने के लिए एक सॉल्‍यूशन चाह रहे हैं, तो बीड वाले पर्दे भी अच्‍छा विकल्‍प हे। कपड़ों के पर्दों के विपरीत ये बहुत ज्यादा चलते हैं और इन्‍हें ज्‍यादा रखरखाव की भी जरूरत नहीं पड़ती। बीड कैसे भी हो सकते हैं प्लास्टिक या ग्‍लास के। आप जब चाहें, इन्‍हें फिक्स कर सकते हैं और जब चाहें इन्‍हें निकाल सकते हैं।

वॉल टू वॉल एक्‍वेरियम
अगर आप अपने घर में partition के रूप में लग्जरी टच चाहते हैं, तो एक कमरे से दूसरे कमरे में अच्‍छी दृश्य के साथ फिश टैंक या एक्वेरियम डेकोरेटिव टच देंगे। आजकल वॉल साइज के भी फिश टैंक मार्केट में उपलब्‍ध हैं। ये आपके लिविंग रूम को तो यूनिक लुक देंगे ही साथ ही दूसरी जगह का उपयोग भी ठीक से कर सकेंगे।

वॉल प्‍लांट बनाएं
वॉल प्‍लांट एक जगह को अलग करने और प्राइवेसी बनाने के लिए एक सही चीज है। आपको इसके लिए ज्‍यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। अगर आपके घर में कोई लकड़ी की पुरानी शेल्‍फ रखी हो, तो आप इसमें पौधों को सजा सकते हैं। ऐसा करके आप भी अपने रूम में ताजगी का अहसास करेंगे।

डेकोरेटिव पैनल्‍स का यूज करें

पार्टिशन के लिए आपको कमरे में दीवार खड़ी करने की जरूरत नहीं है। आप बिना दीवारों के भी डेकोरेटिव पैनल का इस्‍तेमाल कर आकर्षक Partition बना सकते हैं। अच्‍छी बात ये है कि ये पैनल बहुत हल्‍के होते हैं और आसानी से उपलब्‍ध भी हो जाते हैं। लिविंग रूम के लिए जाली पैटर्न वाले पार्टिशन बहुत अच्‍छे लगते हैं। आजकल पार्टिशन ऑनलाइन भी उपलब्‍ध हैं। जगह के साइज के हिसाब से आप इन्‍हें ऑर्डर कर सकते हैं।