Filmipop

घर में इन जगहों पर रखें बुद्ध की मूर्ति, स्वस्थ और खुशहाल बना रहेगा माहौल

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 10 Jan 2023, 2:55 pm
घर में इन जगहों पर रखें बुद्ध की मूर्ति, स्वस्थ और खुशहाल बना रहेगा माहौल
घर में इन जगहों पर रखें बुद्ध की मूर्ति, स्वस्थ और खुशहाल बना रहेगा माहौल
हर कोई चाहता है कि घर में शांति का माहौल बना रहे। इसके लिए कुछ लोग जहां वास्‍तु शास्‍त्र का इस्तेमाल करते हैं, वहीं कुछ वास्‍तु से जुड़ी प्रतिमाओं को घर में रखना पसंद करते हैं। घर के वास्‍तु में buddha statue को बहुत महत्व दिया जाता हे। इस तरह की मूर्तियां देखने में काफी सुंदर लगती हैं। आज की दुनिया में जहां ध्‍यान और समग्र जीवन पर जोर दिया जाता है, buddha statue शांति का अनुभव कराती है। इसलिए लोग घर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा या पेंटिंग जरूर लगाते हैं। लेकिन इसे कहां और कैसे लगाना है, इस बात पर ध्‍यान नहीं दिया जाता। जबकि ये बहुत जरूरी है। वास्‍तु के अनुसार घर में buddha statue स्थापित करके न केवल सकारात्मक ऊर्जा बल्कि घर में खुशहाली भी आती है। तो चलिए जानते हैं घर में कहां कहां सजा सकते हैं बुद्ध की मूर्ति।
एंट्रेंस के पास
वास्‍तु के अनुसार, buddha statue नकारात्मक ऊर्जा को आपके घर से दूर रखती है। इसलिए आप अपने प्रवेश द्वार के पास इसे रख सकते हैं। लेकिन ध्‍यान रखें, इसे सीधे कभी फर्श पर नहीं रखना चाहिए, बल्कि हमेशा किसी आसन या काउंटर टॉप पर ही रखें। अगर आप अपने घर के लिए किसी बुद्ध स्टैच्यू की तलाश कर रहे हैं, तो ऐसी प्रतिमा लें, जिसमें उनका दाहिना हाथ आशीर्वाद देते हुए हो।
लिविंग रूम में रखें
buddha statue लिविंग रूम में साइड टेबल या डिस्प्ले केस पर रख सकते हैं। लिविंग रूम के लिए लेटे हुए बुद्ध की मूर्ति ही खरीदना अच्‍छा होता है। यह आपके घर में शांति और सद्भाव लाती है। आप चाहें, तो पौधों, कंकड़ और एक छोटे से फाउंटेन के पास एक कॉर्नर में भी इसे सजा सकते हैं।

गार्डन में सजाएं
ऐसा नहीं है कि buddha statue केवल घर के अंदर रखने के लिए ही होती है। आप घर के बाहर गार्डन में भी इसे रख सकते हैं। पर ध्‍यान रखें कि पौधों के बीच ग्रेनाइट और पत्‍थर से बनी बद्ध की प्रतिमा को ही बगीचे में कोने में रखें। वास्‍तु के मुताबिक बुद्ध की मूर्ति को बहते हुए पानी या ठहरे हुए पानी के पास रखना शुभ होता है। घर के वास्‍तु के लिए बुद्ध की मूर्ति को किसी स्‍टैंड या आसन पर ही रखना चाहिए। देख लें कि मूर्ति का मुख घर की तरफ या पूर्व की ओर हो।

पूजा के कमरे में स्‍थापित करें

अगर आप पूजा के कमरे में buddha statue रखना चाहते हैं, तो ऐसी मूर्ति खरीदें जो ध्‍यान मुद्रा में हो। बैठे हुई बुद्ध की मूर्ति अपनी आई लेवल से ऊपर रखें, ताकि जब आप जमीन पर बैठें, तो आपको मूर्ति ऊपर दिखाई दें।

स्‍टडी रूम में सजा सकते हैं पेंटिंग
कहा जाता है कि जब आप शांत मन से पढ़ाई करते हैं, तो परिणाम अच्‍छे मिलते हैं। अपनी स्टडी टेबल के पास में buddha statue रखें। यह भी कहा जाता है कि घर के वास्‍तु के लिए इनकी प्रतिमा को अपनी वर्क डेस्क पर रखें। अगर मूर्ति नहीं ला सकते, तो कम से कम उनकी पेंटिंग तो रूम में जरूर लगा लेनी चाहिए।

टैरेस गार्डन में रखें
टैरेस गार्डन भी बुद्ध की मूर्ति रखने के लिए परफेक्ट प्लेस है। यहां पर रखी भगवान बुद्ध की प्रतिमा आपको तरोताजा महसूस कराती है। वास्‍तु के अनुसार बगीचे में बुद्ध की मूर्ति योग और ध्‍यान करने के लिए आपको प्रेरित करती है।

फैमिली रूम में सजा सकते हैं बुद्ध प्रतिमा
हर घर में एक ऐसा कमरा जरूर होता है, जहां पूरा परिवार साथ बैठता है। यह कमरा एकजुटता को दर्शाता है। घर के वास्‍तु के लिए यह जगह बुद्ध की मूर्ति लगाने के लिए अच्‍छी है। इससे पारिवारिक रिश्‍तों में सकारात्मकता आती है और आपके घर में स्‍वस्‍थ और खुशहाल माहौल बना रहता है।