Filmipop

दुल्हन के लिए खरीदते हैं शादी के गहने, तो अपनाएं ये टिप्‍स

Authored by पुनीत सैनी | Hindi Filmipop | Updated: 2 Dec 2022, 3:01 pm
दुल्हन के लिए खरीदते हैं शादी के गहने, तो अपनाएं ये टिप्‍स
दुल्हन के लिए खरीदते हैं शादी के गहने, तो अपनाएं ये टिप्‍स
शॉपिंग करना लगभग सभी को पसंद होता है। खासतौर से महिलाओं के लिए इससे अच्‍छा मूड बूस्‍टर कोई नहीं है। वैसे तो महिलाएं हर तरह की शॉपिंग करने में खूब माहिर होती हैं, लेकिन अगर बात शादी-ब्‍याह की शॉपिंग करने की हो, तो थोड़ा सावधान रहना पड़ता है। खासतौर से दुल्‍हन के लिए Wedding Jewellery खरीदनी हो, तो यह काम बहुत आसान नहीं है। यह शादी के सबसे बड़े खर्चों में से एक है।
बता दें कि Wedding Jewellery न केवल ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए खरीदे जाते हैं, बल्कि यह एक भारतीय परंपरा का हिस्‍सा भी हैं। भारतीय परंपरा में गहनों को संपत्ति की तरह मानते हैं। इसलिए इनकी खरीदारी करते वक्‍त हमेशा सावधान रहना चाहिए।
क्‍योंकि एक Wedding Jewellery ब्राइडल लुक को बना और बिगाड़ भी सकती है। शादी के गहनों की खरीददारी में सबसे महत्‍वपूर्ण चीज है बजट। इसके बाद कंफर्ट, डिजायन और क्‍वालिटी पर ध्‍यान देने की बात आती है। यहां हमने गहने खरीदने से पहले ध्‍यान रखने वाली कुछ तरकीबें बताई हैं। इन्‍हें अपनाने से Wedding Jewellery की शॉपिंग करना बहुत आसान हो जाएगा।

रिसर्च करें -

wedding jewellery खरीदने से पहले तय कर लें कि आप कैसी ज्‍वेलरी चाहते हैं। अगर आप अच्‍छा इंवेस्‍ट कर सकते हैं, तो पोलकी , कुंदन और हीरे की ज्‍वेलरी खरीदने पर विचार किया जा सकता है। ये ज्‍वेलरी कैसी होती है, कीमत क्‍या है इन सबके बारे में रिसर्च करेंगे, तो इन्‍हें खरीदना काफी आसान हो जाएगा।

बजट तय करें-

इसके बाद अपना बजट तय करें। इस बजट के हिसाब से ज्‍वेलरी स्‍टोर्स के बारे में अच्‍छी जानकारी लें। इससे आपको सर्टिफाइड गोल्‍ड और डायमंड ज्‍वेलर के बारे में जानकररी मिल जाएगी । बता दें कि गहनों के मामले में गुणवत्‍ता और दीघायु बहतु मायने रखती है।

आउटफिट से पहले गहने खरीदें-

ये 99 प्रतिशत लोगों द्वारा की जाने वाली सबसे बड़ी गलती है। लोग पहले ब्राइडल आउटफिट खरीदते हैं और फिर इसके मैचिंग की ज्‍वेलरी। लेकिन आउटफिट से पहले ज्‍वेलरी खरीदना अच्‍छा तरीका है। ब्राइड को इसका सिलेक्‍ शन करते समय समझदारी दिखानी चाहिए। क्‍योंकि ज्‍वेलरी को बाद में कई तरह के आउटफिट के साथ पेयर किया जा सकता है।

आउटफिट की डिटेलिंग पर ध्‍यान दें-

wedding bridal jewellery खरीदने से पहले ब्राइडल आउटफिट की डिटेलिंग जैसे थ्रेड वर्क, बीड वर्क, एम्‍ब्रॉयडरी , जरी, कलर, शेड और पैटर्न ध्‍यान दें। ध्‍यान रखें कि हर नेकलाइन ब्‍लाइज के साथ हर सेट अच्‍छा नहीं लगता। उसी तरह सिल्‍वर वर्क का पिंग लहंगा कभी गोल्‍ड ज्‍वेलरी पर अच्‍छा नहीं लगेगा। इन सब बातों पर गौर करके ही नेकलेस खरीदें।

ज्‍वलेरी का साइज नहीं वजन देखें-

ये भी एक ऐसी गलती है, जो लगभग हर दुल्‍हन करती है। उनके अनुसार, ज्‍वेलरी का साइज जितना बड़ा होगा, ये उतनी ही सुंदर दिखेगी। जबकि wedding jewellery को उसके साइज नहीं बल्कि वजन के हिसाब से खरीदना चाहिए। क्‍याेंकि इनकी कीमत गहनों के आकार से नहीं वजन के साथ तय की जाती है। आपका बजट न बिगड़े, इसलिए यह ज्‍वेलरी खरीदने का बेस्‍ट तरीका है।

बजट पर टिके रहें-

ज्वेलरी स्‍टोर में कदम रखते ही कई बार बहुत सी ज्वेलरी आपको अट्रैक्ट करती होंगी । लेकिन आपके ऊपर शादी की कई जिम्मेदारियां हैं। इसलिए आप इन्हें देखकर बहक नहीं और न ही गहनों पर ही सारा पैसा इंवेस्‍ट कर दें। थोड़ी प्रैक्टिकल बनें और अपने बजट पर टिकी रहें।

भरोसेमंद ज्‍वेलर से ही खरीदें ज्वेलरी-


आखिरी और महत्‍वपूर्ण चीज कि शादी के गहने हमेशा एक भरोसेमंद ज्‍वेलर से ही खरीदें। अगर आप किसी अन्‍य ज्‍वेलर से गहने खरीद भी रहे हैं, तो देख लें कि इन पर हॉलमार्क है या नहीं।